ETV Bharat / state

रायपुर में ट्रक बने शव वाहन, मुक्तिधाम तक लाए जा रहे हैं शव - रायपुर के मुक्तिधाम

रायपुर और दुर्ग में कोरोना की दहशत का पता इसी से चल रहा है कि यहां ट्रकों में शवों को मुक्तिधाम ले जाया जा रहा है. शव वाहन कम होने के बाद निगम ने 2 ट्रकों को मुक्तांजलि वाहन बनाया है.

dead-bodies-are-being-taken-by-trucks-to-the-crematorium-in-raipur
रायपुर में ट्रक बने शव वाहन
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 10:51 AM IST

Updated : Apr 15, 2021, 2:11 PM IST

रायपुर: प्रदेश की राजधानी रायुपर और दुर्ग जिले के मुक्तिधामों से आने वाली तस्वीरें देखकर कलेजा बैठने लगा है. हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ रही है. रायपुर में शवों को मुक्तिधाम तक ले जाने के लिए शव वाहन कम पड़ने लगे हैं. स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि लाशों को श्मशान घाट तक पहुंचाने के लिए नगर निगम ने ट्रकों को शव वाहन बना दिया है. इसी ट्रक से मेकाहारा अस्पताल से लाशें मुक्तिधाम लाई जा रही हैं.

रायपुर में ट्रक बने शव वाहन

नगर निगम ने फिलहाल 2 ट्रकों को शव वाहन बनाया है. बुधवार को राजधानी के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल से 10 शवों को ट्रक में लेकर नवा रायपुर ले जाया गया. नवा गांव स्तिथ मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया गया.

राजनांदगांव: शव ले जाने के लिए नहीं मिली एंबुलेंस तो कचरा गाड़ी में ले गए मुक्तिधाम

अंतिम संस्कार के लिए भी इंतजार

लगातार हो रही मौतों की वजह से मेकाहारा का मुर्दाघर फुल हो गया है. मुक्तिधामों में भी शव अंतिम संस्कार का इंतजार कर रहे हैं, नंबर लग रहा है. जहां शाम के बाद चिता नहीं जलती थी, पूरी रात अंतिम संस्कार किया जा रहा है. यही हाल दुर्ग जिले के मुक्तिधामों का भी है.

रायपुर में हुई सबसे ज्यादा मौतें

प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 5,307 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे अधिक मौत रायपुर जिले में हुई है. अब तक रायपुर जिले में 1,366 लोगों की जान कोविड-19 महामारी ने ली है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को राजधानी में 33 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया.

रायपुर में पिछले 5 दिनों का मौतों का आंकड़ा

जिला तारीख मौतें
रायपुर14 अप्रैल33
रायपुर13 अप्रैल53
रायपुर12 अप्रैल51
रायपुर11 अप्रैल37
रायपुर10 अप्रैल42

दुर्ग में पिछले 5 दिनों का मौतों का आंकड़ा

जिला तारीख मौतें
दुर्ग14 अप्रैल11
दुर्ग13 अप्रैल12
दुर्ग12 अप्रैल11
दुर्ग11 अप्रैल9
दुर्ग10 अप्रैल23

रायपुर: प्रदेश की राजधानी रायुपर और दुर्ग जिले के मुक्तिधामों से आने वाली तस्वीरें देखकर कलेजा बैठने लगा है. हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ रही है. रायपुर में शवों को मुक्तिधाम तक ले जाने के लिए शव वाहन कम पड़ने लगे हैं. स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि लाशों को श्मशान घाट तक पहुंचाने के लिए नगर निगम ने ट्रकों को शव वाहन बना दिया है. इसी ट्रक से मेकाहारा अस्पताल से लाशें मुक्तिधाम लाई जा रही हैं.

रायपुर में ट्रक बने शव वाहन

नगर निगम ने फिलहाल 2 ट्रकों को शव वाहन बनाया है. बुधवार को राजधानी के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल से 10 शवों को ट्रक में लेकर नवा रायपुर ले जाया गया. नवा गांव स्तिथ मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया गया.

राजनांदगांव: शव ले जाने के लिए नहीं मिली एंबुलेंस तो कचरा गाड़ी में ले गए मुक्तिधाम

अंतिम संस्कार के लिए भी इंतजार

लगातार हो रही मौतों की वजह से मेकाहारा का मुर्दाघर फुल हो गया है. मुक्तिधामों में भी शव अंतिम संस्कार का इंतजार कर रहे हैं, नंबर लग रहा है. जहां शाम के बाद चिता नहीं जलती थी, पूरी रात अंतिम संस्कार किया जा रहा है. यही हाल दुर्ग जिले के मुक्तिधामों का भी है.

रायपुर में हुई सबसे ज्यादा मौतें

प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 5,307 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे अधिक मौत रायपुर जिले में हुई है. अब तक रायपुर जिले में 1,366 लोगों की जान कोविड-19 महामारी ने ली है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को राजधानी में 33 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया.

रायपुर में पिछले 5 दिनों का मौतों का आंकड़ा

जिला तारीख मौतें
रायपुर14 अप्रैल33
रायपुर13 अप्रैल53
रायपुर12 अप्रैल51
रायपुर11 अप्रैल37
रायपुर10 अप्रैल42

दुर्ग में पिछले 5 दिनों का मौतों का आंकड़ा

जिला तारीख मौतें
दुर्ग14 अप्रैल11
दुर्ग13 अप्रैल12
दुर्ग12 अप्रैल11
दुर्ग11 अप्रैल9
दुर्ग10 अप्रैल23
Last Updated : Apr 15, 2021, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.