रायपुर: आरोपी झारखंड से अफीम लाकर तस्करी करते smuggling opium from Jharkhand थे. खमतराई पुलिस ने अफीम तस्करी में इस्तेमाल कार को जब्त करने के साथ ही दोनों आरोपियों के कब्जे से 1 किलोग्राम अफीम बरामद किया है. जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए बताई जा रही है. खमतराई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 18 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
जानिए क्या है पूरा मामला: खमतराई थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि "रायपुर पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि चार पहिया वाहन में बिलासपुर से रायपुर की ओर कुछ व्यक्ति आ रहे हैं, जो अपने पास अफीम रखे हुए हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर भनपुरी चौक पर नाकेबंदी करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम लखविंदर सिंह उर्फ पिंटू और बिट्टू मसीह निवासी दुर्ग का होना बताया. कार की तलाशी लेने पर कार से अफीम बरामद की गई."
यह भी पढ़ें: Durg crime news :महादेव सट्टा एप पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बालाघाट से दबोचे गए आरोपी
दोनों आरोपियों से जारी है पूछताछ: खमतराई पुलिस ने दोनों आरोपियों से जब कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि झारखंड से अफीम लाकर तस्करी करते हैं. आरोपी लखविंदर सिंह उर्फ पिंटू नागपुर रोड पर चिचोला में ढाबा संचालित करता है, जो कि मूलतः पंजाब का रहने वाला है. वहीं दूसरा आरोपी बिट्टू मसीह थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग का रहने वाला है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर तस्करी के मामले में विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है. पूछताछ में जो भी नाम सामने आएंगे उनके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भी छत्तीसगढ़ में गांजे और ड्रग्स की तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं. नशे के सौदागरों पर नकेल के लिए लगातार कार्रवाई जारी है. उसके बाद भी ड्रग्स तस्करों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.