ETV Bharat / state

रायपुर के मोबाइल मार्केट में दिख रहा कोरोना का असर, व्यापारियों की बढ़ी चिंता

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 5:53 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 7:21 PM IST

Corona Effect mobile market in Raipur: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बीच रायपुर में मोबाइल का व्यापार चिंताजनक है.

effect of corona is visible in the mobile market
मोबाइल मार्केट में दिख रहा कोरोना का असर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने कई जिलों में पाबंदियों के साथ-साथ साप्ताहिक बंदी भी घोषित कर दी है. इस बीच व्यापार बंदी और कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार के बीच व्यापारी वर्ग पीसते जा रहे हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर रायपुर के मोबाइल मार्केट में भी दिख (Effect of corona in mobile market ) रहा है. मौजूदा समय में मोबाइल का कारोबार 50 फीसद तक गिर गया है. आने वाले दिनों में अगर लाकडाउन लगाया जाता है, तो मोबाइल का कारोबार पूरी तरह से चौपट हो जाएगा.

रायपुर मोबाइल बाजार में कोरोना का प्रभाव

मोबाइल का क्रेज अधिक

दूरसंचार साधनों में मोबाइल सेवा आने के बाद लोगों में एक क्रांति सी आ गई. इसका उपयोग पहले की तुलना में काफी बढ़ गया है. इसके पहले घरों में लैंडलाइन फोन हुआ करता था. आज के इस बदलते दौर में इसकी जगह मोबाइल फोन ने ले लिया है. जो हर वर्ग के लोगों की पसंद बनी हुई है. बढ़ते कोरोना संक्रमण और आने वाले समय में लॉकडाउन जैसी परिस्थितियां निर्मित होती हैं तो लोगों की बढ़ती पसंद और कारोबार दोनों प्रभावित होगा.

प्रदेश में इतनी दुकानें

प्रदेश में मोबाइल और मोबाइल एसेसरीज की छोटी-बड़ी लगभग 15 हजार दुकानें हैं. जिसमें से अकेले राजधानी रायपुर में 1500 मोबाइल और मोबाइल एसेसरीज की दुकानें हैं. इस मोबाइल मार्केट में पिछले 1 सप्ताह से बढ़ते कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन लगाए जाने की संभावनाओं को देखते हुए दूसरे राज्यों से आने वाले व्यापारी भी कोरोना के खौफ से सहमे हुए हैं. रायपुर में उड़ीसा झारखंड और आंध्र प्रदेश के थोक व्यापारी मोबाइल मार्केट में खरीदी करने आते थे, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण बीते 1 सप्ताह से राजधानी नहीं आ पा रहे. जिसके कारण मोबाइल कारोबार 50 फीसद पर सिमट कर रह गया है.

यह भी पढ़ेंः कोरबा SECL के अधिकारी परीचित को सौंप गए थे मकान की चाबी, लौटे तो 20 लाख की चोरी

थोक व्यापारी और ग्राहक मार्केट से गायब

राजधानी के जय स्तंभ चौक स्थित रवि भवन को मोबाइल मार्केट के नाम से जाना जाता है. जहां पर मोबाइल और मोबाइल एसेसरीज के लगभग 250 दुकानें हैं. इन दुकानों में थोक व्यापारी और ग्राहक भी खरीदी करने नहीं आ रहे हैं. बीते 1 सप्ताह से मोबाइल दुकानदारों में बढ़ते संक्रमण को लेकर मायूसी और निराशा भी देखने को मिली. मोबाइल दुकानों से रौनक गायब हो गई है.

ग्राहक खरीदी से डर रहे हैं

रवि भवन स्थित मोबाइल दुकानदारों का कहना है कि राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है. साथ ही दूसरे राज्यों में भी कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर है, जिसके कारण मोबाइल के ग्राहक और थोक व्यापारी भी अब इन दुकानों में खरीदी करने से डर रहे हैं. जिसके कारण मोबाइल का कारोबार काफी हद तक प्रभावित हुआ है. मोबाइल कारोबारी चाहते हैं कि बढ़ते कोरोना संक्रमण पर शासन-प्रशासन के द्वारा सख्ती बरती जाए. लेकिन लॉकडाउन ना लगाया जाए. अगर लॉकडाउन होता है, तो मोबाइल का कारोबार फिर से एक बार ठप हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः भ्रष्ट अफसरों पर अभियोजन के लिए सरकार से नहीं मिली मंजूरी, हाईकोर्ट में छत्तीसगढ़ सरकार तलब

राजधानी में नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ साप्ताहिक बंदी

रायपुर में बढ़ते कोरोना को देखते हुए प्रशासन 5 जनवरी से नाइट कर्फ्यू भी लगा दी है. जिसमें रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू का पालन लोगों को करना होगा. कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन के द्वारा राजधानी के कई साप्ताहिक सब्जी बाजारों को सप्ताह में 2 दिन के बजाय 1 दिन कर दिया गया है. कुछ जगहों पर सब्जी बाजार को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जिससे कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने कई जिलों में पाबंदियों के साथ-साथ साप्ताहिक बंदी भी घोषित कर दी है. इस बीच व्यापार बंदी और कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार के बीच व्यापारी वर्ग पीसते जा रहे हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर रायपुर के मोबाइल मार्केट में भी दिख (Effect of corona in mobile market ) रहा है. मौजूदा समय में मोबाइल का कारोबार 50 फीसद तक गिर गया है. आने वाले दिनों में अगर लाकडाउन लगाया जाता है, तो मोबाइल का कारोबार पूरी तरह से चौपट हो जाएगा.

रायपुर मोबाइल बाजार में कोरोना का प्रभाव

मोबाइल का क्रेज अधिक

दूरसंचार साधनों में मोबाइल सेवा आने के बाद लोगों में एक क्रांति सी आ गई. इसका उपयोग पहले की तुलना में काफी बढ़ गया है. इसके पहले घरों में लैंडलाइन फोन हुआ करता था. आज के इस बदलते दौर में इसकी जगह मोबाइल फोन ने ले लिया है. जो हर वर्ग के लोगों की पसंद बनी हुई है. बढ़ते कोरोना संक्रमण और आने वाले समय में लॉकडाउन जैसी परिस्थितियां निर्मित होती हैं तो लोगों की बढ़ती पसंद और कारोबार दोनों प्रभावित होगा.

प्रदेश में इतनी दुकानें

प्रदेश में मोबाइल और मोबाइल एसेसरीज की छोटी-बड़ी लगभग 15 हजार दुकानें हैं. जिसमें से अकेले राजधानी रायपुर में 1500 मोबाइल और मोबाइल एसेसरीज की दुकानें हैं. इस मोबाइल मार्केट में पिछले 1 सप्ताह से बढ़ते कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन लगाए जाने की संभावनाओं को देखते हुए दूसरे राज्यों से आने वाले व्यापारी भी कोरोना के खौफ से सहमे हुए हैं. रायपुर में उड़ीसा झारखंड और आंध्र प्रदेश के थोक व्यापारी मोबाइल मार्केट में खरीदी करने आते थे, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण बीते 1 सप्ताह से राजधानी नहीं आ पा रहे. जिसके कारण मोबाइल कारोबार 50 फीसद पर सिमट कर रह गया है.

यह भी पढ़ेंः कोरबा SECL के अधिकारी परीचित को सौंप गए थे मकान की चाबी, लौटे तो 20 लाख की चोरी

थोक व्यापारी और ग्राहक मार्केट से गायब

राजधानी के जय स्तंभ चौक स्थित रवि भवन को मोबाइल मार्केट के नाम से जाना जाता है. जहां पर मोबाइल और मोबाइल एसेसरीज के लगभग 250 दुकानें हैं. इन दुकानों में थोक व्यापारी और ग्राहक भी खरीदी करने नहीं आ रहे हैं. बीते 1 सप्ताह से मोबाइल दुकानदारों में बढ़ते संक्रमण को लेकर मायूसी और निराशा भी देखने को मिली. मोबाइल दुकानों से रौनक गायब हो गई है.

ग्राहक खरीदी से डर रहे हैं

रवि भवन स्थित मोबाइल दुकानदारों का कहना है कि राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है. साथ ही दूसरे राज्यों में भी कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर है, जिसके कारण मोबाइल के ग्राहक और थोक व्यापारी भी अब इन दुकानों में खरीदी करने से डर रहे हैं. जिसके कारण मोबाइल का कारोबार काफी हद तक प्रभावित हुआ है. मोबाइल कारोबारी चाहते हैं कि बढ़ते कोरोना संक्रमण पर शासन-प्रशासन के द्वारा सख्ती बरती जाए. लेकिन लॉकडाउन ना लगाया जाए. अगर लॉकडाउन होता है, तो मोबाइल का कारोबार फिर से एक बार ठप हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः भ्रष्ट अफसरों पर अभियोजन के लिए सरकार से नहीं मिली मंजूरी, हाईकोर्ट में छत्तीसगढ़ सरकार तलब

राजधानी में नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ साप्ताहिक बंदी

रायपुर में बढ़ते कोरोना को देखते हुए प्रशासन 5 जनवरी से नाइट कर्फ्यू भी लगा दी है. जिसमें रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू का पालन लोगों को करना होगा. कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन के द्वारा राजधानी के कई साप्ताहिक सब्जी बाजारों को सप्ताह में 2 दिन के बजाय 1 दिन कर दिया गया है. कुछ जगहों पर सब्जी बाजार को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जिससे कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके.

Last Updated : Jan 14, 2022, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.