ETV Bharat / state

DSP convocation ceremony उप पुलिस अधीक्षकों के दीक्षांत समारोह में भूपेश बघेल, कहा अपराधियों में पुलिस का होना चाहिए डर - भूपेश बघेल ने परेड की सलामी ली

सीएम भूपेश बघेल मंगलवार को उप पुलिस अधीक्षकों के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. सीएम भूपेश बघेल ने परेड की सलामी ली और उन्हें अपनी मिट्टी की सेवा के लिए शुभकामनाएं दी. chhattisgarh news

convocation of Dsp of Police
सीएम भूपेश बघेल उप पुलिस अधीक्षकों के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 1:44 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी पहुंचे. यहां ट्रेनी उप पुलिस अधीक्षकों के 12वें दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर सीएम बघेल ने प्लाटून कमांडर से सलामी ली. समारोह में सीएम के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी शामिल हुए.

25 प्रशिक्षुओं ने पूरी की ट्रेनिंग: सीएम बघेल ने राज्य पुलिस अकादमी में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण करने वाले सभी जवानों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि "25 प्रशिक्षुओं ने अपना प्रशिक्षण पूरा किया है. अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके हैं. आज प्रशिक्षण लेकर जाने वाले पुलिस अधिकारियों को मैं बधाई देता हूं. प्रशिक्षण एक सतत करने वाली प्रक्रिया है. आपने पुलिस विभाग को सेवा के लिए चुना यह सराहनीय है."

बघेल ने कहा "पुलिस में आजीविका के लिए नहीं बल्कि अपनी माटी का कर्ज चुकाने आते हैं. जब पुलिस अपने कर्तव्यों का वहन करते हैं तभी हम अपने घरों में सुरक्षित रह पाते हैं. विषम परिस्थितियों में पुलिस काम करती है. अपराधियों में पुलिस का भय हो हम ऐसा कर पाए तब हमारी उपलब्धि होगी."

यह भी पढ़ें: Jhiram incident: झीरम का सच जनता के सामने आने नहीं देना चाहती भाजपा: भूपेश बघेल


बस्तर में ट्रांसजेंडर नक्सलियों से लड़ेंगे: नक्सलियों से अब ट्रांसजेंडर भी लोहा लेंगे. यह बात खुद मुख्यमंत्री ने भूपेश बघेल ने कही है. उन्होंने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में ट्रांसजेंडर को पुलिस में भर्ती करने वाला हमारा छत्तीसगढ़ पहला राज्य है. बस्तर फाइटर में भी तृतीय लिंग की भर्ती हुई है. तृतीय समुदाय को सम्मान देने का काम, सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अधिकार छत्तीसगढ़ सरकार कर रही हैं.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी पहुंचे. यहां ट्रेनी उप पुलिस अधीक्षकों के 12वें दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर सीएम बघेल ने प्लाटून कमांडर से सलामी ली. समारोह में सीएम के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी शामिल हुए.

25 प्रशिक्षुओं ने पूरी की ट्रेनिंग: सीएम बघेल ने राज्य पुलिस अकादमी में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण करने वाले सभी जवानों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि "25 प्रशिक्षुओं ने अपना प्रशिक्षण पूरा किया है. अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके हैं. आज प्रशिक्षण लेकर जाने वाले पुलिस अधिकारियों को मैं बधाई देता हूं. प्रशिक्षण एक सतत करने वाली प्रक्रिया है. आपने पुलिस विभाग को सेवा के लिए चुना यह सराहनीय है."

बघेल ने कहा "पुलिस में आजीविका के लिए नहीं बल्कि अपनी माटी का कर्ज चुकाने आते हैं. जब पुलिस अपने कर्तव्यों का वहन करते हैं तभी हम अपने घरों में सुरक्षित रह पाते हैं. विषम परिस्थितियों में पुलिस काम करती है. अपराधियों में पुलिस का भय हो हम ऐसा कर पाए तब हमारी उपलब्धि होगी."

यह भी पढ़ें: Jhiram incident: झीरम का सच जनता के सामने आने नहीं देना चाहती भाजपा: भूपेश बघेल


बस्तर में ट्रांसजेंडर नक्सलियों से लड़ेंगे: नक्सलियों से अब ट्रांसजेंडर भी लोहा लेंगे. यह बात खुद मुख्यमंत्री ने भूपेश बघेल ने कही है. उन्होंने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में ट्रांसजेंडर को पुलिस में भर्ती करने वाला हमारा छत्तीसगढ़ पहला राज्य है. बस्तर फाइटर में भी तृतीय लिंग की भर्ती हुई है. तृतीय समुदाय को सम्मान देने का काम, सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अधिकार छत्तीसगढ़ सरकार कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.