रायपुर: नवा रायपुर के सेक्टर 39 में ग्राम खंडवा के पास फिल्म सिटी निर्माण के लिए करीब 116 एकड़ जमीन चिन्हांकित कर ली गई है. छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग को यह जमीन अबतक नहीं मिल पाई है. नवा रायपुर अटल विकास प्राधिकरण में चिन्हित जमीन की दर 2700 रुपये प्रति वर्ग फुट निर्धारित की गई है, जबकि संस्कृति विभाग यह जमीन एक रुपये प्रति एकड़ की दर पर मांग रहा है. जिसके चलते फिल्म सिटी निर्माण का कार्य रूक गया है.
छत्तीसगढ़ में नई फिल्म नीति घोषित होने के बाद फिल्म सिटी निर्माण की कवायद भी तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग नवा रायपुर में रियायती दर पर जमीन आवंटन के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. एक रुपए प्रति एकड़ की दर पर जमीन आवंटन का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है. इस पर निर्णय होना बाकी है. जमीन आवंटन व दर निर्धारण संबंधी प्रस्ताव को छत्तीसगढ़ कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद ही फिल्म सिटी विकसित करने की योजना आगे बढ़ेगी. निविदा के जरिए निजी निवेशकों से प्रस्ताव मंगाए जाएंगे.
छत्तीसगढ़ की नई फिल्म नीति से बड़ी उम्मीदें
शासन को छत्तीसगढ़ की नई फिल्म नीति से बड़ी उम्मीदें हैं. इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ को फिल्म शूटिंग के लिए सेंट्रल हब के रूप में विकसित किया जाना है. छत्तीसगढ़ में स्थानीय प्रतिभाओं को रोजगार के अवसर, फिल्म निर्माण के क्षेत्र में निवेशकों को प्रोत्साहन और प्रदेश के प्राकृतिक व सांस्कृतिक स्थलों को फिल्मों के माध्यम से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का प्रयास किया जाएगा. नई फिल्म नीति के तहत राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ में 50 फीसदी शूटिंग और फिल्मों में 20 फीसदी स्थानीय कलाकारों को रोजगार देने पर एक लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा. यहां 75 फीसदी शूटिंग पर पौने दो करोड़ रुपए के अनुदान का प्रावधान है. फिल्म निर्माण से जुड़े अन्य राज्य के निवेशक भी यहां आएंगे और इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.
रायपुर में फिल्म सिटी बनने से मिलेगा कला-संस्कृति को बढ़ावाः अमरजीत भगत
निजी कंपनियों को भी रुचि
नवा रायपुर में फिल्म सिटी विकसित करने की जिम्मेदारी निजी क्षेत्र की कंपनियों को भी सौंपने की तैयारी है. इसके लिए राज्य से बाहर की कुछ कंपनियों ने रुचि दिखाई है. फिल्म सिटी निर्माण क्षेत्र में अनुभव रखने वाली कंपनियों से प्रस्ताव मंगाए जाएंगे. उसके बाद ही फिल्म सिटी निर्माण की विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी.
कहां अटकी है बात?
संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य ने बताया कि "116 एकड़ जमीन नवा रायपुर स्थित ग्राम खंडवा में चयनित की गई है, लेकिन नया रायपुर अटल विकास प्राधिकरण इन जमीनों को हमें 2700 रुपये प्रति वर्गफुट की दर से दे रहा है. चूंकि यह अमाउंट अरबों में जा रहा है. ऐसे में हमने शासन को एक प्रस्ताव दिया है कि हमें 1 रुपये प्रति एकड़ की दर से यह जमीन दी जाए. विभाग के द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को शासन आगामी कैबिनेट में रखेगा. उसके बाद जैसे ही अनुमोदन मिलेगा, जमीन का हस्तांतरण भी होगा और फिल्म सिटी निर्माण का कार्य भी शुरू हो जाएगा."