रायपुरः कांग्रेस (Congress) की आज सदस्यता अभियान (membership drive) जारी है. ऐसे में भाजपा पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा कि भाजपा (BJP) ने मिस कॉल (Miss call) देकर लोगों को अपनी पार्टी में किया था. साथ ही बघेल ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को भी भाजपा ने मिस कॉल किया था. हमारे विधायकों (MLAs) के पास भी भाजपा का मैसेज आया था.
बता दें किं मिस कॉल से भाजपा के द्वारा चलाए गए सदस्यता अभियान को लेकर सीएम बघेल ने कटाक्ष करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि एक समय में भाजपा ने मिस कॉल के जरिए बहुत से लोगों को सदस्य बनाया था, उस दौरान हमारे विधायकों के पास भी मैसेज आया था.
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2021: राज्य गठन के इक्कीस साल, विकास के पथ पर कैसे बढ़ा प्रदेश?
दरअसल, आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई. इसके तहत आज शंकर नगर के टर्निंग पॉइंट पर एक कार्यक्रम रखा गया, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मंत्री कवासी लखमा, मंत्री अमरजीत भगत, सहित पार्टी के कई बड़े पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे.
वहीं, अभियान के तहत सीएम भूपेश बघेल खुद लोगों का सदस्यता फॉर्म भरते देखे गए. उन्होंने सबसे पहले खुद के सलाहकार विनोद वर्मा का संस्था फॉर्म भरा. इस दौरान विनोद वर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सदस्यता शुल्क दी. इसके बाद बघेल ने उन्हें सस्ता फॉर्म भर कर उसकी रसीद सौंपी.
बता दें कि पूर्व में भाजपा के द्वारा बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाया गया था. इस दौरान उन्होंने एक नंबर जारी किया था. जिस पर लोग मिस कॉल देकर सदस्य बन सकते थे. इसके बाद कई लोगों के पास सदस्य बनने का मैसेज पहुंचा था. भाजपा के द्वारा मिस कॉल से बनाए गए सदस्यों को लेकर कांग्रेस ने उस दौरान कई सवाल खड़े किए थे.