ETV Bharat / state

रायपुर पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह, बीजेपी पर बोला हमला

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. वे बुधवार की देर शाम रायपुर पहुंचे हैं. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने बीजेपी को आड़े हाथो लिया है.

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 11:08 PM IST

Digvijay Singh reached raipur
रायपुर पहुंचे दिग्विजय सिंह

रायपुर: कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुधवार की देर शाम रायपुर पहुंचे. जहां रायपुर एयरपोर्ट पर उनका कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने स्वागत किया.

रायपुर पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह

इस दौरान दिग्विजय सिंह ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा. उनसे जब सवाल किया गया कि एमपी और राजस्थान के जैसी स्थिति छत्तीसगढ़ में भी निर्मित होने का दावा पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया है, जिसके जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'यानी की इतना पैसा आ गया है भाजपा के पास और बृजमोहन के पास...की, वो सभी की नीलामी करने बैठे हैं'.

पढ़ें-रायपुर : दो विकास प्राधिकरणों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नियुक्त

निजी प्रवास पर दिग्विजय सिंह

बता दें, संसदीय सचिवों की नियुक्ति के बाद अब निगम मंडलों में नियुक्ति किया जाना शेष है. इसे लेकर दावेदार एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं, इसी बीच दिग्विजय सिंह का छत्तीसगढ़ का प्रवास चर्चा में बना हुआ है. हालांकि दिग्विजय के इस प्रवास को निजी प्रवास बताया जा रहा है, लेकिन स्थानीय वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंच रहे हैं. उनके छत्तीसगढ़ प्रवास से सियासी गलियारों में हलचल देखी जा सकती है.

रायपुर: कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुधवार की देर शाम रायपुर पहुंचे. जहां रायपुर एयरपोर्ट पर उनका कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने स्वागत किया.

रायपुर पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह

इस दौरान दिग्विजय सिंह ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा. उनसे जब सवाल किया गया कि एमपी और राजस्थान के जैसी स्थिति छत्तीसगढ़ में भी निर्मित होने का दावा पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया है, जिसके जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'यानी की इतना पैसा आ गया है भाजपा के पास और बृजमोहन के पास...की, वो सभी की नीलामी करने बैठे हैं'.

पढ़ें-रायपुर : दो विकास प्राधिकरणों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नियुक्त

निजी प्रवास पर दिग्विजय सिंह

बता दें, संसदीय सचिवों की नियुक्ति के बाद अब निगम मंडलों में नियुक्ति किया जाना शेष है. इसे लेकर दावेदार एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं, इसी बीच दिग्विजय सिंह का छत्तीसगढ़ का प्रवास चर्चा में बना हुआ है. हालांकि दिग्विजय के इस प्रवास को निजी प्रवास बताया जा रहा है, लेकिन स्थानीय वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंच रहे हैं. उनके छत्तीसगढ़ प्रवास से सियासी गलियारों में हलचल देखी जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.