ETV Bharat / state

Rich MLA Of Chhattisgarh: चुनाव से पहले जानिए छत्तीसगढ़ के माननीयों का बही खाता, कितने विधायक हैं मालदार, तो कितने पर है देनदारियां ? - अमितेश शुक्ल

Rich MLA Of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में नेताओं की संपत्ति कितनी है. कितने नेता हैं जो अमीर हैं. इस बात का खुलासा एक बार फिर हुआ है. इस बार एडीआर की रिपोर्ट में अमीर विधायक, सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले विधायक और सबसे ज्यादा देनदारियों वाले विधायकों का खुलासा हुआ. इसके साथ ही ईटीवी भारत आप तक सबसे कम संपत्ति वाले नेताओं और विधायकों के बारे में जानकारी पहुंचा रहा है.

Rich MLA Of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के माननीयों का बही खाता
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 20, 2023, 7:33 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 8:02 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले जनता अपने नेताओं के बारे में हर जानकारी हासिल करना चाहती है. ईटीवी भारत छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर विश्लेषण कर रहा है. जिसमें चुनाव और नेताओं से जुड़े पहलू की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है. इस क्रम में हम आज आपको यह बताने जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के नेताओं की संपत्ति कितनी रही. साल 2018 के चुनाव में छत्तीसगढ़ के जो विधायक चुने गए उनमें सबसे अमीर विधायक कौन था. सबसे कम संपत्ति वाला विधायक कौन था. इसके अलावा नेताओं की शिक्षा और देनदारियों पर भी ईटीवी भारत आप तक जानकारी पहुंचा रहा है.

छत्तीसगढ़ में कितने विधायक करोड़पति: छत्तीसगढ़ में 88 सिटिंग विधायकों में कुल 65 विधायक करोड़पति हैं. इसमें कांग्रेस के 71 विधायकों में 13 विधायक करोड़पति हैं. जबकि बीजेपी के 14 में 13 विधायक करोड़पति हैं. तो बीएसपी के दो विधायकों में से एक करोड़पति हैं. तो वहीं जोगी कांग्रेस का एक विधायक करोड़पति है. छत्तीसगढ़ में कुल 65 सिटिंग विधायक करोड़पति हैं. औसतन इन 65 विधायकों के पास करीब 10 करोड़ की संपत्ति हैं. सबसे अमीर विधायकों में टीएस सिंहदेव हैं. जिनकी संपत्ति 500 करोड़ से ज्यादा है. जबकि दूसरे नंबर पर राजिम से मौजूदा विधायक अमितेश शुक्ल हैं. इनकी संपत्ति 74 करोड़ से ज्यादा है. तीसरे नंबर पर बीजेपी के विधायक सौरव सिंह हैं. इनकी संपत्ति 27 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

Rich MLA Of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के धनवान नेताजी

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा कर देने वाले विधायकों की लिस्ट (Facts About Chhattisgarh Leaders): छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले विधायकों में अमितेश शुक्ला का नाम सबसे पहले आता है. साल 2017-18 के इनके नामांकन फॉर्म के वक्त जो इन्होंने घोषणा की थी. उसके मुताबिक अमितेश शुक्ला की संपत्ति 73 लाख रुपये थी. जबकि बीजेपी के कुरुद से विधायक अजय चंद्राकर की संपत्ति साल 2017-18 के आयकर घोषणा के मुताबिक 72 लाख रुपये थी. रमन सिंह की संपत्ति 59 लाख रुपये ती.

Facts About Chhattisgarh Leaders
सबसे ज्यादा आयकर देने वाले नेता

किन नेताओं पर है कितनी देनदारियां: अगर छत्तीसगढ़ के नेताओं की देनदारियों की बात करें तो साल 2017 -18 के अनुसार सत्यनारायण शर्मा पर दो करोड़ 83 लाख रुपये की देनदारियां हैं. जबकि विधायक अजय चंद्राकर पर दो करोड़ 3 लाख की देनदारियां हैं. तो वहीं विधायक अमरीजत भगत पर 1 करोड़ 53 लाख की देनदारियां हैं.

छत्तीसगढ़ के कम आय वाले नेताजी: अब बात छत्तीसगढ़ के सबसे कम आय वाले नेताओं की. इसमें चंद्रपुर से विधायक रामकुमार यादव का नाम सबसे पहले आता है. इनकी कुल आय 30 हजार 464 रुपये साल 2018 में थी. तो वहीं सोनहत के विधायक गुलाब कमरो की आय 5 लाख 12 हजार 759 रुपये थी. साल 2018 में कसडोल से विधायक चुनीं गई शंकुतला साहू की आय 5,75,193 रुपये थी.

MLA With Low Assets In Chhattisgarh
कम संपत्ति वाले नेताजी
Chhattisgarh Election Battle: छत्तीसगढ़ चुनाव का महासंग्राम, ईटीवी भारत पर मेगा कवरेज, 90 सीटों पर 120 से ज्यादा पत्रकार तैनात
Bhupesh Baghel Targets Bjp In Bastar: जब कांग्रेसी और बस्तरवासी साथ हो, भाजपा की ताकत नहीं कि बस्तर से एक मुट्ठी मिट्टी ले जाए: भूपेश बघेल
Tainted Leaders In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ चुनाव में एडीआर की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, 37 फीसदी विधायक दागी, जानिए दलों के अनुसार आंकड़ा !

विधायकों की शिक्षा का विवरण: 27 विधायकों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच घोषित की है. जो पूरे विधायकों का 31 फीसदी है. जबकि 59 विधायकों ने स्नातक या उससे ऊपर की शैक्षणिक योग्यता घोषित की है. जो 67 फीसदी है. 2 विधायकों ने खुद को सिर्फ साक्षर घोषित किया है

विधायकों के उम्र के बारे में जानिए: छत्तीसगढ़ के कुल 37 सिटिंग विधायक 25 से 50 साल के बीच हैं. जो मौजूदा विधायकों की संख्या का 42 फीसदी है. इसी तरह 51 विधायकों का आयु 51 साल से 80 साल के बीच है. जो कुल विधायकों का 58 फीसदी है. पूरे 88 विधायकों की संख्या में कुल 16 विधायक महिला हैं. जो कुल संख्या का 18 फीसदी है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले जनता अपने नेताओं के बारे में हर जानकारी हासिल करना चाहती है. ईटीवी भारत छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर विश्लेषण कर रहा है. जिसमें चुनाव और नेताओं से जुड़े पहलू की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है. इस क्रम में हम आज आपको यह बताने जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के नेताओं की संपत्ति कितनी रही. साल 2018 के चुनाव में छत्तीसगढ़ के जो विधायक चुने गए उनमें सबसे अमीर विधायक कौन था. सबसे कम संपत्ति वाला विधायक कौन था. इसके अलावा नेताओं की शिक्षा और देनदारियों पर भी ईटीवी भारत आप तक जानकारी पहुंचा रहा है.

छत्तीसगढ़ में कितने विधायक करोड़पति: छत्तीसगढ़ में 88 सिटिंग विधायकों में कुल 65 विधायक करोड़पति हैं. इसमें कांग्रेस के 71 विधायकों में 13 विधायक करोड़पति हैं. जबकि बीजेपी के 14 में 13 विधायक करोड़पति हैं. तो बीएसपी के दो विधायकों में से एक करोड़पति हैं. तो वहीं जोगी कांग्रेस का एक विधायक करोड़पति है. छत्तीसगढ़ में कुल 65 सिटिंग विधायक करोड़पति हैं. औसतन इन 65 विधायकों के पास करीब 10 करोड़ की संपत्ति हैं. सबसे अमीर विधायकों में टीएस सिंहदेव हैं. जिनकी संपत्ति 500 करोड़ से ज्यादा है. जबकि दूसरे नंबर पर राजिम से मौजूदा विधायक अमितेश शुक्ल हैं. इनकी संपत्ति 74 करोड़ से ज्यादा है. तीसरे नंबर पर बीजेपी के विधायक सौरव सिंह हैं. इनकी संपत्ति 27 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

Rich MLA Of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के धनवान नेताजी

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा कर देने वाले विधायकों की लिस्ट (Facts About Chhattisgarh Leaders): छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले विधायकों में अमितेश शुक्ला का नाम सबसे पहले आता है. साल 2017-18 के इनके नामांकन फॉर्म के वक्त जो इन्होंने घोषणा की थी. उसके मुताबिक अमितेश शुक्ला की संपत्ति 73 लाख रुपये थी. जबकि बीजेपी के कुरुद से विधायक अजय चंद्राकर की संपत्ति साल 2017-18 के आयकर घोषणा के मुताबिक 72 लाख रुपये थी. रमन सिंह की संपत्ति 59 लाख रुपये ती.

Facts About Chhattisgarh Leaders
सबसे ज्यादा आयकर देने वाले नेता

किन नेताओं पर है कितनी देनदारियां: अगर छत्तीसगढ़ के नेताओं की देनदारियों की बात करें तो साल 2017 -18 के अनुसार सत्यनारायण शर्मा पर दो करोड़ 83 लाख रुपये की देनदारियां हैं. जबकि विधायक अजय चंद्राकर पर दो करोड़ 3 लाख की देनदारियां हैं. तो वहीं विधायक अमरीजत भगत पर 1 करोड़ 53 लाख की देनदारियां हैं.

छत्तीसगढ़ के कम आय वाले नेताजी: अब बात छत्तीसगढ़ के सबसे कम आय वाले नेताओं की. इसमें चंद्रपुर से विधायक रामकुमार यादव का नाम सबसे पहले आता है. इनकी कुल आय 30 हजार 464 रुपये साल 2018 में थी. तो वहीं सोनहत के विधायक गुलाब कमरो की आय 5 लाख 12 हजार 759 रुपये थी. साल 2018 में कसडोल से विधायक चुनीं गई शंकुतला साहू की आय 5,75,193 रुपये थी.

MLA With Low Assets In Chhattisgarh
कम संपत्ति वाले नेताजी
Chhattisgarh Election Battle: छत्तीसगढ़ चुनाव का महासंग्राम, ईटीवी भारत पर मेगा कवरेज, 90 सीटों पर 120 से ज्यादा पत्रकार तैनात
Bhupesh Baghel Targets Bjp In Bastar: जब कांग्रेसी और बस्तरवासी साथ हो, भाजपा की ताकत नहीं कि बस्तर से एक मुट्ठी मिट्टी ले जाए: भूपेश बघेल
Tainted Leaders In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ चुनाव में एडीआर की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, 37 फीसदी विधायक दागी, जानिए दलों के अनुसार आंकड़ा !

विधायकों की शिक्षा का विवरण: 27 विधायकों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच घोषित की है. जो पूरे विधायकों का 31 फीसदी है. जबकि 59 विधायकों ने स्नातक या उससे ऊपर की शैक्षणिक योग्यता घोषित की है. जो 67 फीसदी है. 2 विधायकों ने खुद को सिर्फ साक्षर घोषित किया है

विधायकों के उम्र के बारे में जानिए: छत्तीसगढ़ के कुल 37 सिटिंग विधायक 25 से 50 साल के बीच हैं. जो मौजूदा विधायकों की संख्या का 42 फीसदी है. इसी तरह 51 विधायकों का आयु 51 साल से 80 साल के बीच है. जो कुल विधायकों का 58 फीसदी है. पूरे 88 विधायकों की संख्या में कुल 16 विधायक महिला हैं. जो कुल संख्या का 18 फीसदी है.

Last Updated : Oct 20, 2023, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.