ETV Bharat / state

Raipur Water supply interrupted: बुधवार को रायपुर में पेयजल सप्लाई रहेगी बाधित, ये है वजह - रावणभाटा मैदान में स्टेडियम निर्माण कार्य

Drinking water supply disrupted in Raipur रायपुर वासियों के लिए बुधवार का दिन जल संकट वाला होगा. क्योंकि बुधवार की शाम को रायपुर के कई इलाकों में वाटर सप्लाई नहीं होगी. बताया जा रहा है कि बिजली मेंटेनेंस कार्य की वजह से वाटर सप्लाई प्रभावित होगी. Water supply interrupted due to electricity maintenance

Drinking water supply disrupted in Raipur
रायपुर में पेयजल सप्लाई रहेगी बाधित
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 11:14 PM IST

रायपुर: रायपुर नगर निगम की तरफ से रायपुर के कई इलाकों में बुधवार को पानी की सप्लाई नहीं होगी (Drinking water supply disrupted in Raipur). रायपुर नगर निगम की करीब 36 टंकियों में पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी. रायपुर नगर निगम के फिल्टर प्लांट से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी बिजली के लाइनों विस्थापन कर रहा है. इस वजह से पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. यह कार्य रावणभाटा मैदान में स्टेडियम निर्माण कार्य की वजह से किया जा रहा है (Water supply interrupted due to electricity maintenance).

दोपहर 12 बजे से बिजली सेवा होगी प्रभावित: राज्य विद्युत वितरण कंपनी की तरफ से कहा गया है कि 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बिजली शटडाउन किया जा रहा है. जिसकी वजह से 80 से लेकर 150 एमएलडी प्लांट से जुड़ी पानी टंकियां प्रभावित होगी. ऐसे में शहर की 36 पानी टंकियों में 14 सितंबर की शाम को वाटर सप्लाई नहीं हो सकेगी (Raipur Water supply).

ये भी पढ़ें: रायपुर महापौर ने अधिकारियों को आखिर क्यों लगाई फटकार ?

रायपुर के इन क्षेत्रों में पानी सप्लाई होगी बाधित: रायपुर नगर निगम से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर शहर की 36 पानी टंकियों में वाटर सप्लाई नहीं हो पाएगी. जिन इलाकों में पानी सप्लाई प्रभावित होगी. वो ये इलाके हैं

  1. डंगनिया
  2. गंज
  3. गुढ़ियारी
  4. राजेन्द्र नगर
  5. तेलीबांधा
  6. शंकर नगर खमतराई
  7. भनपुरी
  8. ईदगाहभाठा पुरानी टंकी
  9. श्याम नगर
  10. भाठागांव
  11. चंगोराभाठा
  12. कुशालपुर
  13. डी.डी.नगर
  14. ईदगाहभाठा
  15. सरोना
  16. टाटीबंध
  17. कोटा
  18. कबीर नगर
  19. जरवाय
  20. गोगांव
  21. मठपुरैना
  22. लालपुर
  23. अमलीडीह
  24. अवंती विहार
  25. मण्डी
  26. मोवा
  27. सडडू
  28. दलदल सिवनी
  29. रामनगर
  30. कचना
  31. आमासिवनी
  32. देवपुरी
  33. बोरियाखुर्द
  34. जोरा
  35. भनपुरी
  36. नया ओवर हेड टैंक



    शहर की आधी आबादी होगी प्रभावित : नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि 14 सितंबर की सुबह नियमित जलापूर्ति की जाएगी. लेकिन जल आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी. बिजली विभाग द्वारा कार्य पूर्ण हो जाने के बाद 15 सितम्बर सुबह जलप्रदाय नियमित रूप से होगी. इसके अतिरिक्त रायपुर शहर में स्थित अन्य जलागारों एवं पावर पम्पों से जलप्रदाय यथावत रहेगा.रायपुर शहर के 36 महीनों से कल शाम पानी सप्लाई नहीं होने के कारण 3,000 से अधिक लोग प्रभावित होंगे. 14 सितंबर की सुबह जलापूर्ति की जा रही है. ऐसे में आप वाटर स्टोरेज कर रख लें. 15 सितंबर की सुबह से जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी

रायपुर: रायपुर नगर निगम की तरफ से रायपुर के कई इलाकों में बुधवार को पानी की सप्लाई नहीं होगी (Drinking water supply disrupted in Raipur). रायपुर नगर निगम की करीब 36 टंकियों में पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी. रायपुर नगर निगम के फिल्टर प्लांट से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी बिजली के लाइनों विस्थापन कर रहा है. इस वजह से पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. यह कार्य रावणभाटा मैदान में स्टेडियम निर्माण कार्य की वजह से किया जा रहा है (Water supply interrupted due to electricity maintenance).

दोपहर 12 बजे से बिजली सेवा होगी प्रभावित: राज्य विद्युत वितरण कंपनी की तरफ से कहा गया है कि 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बिजली शटडाउन किया जा रहा है. जिसकी वजह से 80 से लेकर 150 एमएलडी प्लांट से जुड़ी पानी टंकियां प्रभावित होगी. ऐसे में शहर की 36 पानी टंकियों में 14 सितंबर की शाम को वाटर सप्लाई नहीं हो सकेगी (Raipur Water supply).

ये भी पढ़ें: रायपुर महापौर ने अधिकारियों को आखिर क्यों लगाई फटकार ?

रायपुर के इन क्षेत्रों में पानी सप्लाई होगी बाधित: रायपुर नगर निगम से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर शहर की 36 पानी टंकियों में वाटर सप्लाई नहीं हो पाएगी. जिन इलाकों में पानी सप्लाई प्रभावित होगी. वो ये इलाके हैं

  1. डंगनिया
  2. गंज
  3. गुढ़ियारी
  4. राजेन्द्र नगर
  5. तेलीबांधा
  6. शंकर नगर खमतराई
  7. भनपुरी
  8. ईदगाहभाठा पुरानी टंकी
  9. श्याम नगर
  10. भाठागांव
  11. चंगोराभाठा
  12. कुशालपुर
  13. डी.डी.नगर
  14. ईदगाहभाठा
  15. सरोना
  16. टाटीबंध
  17. कोटा
  18. कबीर नगर
  19. जरवाय
  20. गोगांव
  21. मठपुरैना
  22. लालपुर
  23. अमलीडीह
  24. अवंती विहार
  25. मण्डी
  26. मोवा
  27. सडडू
  28. दलदल सिवनी
  29. रामनगर
  30. कचना
  31. आमासिवनी
  32. देवपुरी
  33. बोरियाखुर्द
  34. जोरा
  35. भनपुरी
  36. नया ओवर हेड टैंक



    शहर की आधी आबादी होगी प्रभावित : नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि 14 सितंबर की सुबह नियमित जलापूर्ति की जाएगी. लेकिन जल आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी. बिजली विभाग द्वारा कार्य पूर्ण हो जाने के बाद 15 सितम्बर सुबह जलप्रदाय नियमित रूप से होगी. इसके अतिरिक्त रायपुर शहर में स्थित अन्य जलागारों एवं पावर पम्पों से जलप्रदाय यथावत रहेगा.रायपुर शहर के 36 महीनों से कल शाम पानी सप्लाई नहीं होने के कारण 3,000 से अधिक लोग प्रभावित होंगे. 14 सितंबर की सुबह जलापूर्ति की जा रही है. ऐसे में आप वाटर स्टोरेज कर रख लें. 15 सितंबर की सुबह से जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.