रायपुर: लॉकडाउन के दौरान वाहन चालकों पर पुलिस की कार्रवाई से नाराज वार्ड पार्षद थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े पार्षद को मनाने के लिए महापौर और अन्य वार्डों के पार्षद भी पहुंचे. लेकिन थाना प्रभारी के पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद ही पार्षद ने धरना खत्म किया.
देवेंद्र नगर पार्षद बंटी होरा ने आरोप लगाया कि 'हॉस्पिटल जाने वाले, राशन लेने जा रहे गरीबों पर पुलिस जबरदस्ती चलानी कार्रवाई कर रही है. पार्षद के धरने पर बैठने की बात सुनकर महापौर एजाज ढेबर और कुछ पार्षद उन्हें मनाने भी पहुंचे थे. लेकिन पार्षद पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने कि मांग को लेकर जिद पर अड़ गए'.
पढ़ें: रायपुर: राशन दुकानों में खुलेआम उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
एसएसपी ने दिया आश्वासन
महापौर एजाज ढेबर और पार्षद बंटी होरा ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस कर्मी की शिकायत भी की है. जिसपर एसएसपी आरिफ शेख ने पुलिसकर्मी पर जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया है. देवेंद्रनगर थाना प्रभारी एनके बंछोर ने पार्षद को मनाते हुए पुलिसकर्मी को सस्पेंड कराने का आश्वाशन दिया. जिसके बाद बंटी होरा ने अपना धरना खत्म किया.
कार्रवाई से विवाद की स्थिति
बता दें कि शहर में लॉकडाउन में सुबह के समय ढील दी गई है. इस दौरान लोग 2 बजे तक जरूरी सामान लेने के लिए बाहर जा सकते हैं. लेकिन पार्षद का आरोप है कि पुलिसकर्मी वाहन चालकों से दस्तावेज सहित जांच के नाम पर चालानी कार्रवाई कर रहे हैं जिसको लेकर कुछ जगह पुलिस और लोगों के बीच विवाद की स्थिति भी बन गई थी.