ETV Bharat / state

Dhan Tihar 2022: धान तिहार 2022 में टोकन तुंहर हाथ एप की चर्चा, जानिए वजह

author img

By

Published : Oct 31, 2022, 5:31 PM IST

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में पहली बार एप के जरिए भी टोकन जारी हो रहा है Dhan Tihar 2022 in Chhattisgarh. किसानों को टोकन के जरिए एक प्रकार का डिजिटल विकल्प मिल रहा है Paddy purchased from token tunhar hath app. जिससे वह धान खरीदी में ऑनलाइन रूप से अपनी सहभागिता दे सकें. आखिर जानते हैं कि यह सब कैसे मुमकिन हुआ.how token tuhar hath app work

Dhan Tihar 2022
टोकन तुंहर हाथ एप के जरिए धान खरीदी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में पहली बार एक एप के जरिए खरीदी प्रक्रिया में किसानों को टोकन जारी किए जाने की व्यवस्था की गई है (Dhan Tihar 2022 in Chhattisgarh). यह सब मुमकिन हुआ है टोकन तुंहर हाथ एप से, इस एप की लॉन्चिंग अब से कुछ दिन पहले की गई है ( Paddy purchased from token tunhar hath app). एनआईसी ने इस एप को विकसित किया है. (how token tuhar hath app work)

क्या है टोकन तुंहर एप: टोकन तुंहर हाथ एप एक एंड्रायड एप है. जो एंड्रॉयड मोबाइल के प्लेस्टोर से आप डाउनलोड कर सकते हैं. टोकन तुंहर हाथ एप की सहायता से प्रत्येक पंजीकृत किसान संबंधित उपार्जन केन्द्र में स्वयं के द्वारा निर्धारित तिथि में धान विक्रय हेतु टोकन प्राप्त कर सकेंगे. इस एप में किसान के खेत, बैंक खाते, रकबा से जुड़ी सारी जानकारियां रहेंगी. इस एप के आने से किसानों को लंबी लंबी लाइनों में नहीं लगना होगा.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तैयारियां पूरी, धान उपार्जन केंद्रों पर ऐसे हैं इंतजाम

किसानों को होगी सहूलियत: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के दौरान हर साल किसानों की परेशानी से जुड़ी खबरें आती थी. सबसे ज्यादा टोकन को लेकर किसानों की शिकायत रहती थी. इसके अलावा किसानों को लंबी लाइनों में लगना पड़ता था. लेकिन अब टोकन तुंहर हाथ एप से इस समस्या से किसानों को छुटकारा मिल सकता है. किसान एप के माध्यम से टोकन आसानी से ले सकते हैं. इसके अलावा खेती किसानी और खाद, बीज से जुड़ी जानकारियां भी किसानों को इस एप के माध्यम से मिलेगी. किसान इस एप के जरिए भुगतान आदि भी चेक कर सकेगे. उन्हें अपने धान का कितना भुगतान मिला.

ऑनलाइन टोकन के लिए यह व्यवस्था: संबंधित समिति उपार्जन केन्द्र में शेष 70 प्रतिशत खरीदी क्षमता की मात्रा ऑफलाइन टोकन हेतु उपलब्ध रहेंगी. ताकि जो किसान एप के माध्यम से टोकन प्राप्त करने में असुविधा महसूस करते हैं. उन्हें पूर्व वर्षों की भांति समिति मॉड्यूल से टोकन प्राप्त हो सके. 30 प्रतिशत टोकन एप के जरिए जारी किए जाएंगे. इस एप से पंजीकृत किसान आने वाले 7 दिनों तक टोकन प्राप्त कर सकते हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में पहली बार एक एप के जरिए खरीदी प्रक्रिया में किसानों को टोकन जारी किए जाने की व्यवस्था की गई है (Dhan Tihar 2022 in Chhattisgarh). यह सब मुमकिन हुआ है टोकन तुंहर हाथ एप से, इस एप की लॉन्चिंग अब से कुछ दिन पहले की गई है ( Paddy purchased from token tunhar hath app). एनआईसी ने इस एप को विकसित किया है. (how token tuhar hath app work)

क्या है टोकन तुंहर एप: टोकन तुंहर हाथ एप एक एंड्रायड एप है. जो एंड्रॉयड मोबाइल के प्लेस्टोर से आप डाउनलोड कर सकते हैं. टोकन तुंहर हाथ एप की सहायता से प्रत्येक पंजीकृत किसान संबंधित उपार्जन केन्द्र में स्वयं के द्वारा निर्धारित तिथि में धान विक्रय हेतु टोकन प्राप्त कर सकेंगे. इस एप में किसान के खेत, बैंक खाते, रकबा से जुड़ी सारी जानकारियां रहेंगी. इस एप के आने से किसानों को लंबी लंबी लाइनों में नहीं लगना होगा.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तैयारियां पूरी, धान उपार्जन केंद्रों पर ऐसे हैं इंतजाम

किसानों को होगी सहूलियत: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के दौरान हर साल किसानों की परेशानी से जुड़ी खबरें आती थी. सबसे ज्यादा टोकन को लेकर किसानों की शिकायत रहती थी. इसके अलावा किसानों को लंबी लाइनों में लगना पड़ता था. लेकिन अब टोकन तुंहर हाथ एप से इस समस्या से किसानों को छुटकारा मिल सकता है. किसान एप के माध्यम से टोकन आसानी से ले सकते हैं. इसके अलावा खेती किसानी और खाद, बीज से जुड़ी जानकारियां भी किसानों को इस एप के माध्यम से मिलेगी. किसान इस एप के जरिए भुगतान आदि भी चेक कर सकेगे. उन्हें अपने धान का कितना भुगतान मिला.

ऑनलाइन टोकन के लिए यह व्यवस्था: संबंधित समिति उपार्जन केन्द्र में शेष 70 प्रतिशत खरीदी क्षमता की मात्रा ऑफलाइन टोकन हेतु उपलब्ध रहेंगी. ताकि जो किसान एप के माध्यम से टोकन प्राप्त करने में असुविधा महसूस करते हैं. उन्हें पूर्व वर्षों की भांति समिति मॉड्यूल से टोकन प्राप्त हो सके. 30 प्रतिशत टोकन एप के जरिए जारी किए जाएंगे. इस एप से पंजीकृत किसान आने वाले 7 दिनों तक टोकन प्राप्त कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.