रायपुर: 21 अक्टूबर को होने वाले चित्रकोट उपचुनाव को लेकर दावे-प्रतिदावे तेज हो गए हैं. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने चित्रकोट में बीजेपी की जीत का दावा किया है.
उन्होंने कहा कि, 'चित्रकोट उपचुनाव में प्रचार के लिए प्रमुख नेता वहां जाएंगे. अभी वहां कार्यकर्ता तैयारियों में लगे हुए हैं और निश्चित रुप से वहां हमें जीत हासिल होगी.'
दंतेवाड़ा उपचुनाव में बीजेपी की हार को लेकर कौशिक ने कांग्रेस पर निशाना साधा है और कहा कि 'वहां कांग्रेस ने कैसे चुनाव जीता है वह किसी से छिपा नहीं है. प्रदेश की जनता को भी मालूम है और दंतेवाड़ा की जनता को भी मालूम है. चुनाव में जय-पराजय होती रहती है, लेकिन हम चित्रकोट उपचुनाव जरूर जीतेंगे.'
पढ़ें- चित्रकोट उपचुनाव: 'दंतेवाड़ा की तरह नहीं होंगे चित्रकोट के नतीजे'
बता दें कि दंतेवाड़ा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों की नजरें अब चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव पर टिकी हुई हैं. कांग्रेस यहां लगातार तीसरी बार फतह हासिल करने की कोशिश में है तो वहीं बीजेपी बस्तर के इस किले पर अपना कब्जा जमाना चाहती है ताकि बस्तर में उसका खाता खुल सके.