ETV Bharat / state

मेकाहारा अस्पताल के मृतक लैब टेक्नीशियन के परिवार को मुआवजा देने की मांग

author img

By

Published : Apr 22, 2021, 7:59 PM IST

रायपुर के मेकाहारा अस्पताल के मृतक टेक्नीशियन के परिवार को मुआवजा राशि देने की मांग भाजयुमो ने की है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने सरकार से मृतक ओम प्रकाश चौहान के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

मेकाहारा अस्पताल के लैब टेक्नीशियन
मेकाहारा अस्पताल के लैब टेक्नीशियन

रायपुर: रायपुर मेकाहारा अस्पताल (Raipur Mekahara Hospital) के लैब टेक्नीशियन ओम प्रकाश चौहान की कोरोना से मौत होने का मामला तूल पकड़ने लगा है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू सरकार से मृतक के परिवार को मुआवजा राशि देने की मांग की है. अमित साहू ने कहा कि ओम प्रकाश चौहान 12 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए थे. उनकी ज्यादा तबीयत खराब होने पर मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया था. हालांकि स्पताल में तत्काल वेंटिलेट नहीं मिल पाने के कारण उनकी मौत हो गई थी. लिहाजा सरकार मृतक टेक्नीशियन परिवार की मदद करे. साथ ही कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य कर्मी या फ्रंटलाइन वर्कर की मौत होने पर छत्तीसगढ़ सरकार को परिवार को मुआवजा देना चाहिए.

जानिए रायपुर के किन अस्पतालों में कितने कोरोना बेड के हुए इंतजाम

मृतक कोरोना वॉरियर्स के परिवार को नौकरी दे सरकार
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि संक्रमण के खतरे के बीच काम करने वाले डॉक्टर टेक्निशियन, नर्सेज और अन्य कर्मचारी का बीमा सरकार जल्द से जल्द कराए. अगर कोरोना से किसी स्वास्थ्य कर्मी या फ्रंटलाइन वर्कर की मौत होती है तो उसके परिवार को तत्काल मुआवजा दें. इसके साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. पिछले साल जब कोरोना अपने चरम पर था तो सरकार ने स्वास्थकर्मियों को कोरोना से होने वाली मौत पर 50 लाख का बीमा देने की योजना शुरू की थी. योजना का कॉन्टैक्ट मार्च 2021 तक था जो अब खत्म हो चुका है.

3 महीने से नहीं मिली थी इस कोरोना योद्धा को सैलरी, बिना वेंटिलेटर गई जान

3 माह से नहीं मिला था वेतन

ओमप्रकाश चौहान के परिजन ने बताया कि पिछले 3 माह से ओम प्रकाश को वेतन नहीं मिल रहा था. मौत के बाद भी अभी तक कोई सहायता नहीं मिल पाई है. ओम प्रकाश स्वास्थ्य विभाग में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में 1 साल से कोविड ड्यूटी कर रहा था. मेडिकल कॉलेज में कोरोना सैम्पल की जांच करता था, पिछले 1 साल से लगातार कोविड ड्यूटी कर रहा था. 6 दिन पहले उसे बुखार आया तो कोरोना टेस्ट कराया गया. दूसरे दिन रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो घर पर ही होम आइसोलेशन पर रह रहे थे.

दुर्ग में कोविड ड्यूटी से गायब डाक्टर्स और स्टाफ को नोटिस


राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम

रायपुर में बुधवार को 3,081 नए मरीज मिले हैं. राजधानी में 9 अप्रैल शाम 6 बजे से टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. रायपुर में एक बार फिर कोरोना ने 3 हजार का आंकड़ा पार किया है. बुधवार को रायपुर में सर्वाधिक 3081 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 67 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है.

रायपुर: रायपुर मेकाहारा अस्पताल (Raipur Mekahara Hospital) के लैब टेक्नीशियन ओम प्रकाश चौहान की कोरोना से मौत होने का मामला तूल पकड़ने लगा है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू सरकार से मृतक के परिवार को मुआवजा राशि देने की मांग की है. अमित साहू ने कहा कि ओम प्रकाश चौहान 12 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए थे. उनकी ज्यादा तबीयत खराब होने पर मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया था. हालांकि स्पताल में तत्काल वेंटिलेट नहीं मिल पाने के कारण उनकी मौत हो गई थी. लिहाजा सरकार मृतक टेक्नीशियन परिवार की मदद करे. साथ ही कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य कर्मी या फ्रंटलाइन वर्कर की मौत होने पर छत्तीसगढ़ सरकार को परिवार को मुआवजा देना चाहिए.

जानिए रायपुर के किन अस्पतालों में कितने कोरोना बेड के हुए इंतजाम

मृतक कोरोना वॉरियर्स के परिवार को नौकरी दे सरकार
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि संक्रमण के खतरे के बीच काम करने वाले डॉक्टर टेक्निशियन, नर्सेज और अन्य कर्मचारी का बीमा सरकार जल्द से जल्द कराए. अगर कोरोना से किसी स्वास्थ्य कर्मी या फ्रंटलाइन वर्कर की मौत होती है तो उसके परिवार को तत्काल मुआवजा दें. इसके साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. पिछले साल जब कोरोना अपने चरम पर था तो सरकार ने स्वास्थकर्मियों को कोरोना से होने वाली मौत पर 50 लाख का बीमा देने की योजना शुरू की थी. योजना का कॉन्टैक्ट मार्च 2021 तक था जो अब खत्म हो चुका है.

3 महीने से नहीं मिली थी इस कोरोना योद्धा को सैलरी, बिना वेंटिलेटर गई जान

3 माह से नहीं मिला था वेतन

ओमप्रकाश चौहान के परिजन ने बताया कि पिछले 3 माह से ओम प्रकाश को वेतन नहीं मिल रहा था. मौत के बाद भी अभी तक कोई सहायता नहीं मिल पाई है. ओम प्रकाश स्वास्थ्य विभाग में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में 1 साल से कोविड ड्यूटी कर रहा था. मेडिकल कॉलेज में कोरोना सैम्पल की जांच करता था, पिछले 1 साल से लगातार कोविड ड्यूटी कर रहा था. 6 दिन पहले उसे बुखार आया तो कोरोना टेस्ट कराया गया. दूसरे दिन रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो घर पर ही होम आइसोलेशन पर रह रहे थे.

दुर्ग में कोविड ड्यूटी से गायब डाक्टर्स और स्टाफ को नोटिस


राजधानी रायपुर में कोरोना बेलगाम

रायपुर में बुधवार को 3,081 नए मरीज मिले हैं. राजधानी में 9 अप्रैल शाम 6 बजे से टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. रायपुर में एक बार फिर कोरोना ने 3 हजार का आंकड़ा पार किया है. बुधवार को रायपुर में सर्वाधिक 3081 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 67 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.