ETV Bharat / state

Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, कलेक्टर एसपी के साथ आज चुनाव आयोग की बैठक - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023

छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है. बैठक में हर जिले के कलेक्टर और एसपी से चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी. chhattisgarh assembly election 2023

election commission meeting
चुनाव आयोग की बैठक
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 9:37 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज चुनाव आयोग की बैठक है. केन्द्रीय निर्वाचन आयोग की 6 सदस्यों की टीम आज रायपुर के सर्किट हाउस में सभी जिले के कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक करेंगी. बैठक में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में पूछेगी. इसके अलावा चुनाव संबंधित कई बातों पर मंथन किया जाएगा.

चुनाव आयोग की पहली बैठक: चुनाव आयोग बैठक के दौरान कहां कितने ईवीएम और वीवीपैट की जरूरत है, इसकी जानकारी लेगी. इसके साथ ही चुनाव में कितने फोर्स लगाना पड़ेगा इसे भी तय किया जाएगा. छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग की ये पहली बैठक है. कल यानी शुक्रवार को भी चुनाव आयोग बैठक करेगी.

आयोग ने दिया निर्देश: हाल ही में केंद्रीय निर्वाचन आयोग के सीनियर प्रिंसिपल सेक्रेटरी नरेंद्र बुटोलिया ने राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन और मुख्य निर्वाचन आयुक्त रीना बाबा साहब कंगाले को पत्र लिखा था. पत्र में तीन सालों से अधिक समय से एक जगह पर जमे हुए अफसरों को हटानें का निर्देश दिया गया था. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रबंधन करने की बात कही गई थी.

Bhilai News: भिलाई में भाजपा की चुनावी बैठक, 22 जून को दुर्ग आएंगे अमित शाह
बीजेपी बस्तर के रास्ते चाह रही सत्ता वापसी, प्रभारी ओम माथुर लगातार कर रहे बैठक
ओम माथुर का चार दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, कहा- कांग्रेस अपनी कुंडली दिखाए

कलेक्टर और एसपी को दी गई हिदायत: सीईओ कंगाले ने 8-9 जून को होने वाली बैठक के लिए कलेक्टरों, जिला निर्वाचन अधिकारियों, एसपी को पत्र भेजकर कहा है कि "वे चुनाव की समीक्षा बैठक में पूरी तैयारी के साथ पहुंचे. साथ ही कलेक्टर और एसपी को हिदायत दी है कि खुद बैठक में शामिल हों, किसी प्रतिनिधि को न भेजें. सीएस, सचिवों से भी कहा गया है कि वे कलेक्टर और एसपी की मीटिंग में पहुंचे.

जानिए बैठक में किन विषयों पर होगी चर्चा: चुनाव आयोग की इस बैठक में सुरक्षा, संवेदनशील बूथ, सुरक्षा बलों की उपलब्धता पर चर्चा होगी. इसके अलावा मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जाएगा. बीएलओ से घर-घर सूची का सत्यापन किया जाएगा. कंट्रोल टेबल अपडेट करना होगा. मतदान केंद्रों को व्यवस्थित किया जाएगा. मतदाता सूची में इंगित गलतियों को ठीक किया जाएगा. वोटर लिस्ट में खराब फोटो के जगह अच्छी फोटो लगाया जाएगा. अनुभाग मतदान केंद्रों का पुनर्गठन किया जाएगा और सीमा की पुनर्संरचना होगा. एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त को किया जाएगा. इसके अलावा अन्य बातों पर मंथन होगा.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज चुनाव आयोग की बैठक है. केन्द्रीय निर्वाचन आयोग की 6 सदस्यों की टीम आज रायपुर के सर्किट हाउस में सभी जिले के कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक करेंगी. बैठक में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में पूछेगी. इसके अलावा चुनाव संबंधित कई बातों पर मंथन किया जाएगा.

चुनाव आयोग की पहली बैठक: चुनाव आयोग बैठक के दौरान कहां कितने ईवीएम और वीवीपैट की जरूरत है, इसकी जानकारी लेगी. इसके साथ ही चुनाव में कितने फोर्स लगाना पड़ेगा इसे भी तय किया जाएगा. छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग की ये पहली बैठक है. कल यानी शुक्रवार को भी चुनाव आयोग बैठक करेगी.

आयोग ने दिया निर्देश: हाल ही में केंद्रीय निर्वाचन आयोग के सीनियर प्रिंसिपल सेक्रेटरी नरेंद्र बुटोलिया ने राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन और मुख्य निर्वाचन आयुक्त रीना बाबा साहब कंगाले को पत्र लिखा था. पत्र में तीन सालों से अधिक समय से एक जगह पर जमे हुए अफसरों को हटानें का निर्देश दिया गया था. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रबंधन करने की बात कही गई थी.

Bhilai News: भिलाई में भाजपा की चुनावी बैठक, 22 जून को दुर्ग आएंगे अमित शाह
बीजेपी बस्तर के रास्ते चाह रही सत्ता वापसी, प्रभारी ओम माथुर लगातार कर रहे बैठक
ओम माथुर का चार दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, कहा- कांग्रेस अपनी कुंडली दिखाए

कलेक्टर और एसपी को दी गई हिदायत: सीईओ कंगाले ने 8-9 जून को होने वाली बैठक के लिए कलेक्टरों, जिला निर्वाचन अधिकारियों, एसपी को पत्र भेजकर कहा है कि "वे चुनाव की समीक्षा बैठक में पूरी तैयारी के साथ पहुंचे. साथ ही कलेक्टर और एसपी को हिदायत दी है कि खुद बैठक में शामिल हों, किसी प्रतिनिधि को न भेजें. सीएस, सचिवों से भी कहा गया है कि वे कलेक्टर और एसपी की मीटिंग में पहुंचे.

जानिए बैठक में किन विषयों पर होगी चर्चा: चुनाव आयोग की इस बैठक में सुरक्षा, संवेदनशील बूथ, सुरक्षा बलों की उपलब्धता पर चर्चा होगी. इसके अलावा मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जाएगा. बीएलओ से घर-घर सूची का सत्यापन किया जाएगा. कंट्रोल टेबल अपडेट करना होगा. मतदान केंद्रों को व्यवस्थित किया जाएगा. मतदाता सूची में इंगित गलतियों को ठीक किया जाएगा. वोटर लिस्ट में खराब फोटो के जगह अच्छी फोटो लगाया जाएगा. अनुभाग मतदान केंद्रों का पुनर्गठन किया जाएगा और सीमा की पुनर्संरचना होगा. एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त को किया जाएगा. इसके अलावा अन्य बातों पर मंथन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.