रायपुर: छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी का असर रायपुर में शादी पर भी पड़ रहा है. रायपुर में शादी सीजन की खरीदारी जोरों पर है. बाजारों में दो साल के बाद रौनक वापस लौटी है. इस बीच रायपुरिया दुल्हन सबसे अधिक लाइट कलर और लाइट वेट का लहंगा और साड़ी पसंद कर रही (Raipuria Bridal Choice Light Weight Lehenga ) है. रायपुर के बाजरों में 2 हजार से डेढ़ लाख तक का लहंगा और घाघर है, लेकिन दुल्हनों की पसंद इस बार लाइट वेट लहंगा है. गर्मी के कारण लोग हल्के और लाइट कलर के लहंगे को खासा पसंद कर रहे हैं.
बदलते ट्रेंड और फैशन के साथ दुल्हन की पसंद बदली: पहले के समय में अक्सर दुल्हन शादी में साड़ी पहनना पसंद करती थी, लेकिन बदलते दौर के साथ-साथ अब दुल्हन की पसंद भी बदल गई है. अब दुल्हन शादी में लहंगा और घाघरा पहनना पसंद करती है. रायपुर में शादी के सीजन में बाजार में भी खूब रौनक देखने को मिल रही है. शादियों में कपड़ों का एक विशेष महत्व होता है. शादियों में लड़के वालों की तरफ से लड़की वालों के लिए साड़ियां भिजवाई जाती है. वहीं, लड़की वालों के घर से लड़के वालों के लिए साड़ियां जाती है. यही कारण है कि साड़ी और लहंगे के दुकानों में इन दिनों भीड़ अधिक देखने को मिल रही है.
दुल्हन को पसंद आ रहा लाइट कलर लहंगा: पिछले 2 साल कोरोना की वजह से बहुत कम शादियां हो पाई. इस साल शादी के बहुत से मुहूर्त हैं. हर दूसरे दिन गली-मोहल्लों में शादी की धुन सुनाई देती है. इस बार प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी भी पड़ रही है. दिन का तापमान लोगों के पसीने छुड़ा देने वाला है. ऐसे में शादी के कपड़ों में भी गर्मी का असर देखने को मिला है. शादी के समय दुल्हन हैवी और ज्यादा डिजाइन वाली लहंगा पसंद करती है, लेकिन इस बार दुल्हन लाइट कलर और लाइट वेट लहंगा ज्यादा पसंद कर रही है.
यह भी पढ़ें: Raipur wedding season: रायपुर में शादी सीजन शुरू होते ही सर्राफा और कपड़ा कारोबार में लौटी रौनक
शादी सीजन में बाजारों में लौटी रौनक: शादी सीजन में हो रही खरीदारी के बारे में ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लहंगा घाघरा शॉप ओनर आशा अग्रवाल ने बताया " 2 साल चले कोरोना के कारण शादियां कम होने की वजह से इस साल शहर में काफी शादियां हो रही है. शादियों की शॉपिंग को लेकर बाजारों में काफी भीड़ भी देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ सालों से दुल्हन की पसंद लहंगा और घाघरा है. रायपुर में ज्यादातर सूरत, मुंबई, लखनऊ, कानपुर से साड़ियां और लहंगे आते हैं. कानपुर के कपड़ों में ज्यादातर हाथ की कारीगरी देखने को मिलती है. इस बार हाथ की कारीगरी लोगों को ज्यादा पसंद आ रही है. गर्मी का असर इस बार कपड़ों में भी देखने को मिल रहा है. लाइट कलर के घाघरा इस बार डिमांड में है लेकिन ज्यादातर हाल में एसी, कूलर लगा होने की वजह से डार्क कलर भी लहंगा लोग खरीद रहे हैं. यूं तो राजधानी में 2 हजार से लेकर डेढ़ दो लाख के लहंगे और घाघरा आसानी से मिल जाते हैं. लेकिन मध्यम वर्गीय परिवार ज्यादातर 15 हजार से 25 हजार तक के कपड़े खरीदना पसंद करते हैं."
कम दाम में आसानी से मिलते हैं अच्छे लहंगे: इस विषय में ग्राहक प्रीति दुबे कहती हैं " दुल्हन को लेटेस्ट फैशन स्टोन वर्क ज्यादा पसंद आ रहा हैं. थ्रेड वर्क का फैशन थोड़ा पुराना हो गया है. बदलते ट्रेंड की वजह से दुल्हन को रानी कलर और पिंक कलर के लहंगे ज्यादा पसंद आ रहे हैं. रेड कलर के लहंगे कॉमन हो गए हैं. अभी के घाघरे जो बाजार में देखने को मिल रहे हैं. वह पहले के घाघरों के मुकाबले काफी लाइटवेट है. लाइट वेट घाघरा संभालना में थोड़ा आसान हो जाता है और गर्मी का असर भी इस घाघरे को पहनने से ज्यादा पता नहीं चलता. शादी में साड़ी काफी कॉमन हो जाता है और उसे कभी भी पहन सकते हैं. लेकिन लहंगा अभी फैशन में है. दुल्हन में वह ज्यादा अच्छा लगता है. यूं तो बाजार में कम से कम दाम से लेकर ज्यादा से ज्यादा दाम तक लहंगे मिल जाते हैं."