रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले जनता अपने नेताओं के बारे में हर जानकारी हासिल करना चाहती है. ईटीवी भारत छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर विश्लेषण कर रहा है. जिसमें चुनाव और नेताओं से जुड़े पहलू की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है. इस क्रम में हम आज आपको यह बताने जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के नेताओं की संपत्ति कितनी रही. साल 2018 के चुनाव में छत्तीसगढ़ के जो विधायक चुने गए उनमें सबसे अमीर विधायक कौन था. सबसे कम संपत्ति वाला विधायक कौन था. इसके अलावा नेताओं की शिक्षा और देनदारियों पर भी ईटीवी भारत आप तक जानकारी पहुंचा रहा है.
छत्तीसगढ़ में कितने विधायक करोड़पति: छत्तीसगढ़ में 88 सिटिंग विधायकों में कुल 65 विधायक करोड़पति हैं. इसमें कांग्रेस के 71 विधायकों में 13 विधायक करोड़पति हैं. जबकि बीजेपी के 14 में 13 विधायक करोड़पति हैं. तो बीएसपी के दो विधायकों में से एक करोड़पति हैं. तो वहीं जोगी कांग्रेस का एक विधायक करोड़पति है. छत्तीसगढ़ में कुल 65 सिटिंग विधायक करोड़पति हैं. औसतन इन 65 विधायकों के पास करीब 10 करोड़ की संपत्ति हैं. सबसे अमीर विधायकों में टीएस सिंहदेव हैं. जिनकी संपत्ति 500 करोड़ से ज्यादा है. जबकि दूसरे नंबर पर राजिम से मौजूदा विधायक अमितेश शुक्ल हैं. इनकी संपत्ति 74 करोड़ से ज्यादा है. तीसरे नंबर पर बीजेपी के विधायक सौरव सिंह हैं. इनकी संपत्ति 27 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा कर देने वाले विधायकों की लिस्ट (Facts About Chhattisgarh Leaders): छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले विधायकों में अमितेश शुक्ला का नाम सबसे पहले आता है. साल 2017-18 के इनके नामांकन फॉर्म के वक्त जो इन्होंने घोषणा की थी. उसके मुताबिक अमितेश शुक्ला की संपत्ति 73 लाख रुपये थी. जबकि बीजेपी के कुरुद से विधायक अजय चंद्राकर की संपत्ति साल 2017-18 के आयकर घोषणा के मुताबिक 72 लाख रुपये थी. रमन सिंह की संपत्ति 59 लाख रुपये ती.
किन नेताओं पर है कितनी देनदारियां: अगर छत्तीसगढ़ के नेताओं की देनदारियों की बात करें तो साल 2017 -18 के अनुसार सत्यनारायण शर्मा पर दो करोड़ 83 लाख रुपये की देनदारियां हैं. जबकि विधायक अजय चंद्राकर पर दो करोड़ 3 लाख की देनदारियां हैं. तो वहीं विधायक अमरीजत भगत पर 1 करोड़ 53 लाख की देनदारियां हैं.
छत्तीसगढ़ के कम आय वाले नेताजी: अब बात छत्तीसगढ़ के सबसे कम आय वाले नेताओं की. इसमें चंद्रपुर से विधायक रामकुमार यादव का नाम सबसे पहले आता है. इनकी कुल आय 30 हजार 464 रुपये साल 2018 में थी. तो वहीं सोनहत के विधायक गुलाब कमरो की आय 5 लाख 12 हजार 759 रुपये थी. साल 2018 में कसडोल से विधायक चुनीं गई शंकुतला साहू की आय 5,75,193 रुपये थी.
विधायकों की शिक्षा का विवरण: 27 विधायकों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच घोषित की है. जो पूरे विधायकों का 31 फीसदी है. जबकि 59 विधायकों ने स्नातक या उससे ऊपर की शैक्षणिक योग्यता घोषित की है. जो 67 फीसदी है. 2 विधायकों ने खुद को सिर्फ साक्षर घोषित किया है
विधायकों के उम्र के बारे में जानिए: छत्तीसगढ़ के कुल 37 सिटिंग विधायक 25 से 50 साल के बीच हैं. जो मौजूदा विधायकों की संख्या का 42 फीसदी है. इसी तरह 51 विधायकों का आयु 51 साल से 80 साल के बीच है. जो कुल विधायकों का 58 फीसदी है. पूरे 88 विधायकों की संख्या में कुल 16 विधायक महिला हैं. जो कुल संख्या का 18 फीसदी है.