रायपुर: तीन दिवसीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद रखी हाथ से हाथ जोड़ो महासभा में कुछ अलग नजारा देखने को मिला. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्री मंडल के सभी सदस्य मंच पर जहां पहली पंक्ति में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी के आसपास नजर आये तो स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहली पंक्ति में ही एक कोने में बैठे रहे. इस दृश्य के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में गुटबाजी: हाथ से हाथ जोड़ो सभा के दौरान मंच में पहली पक्ति में राष्ट्रीय नेताओं के साथ छत्तीसगढ़ के भी कुछ नेताओं को भी जगह दी गई. जिसमें मंत्रिमंडल के कई सदस्य शामिल थे. जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पी चिदंबरम सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. सभी नेता मंच पर पहली पंक्ति में बैठे रहे.
पहली पंक्ति के कोने में बैठे टीएस सिंहदेव: मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव प्रियंका गांधी के बाई ओर सबसे करीब 2-3 राष्ट्रीय नेताओं के बाद, मोहम्मद अकबर, अमरजीत भगत कवासी लखमा और शिव कुमार डहरिया बैठे दिखे. उसके बाद दूसरे मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम रविन्द्र चौबे, उमेश पटेल सहित दूसरे नेता पहली पंक्ति में बैठे रहे. प्रथम पंक्ति के अंतिम में या यूं कहें कि कोने में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को जगह मिली.
मिलकर चलने की दी नसीहत: हालांकि इस सभा के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी ने भी पार्टी की गुटबाजी पर खुलकर बोला. उन्होंने कहा- " देश को मजबूत बनाने के लिए मिलकर चलना होगा. तभी सफलता मिल पाएगी."