रायपुर: मेडिकल एजुकेशन के डायरेक्टर डॉ. एसएल आदिले को उनके पद से हटा दिया गया है. डॉ. आदिले पर दुष्कर्म का आरोप लगाए जाने के बाद यह करवाई की गई है. ऐसा पहली बार नहीं है जब आदिले विवादों में फंसे हों, इससे पहले भी वो लगातार कई तरह के विवादों में घिर चुके हैं. डीएमई के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप के अलावा दवा खरीदी में गड़बड़ी का आरोप था.
डॉ. आदिले के खिलाफ दुष्कर्म और दवा खरीदी में गड़बड़ी के आरोप की जानकारी को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गंभीरता से लेते हुए डॉ आदिले को तुरंत हटाने का आदेश दिया था. जिसके बाद डॉ आदिले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें डीएमई के पद से हटा दिया है.
पढ़ें- रेस्टोरेंट में फ्री ऑफर का लालच देकर शख्स को फंसाया, लिंक क्लिक करते ही हुई ठगी
आदिले पर नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप
बता दें, डीकेएस अस्पताल में काम करने वाली एक युवती ने डॉ. आदिले के ऊपर नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने अशोका रत्न स्थित घर में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. मामले में पीड़िता ने एसएसपी रायपुर के पास लिखित शिकायत दी है. युवती का आरोप है कि नौकरी दिलाने का झांसा देकर डॉक्टर आदिले उसे अपने साथ घर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
दवा खरीदी में भी गड़बड़ी का आरोप
आदिले पहले भी कई तरह के विवाद में फंस चुके हैं. इसके पहले आदिले के खिलाफ दवाई खरीदी के मामले में 95 लाख रुपये की गड़बड़ी का भी आरोप था. मामले में विधि विभाग ने आदिले के खिलाफ अभियोजन चलाने की अनुमति मांगी थी. आखिरकार स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के आदेश पर एसएसल आदिले को पद से हटा दिया गया है.