रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने धान खरीदी में देरी पर तंज कसा है. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने पर कहा कि 'हम लोगों ने 15 नवंबर से धान खरीदने की मांग की थी, लेकिन इसमें बहुत देर हो चुकी है'.
केंद्र से प्रदेश के मुख्यमंत्री के आग्रह करने पर रमन ने कहा कि 'उनको पीएम से मिलना चाहिए, इसमें कोई बुरी बात नहीं है'. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी नीतिगत फैसला है उसका क्रियान्वयन केंद्र सरकार करेगी.
बता दें कि धान खरीदी 1 दिसबंर से शुरु होगी.