रायपुर: 9 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान किया था. इसके तहत छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव की घोषणा हुई. सात नवंबर और 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ में मतदान है. जबकि 3 दिसंबर 2023 को राज्य में चुनावी नतीजे आएंगे. 9 अक्टूबर से पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई. पहले चरण के लिए छत्तीसगढ़ में नामांकन का दौर भी शुरू हो गया है. इस सबके बीच लगातार छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग एक्शन में है. आचार संहिता के लागू होने से अब तक छत्तीसगढ़ में पांच लाख से अधिक पोस्टर और बैनर को हटाने की कार्रवाई की गई है.
प्रॉपर्टी डिफेसमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई: छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग ने प्रॉपर्टी डिफेसमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की है. इस एक्ट को हिंदी में संपत्ति विरूपण अधिनियम कहा जाता है.
चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक की कार्रवाई का दिया लेखा जोखा, यह सब सरकारी योजनाओं से जुड़े प्रचार वाले एलिमेंट हैं.
- 5 लाख 449 वॉल राइटिंग, पोस्टर और बैनर पर हुई कार्रवाई
- सरकारी संपत्तियों से 3 लाख 37 हजार 60 प्रचार सामग्रियों को हटाया गया
- जबकि प्राइवेट प्रॉपर्टी से 1 लाख 63 हजार 389 प्रचार सामग्रियां हटाई गई
- दुर्ग में 25 हजार 232 प्रचार वाले पोस्टर और बैनर हटाए गए
- सुकमा में 5151 प्रचार वाले पोस्टर हटाए गए हैं
- गरियाबंद में 7453 प्रचार वाले एलिमेंट्स को हटाने की कार्रवाई की गई
- बेमेतरा में 14 हजार 832 पोस्टर बैनर हटाए गए
- खैरागढ़ में 3382 पोस्टर और बैनर को हटाने की कार्रवाई की गई
- मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 2 जबकि बालोद में 27 हजार से ज्यादा पोस्टर बैनर हटाने की कार्रवाई की गई है.
- जशपुर में 8305, एमसीबी में 846, सरगुजा में 20 हजार 592 पोस्टर बैनर और वॉल राइटिंग को हटाया गया
- बलौदाबाजार और भाटापारा में 20 हजार 628 पोस्टर बैनर और वॉल राइटिंग पर कार्रवाई की है
- सूरजपुर में 12 हजार 129 पोस्टर बैनर और वॉल राइटिंग पर भी एक्शन लिया गया है
- कांकेर में 15 हजार 918 प्रचार वाले पोस्टर बैनर पर कार्रवाई हुई है
अन्य जिलों में चुनाव आयोग ने कैसे की कार्रवाई: बिलासपुर जिले की बात की जाए तो यहां प्रॉपर्टी डिफेंसमेंट एक्ट के तहत कुल 67 हजार 501 पोस्टर बैनर हटाए गए हैं. जबकि दंतेवाड़ा में करीब 1420 पोस्टर बैनर को हटाने की कार्रवाई की गई है. इसी तरह महासमुंद में 7666 पोस्टर बैनर को हटाया गया है. चुनाव आयोग का एक्शन बिलासपुर संभाग के जांजगीर-चांपा में भी हुआ. यहां करीब 18 हजार 204 पोस्टर बैनर को हटाया गया. जबकि बस्तर में 1332 और कोरबा में 67 हजार 120 पोस्टर बैनर हटाए गए हैं. इसी तरह पूरे प्रदेश में चुनाव आयोग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर सरकारी योजनाओं से जुड़े प्रचार वाले पोस्टर बैनर को हटाने का काम किया है.
आचार संहिता लागू होने के बाद से पूरे प्रदेश में प्रशासन की तरफ से आचार संहिता का पालन कराया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग की टीम और जिला प्रशासन की तरफ से यह कार्य किया जा रहा है. सीधे चुनाव आयोग इन सब मामलों में निगरानी रखे हुए हैं.