रायपुर : राजधानी सहित पूरे प्रदेश में हर दो-चार दिनों में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. उत्तर-पश्चिम से चल रही गर्म हवाओं के कारण प्रदेश में गर्मी बढ़ी हुई है, लिहाजा तपती धूप पूरे प्रदेश के लोगों को तपा रही है.
25 मई से नौतपा की शुरुआत हो चुकी है और नौतपा का असर 2 जून तक देखने को मिलेगा. सोमवार को राजधानी रायपुर में 45.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था वहीं मंगलवार को 46 डिग्री तक तापमान पहुंचने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर लू चलने के साथ ही प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है.
बीते 10 साल में रायपुर में पड़ी गर्मी के आंकड़े
- 13 मई 2010 को 45.8 डिग्री
- 26 मई 2011 को 43.8 डिग्री
- 27 मई 2012 46.3 डिग्री
- 23 मई 2013 को 46.6 डिग्री
- 31 मई 2014 को 45.3 डिग्री
- 28 मई 2015 को 46.2 डिग्री
- 15 मई 2016 को 44.1डिग्री
- 16 मई 2017 को 45.6 डिग्री
- 30 मई 2018 को 43.8 डिग्री
लगातार वनों की कटाई के कारण पर्यावरण असंतुलित हो रहा है, जिसके कारण ग्लोबल वार्मिंग का खतरा दिनों दिन बढ़ रहा है और यही वजह है कि गर्मी भी लगातार बढ़ रही है. पानी का लेवल दिनों-दिन कम होता जा रहा है. प्रकृति से जुड़ी सभी चीजें और पशु पक्षियों को भी इससे नुकसान हो रहा है. पर्यावरण प्रदूषण से बचने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को सख्ती से फॉलो करना होगा.