रायपुर/नई दिल्ली : समय के साथ हर कंपनी अपने उत्पादों और ब्रांड में बदलाव करती रहती है. लेकिन पूरे विश्व में हर-एक को एक-दूसरे से जोड़े रखने वाले और सबसे ज्यादा चलन में रहनेवाले फेसबुक (Facebook) के ब्रांड नाम में बदलाव की सूचना आ रही है. दरअसल कंपनी को एक नए नाम के साथ रीब्रांड करने की योजना फेसबुक बना रहा है. द वर्ज ने मामले की प्रत्यक्ष जानकारी रखने वाले एक सूत्र का हवाला देते हुए बताया है कि फेसबुक अगले हफ्ते अपनी कंपनी का नाम बदलने की योजना पर काम कर रहा है.
कंपनी के वार्षिक कनेक्ट सम्मेलन में हो सकती है घोषणा
नाम बदलने के बारे में सीईओ मार्क जुकरबर्ग 28 अक्टूबर को कंपनी के वार्षिक कनेक्ट सम्मेलन (Annual Connect Conference) में बात करने की योजना भी बना रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी ये फैसला इसलिए लेना चाहती है, ताकि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अब कुछ और अधिक के लिए जानी और पहचानी जाए. वहीं दूसरी ओर फेसबुक के एक प्रवक्ता ने यह कहते हुए किसी भी प्रकार की टिप्पणी देने से इनकार कर दिया कि कंपनी "अफवाहों या अटकलों पर टिप्पणी नहीं करती है."
फेसबुक के तहत मौजूदा समय में काम कर रही हैं कई कंपनियां
दरअसल Facebook की शुरुआत एक सोशल मीडिया कंपनी के तौर पर हुई थी, लेकिन मौजूदा वक्त में इसके तहत तमाम कंपनियां काम कर रही हैं. ऐसे में यह सोशल मीडिया कंपनी अपनी तमाम सहायक कंपनियों को एक ब्रांड नेम के तहत लाना चाहती है. इससे Facebook को अपने कारोबार को बेहतर तरीके से और आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.
Facebook ऐसा करने वाली पहली कंपनी नहीं
बता दें कि फेसबुक ऐसी पहली कंपनी नहीं है, जो अपना ब्रांड नेम बदलने जा रही है. इससे पहले साल 2016 में Google ने खुद की री-ब्रांडिंग करते हुए इसे Alphabet कर दिया था, जिसके तहत मौजूदा वक्त में सर्च इंजन प्लेटफॉर्म Google और उसकी सहायक कंपनियां काम कर रही हैं. इसके अलावा साल 2016 में Snapchat ने भी खुद की री-ब्रांडेड करते हुए इसे Snap Inc नाम दिया था. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Facebook CEO Mark Zuckerberg) ने पहले ही इस बारे में संकेत भी दिये थे.