भैंसाझार नहर परियोजना के किसानों अधिग्रहित की गई जमीन और उन्हें दिए गए मुआवजे को लेकर भी विधानसभा में आज चर्चा हो सकती है. रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे के लिए कितनी भूमि अधिग्रहित की गई है और भूमि का अधिग्रहण कब किया गया है इसस जुड़ा सवाल विधानसभा में आज गूंज सकता है.
छत्तीसगढ़ में स्कूलों की हालत सुधारने के लिए जारी की गई राशि को लेकर भी विधानसभा में गूंज सुनाई दे सकती है. स्कूलों में मिड-डे-मील को लेकर भी विधानसभा में चर्चा हो सकती है. बस्तर में संचालित स्कूलों को लेकर भी चर्चा हो सकती है. स्कूलों में कितने पद खाली पड़े हैं और उन्हें भरने के लिए सरकार की ओर से क्या कदम उठाए जा रहे हैं इस मुद्दे पर भी विधानसभा में चर्चा हो सकती है. आज भी विपक्ष द्वारा विधानसभा में हंगामा करने के आसार हैं.