रायपुर: शहर के पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत डॉक्टर जीवन जल छत्रीय की चार युवकों ने मिलकर हत्या कर दी. जिसमें से एक आरोपी योगेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या उस वक्त हुई जब डॉक्टर जीवन जल छत्रीय भाठागांव के अपने मां दुर्गा क्लीनिक में बैठे हुए थे. इसी बीच कुछ युवक क्लीनिक के अंदर आए और क्लीनिक के अंदर बैठे डॉक्टर को चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर लहुलुहान कर दिया. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल डॉक्टर को रामकृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान डॉक्टर की मौत हो गई. इस मामले में पुरानी बस्ती थाना में चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
वारदात को अंजाम देने के बाद चारो आरोपी फरार हो गए. हालांकि भागते समय आरोपियों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. घटना के बाद पुरानी बस्ती थाना में पुलिस के आला अधिकारी सहित घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक डॉक्टर जीवन जल क्षत्रीय भाजपा के सक्रिय सदस्य थे और रायपुर के लाखे नगर भाजपा मंडल के पूर्व महामंत्री और चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी भी थे. घटना के बाद भाजपा का कार्यकर्ता पुरानी बस्ती थाने पहुंच गए.
आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस
शहर एडिशनल एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि 4 आरोपियों में से एक आरोपी योगेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य 3 आरोपियों की तलाश में पुलिस बल जुट गई है. पुलिस के मुताबिक होली के दिन चारों आरोपी और डॉक्टर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. लेकिन आज डॉक्टर की हत्या क्यों और किस वजह से हुई ये बात अब तक साफ नहीं हो पाई है. पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.