रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीपिका पादुकोण का समर्थन करते हुए कहा कि दीपिका एक अदाकारा है. वह JNU छात्रों के साथ बस खड़ी हुई थी, कुछ कहा नहीं तब भी उनका विरोध हुआ. जो लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे है उनका क्या हाल हुआ होगा समझ सकते है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह बात शनिवार को राजधानी स्थित एक सिनेमाघर में फिल्म 'छपाक' देखने के बाद कही. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक, सांसद सहित कई कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
पढ़े: मंत्रियों के साथ फिल्म 'छपाक' देखने पहुंचे सीएम बघेल
बता दें कि जेएनयू के प्रदर्शन में शामिल होने के बाद कुछ लोग और राजनीतिक पार्टियां इस फिल्म के साथ ही दीपिका का विरोध कर रही हैं.