ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के फिल्मकारों को मिलेगा फिल्म सिटी का तोहफा: मंत्री अमरजीत भगत - Latest raipur news

Filmmakers of Chhattisgarh get gift of Film City: संस्कृति और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी की राह देख रहे फिल्मकारों को संकेत दिया है कि साल 2022 में छत्तीसगढ़ के फिल्मकारों को राज्य में फिल्म सिटी का तोहफा मिल सकता है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में अमरजीत भगत ने यह बातें कही हैं.

Filmmakers of Chhattisgarh get gift of Film City
छत्तीसगढ़ के फिल्म निर्माताओं को फिल्म सिटी का तोहफा
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 10:19 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 8:55 PM IST

रायपुरः संस्कृति और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने लंबे समय से प्रदेश में फिल्म सिटी की राह देख रहे फिल्मकारों के लिए अच्छा संकेत दिया है. भगत ने कहा कि आने वाले वर्ष 2022 में फिल्म सिटी निर्माण करने की दिशा में सकारात्मक कोशिश की जाएगी. इस कार्य के लिए अभी से जमीन तलाशने का काम सरकार ने शुरू कर दिया गया है. भगत का मानना है कि फिल्म सिटी की पहचान राज्य में एक अलग और खास रहेगी. साल 2022 में छत्तीसगढ़ के फिल्मकारों को फिल्म सिटी का तोहफा मिल सकता है. फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा. साल 2022 में खाद्य विभाग की क्या चुनौतियां रहेंगी? इस विषय में मंत्री अमरजीत भगत ने अपनी राय ईटीवी भारत से किए खास बातचीत के दौरान रखी...आइए जानते हैं उन्होंने बातचीत के दौरान क्या कहा...

सवालः यूं तो 2021 खाद्य विभाग के लिए काफी उपलब्धियों से भरा रहा, लेकिन वर्ष के अंत में बेमौसम हुई बारिश ने विभाग द्वारा धान खरीदी केंद्रों में की गई व्यवस्था पर पानी फेर दिया. धान खरीदी केंद्रों में बेमौसम बारिश से कितना नुकसान हुआ, क्या इसका आंकलन कर रहे हैं?

जवाबः इस बारिश ने सब का जीना दूभर कर दिया. बेमौसम हुई बरसात से धान खरीदी केंद्रों में भी थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है. हालांकि हमने सभी परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयारियां कर रखी थी, लेकिन समुचित व्यवस्था के बावजूद बेमौसम बारिश से नुकसान स्वभाविक है. जो धान एक दिन पहले खरीदा जाता है उसके रखरखाव के लिए समय लगता है और इस बारिश से 1 दिन पहले खरीदे गए धान को ही ज्यादा नुकसान हुआ है.

अमरजीत भगत से खास बातचीत

यह भी पढ़ेंः अंग्रेजों ने जो चाल चली, बीजेपी कर रही वही खेल: सत्यनारायण शर्मा

सवालः 2022 की चुनौतियों से निपटने के लिए क्या आपके विभाग ने कोई रोडमैप बनाया है?

जवाबः हम जबसे सरकार में आए हैं, तबसे समय हमारे प्रतिकूल रही है. शुरू से हमारे सामने कई चुनौतियां रहीं, जिनमें सबसे बड़ी चुनौती किसानों के डिप्रेशन को लेकर रही है. क्योंकि पिछली सरकार ने इनके लिए कोई ठोस काम नहीं किया था. लेकिन हमने सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया. 2500 रुपये में धान की खरीदी की. केंद्र के असहयोग के बावजूद राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ किसानों को दिया. तब किसानों का आकर्षण खेती के प्रति बढ़ा. किसान बीजेपी शासन काल में खेती को नुकसान का सौदा समझते थे. उनकी इस सोच को भी हमने बदला.यही वजह है कि इस बार पहले से ज्यादा पंजीयन और धान के रकबे में इजाफा हुआ. व्यवस्था की बात करें तो किसानों के लिए पिछली सरकार ने कोई व्यवस्था 15 साल में नहीं की थी. ना तो धान खरीदी केंद्रों में प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए चबूतरे और शेड का निर्माण किया. अगर यह काम हो चुका होता तो धान खरीदी केंद्रों में ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होती. पिछली सरकार धान की खरीदी राज्य की आवश्यकता के हिसाब से करती थी. मगर हमारी सरकार बनने के बाद हमने 70 हजार मीट्रिक टन की आवश्यकता होने के बाद भी धान खरीदी की शुरूआत 82 लाख मीट्रिक टन से की. इसे बढ़ाते हुए तीसरे साल में हम इस बार 1 लाख 5 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी कर रहे हैं.

सवालः आपने कहा कि पिछली सरकार ने 15 सालों में कुछ नहीं किया, क्या आप 2022 में इस दिशा में कोई ठोस काम करने वाले हैं.

जवाबः जी हां हम हर साल काम करते हैं। हम धान खरीदी केंद्रों में लगातार चबूतरा निर्माण करवा रहे हैं.शेड बनाने का काम भी चल रहा है और आने वाले दो-तीन सालों में हम इस काम को पूरे प्रदेश में पूरा कर लेंगे.

सवालः केंद्र की सरकार ने उसना चावल न खरीदने का जो फैसला लिया है. ऐसे में राज्य के किसान उसना क्वालिटी के चावल की पैदावारी ही न करें. इसको लेकर क्या कोई योजना 2022 में आप लोगों की है.

जवाबः परिस्थिति जन्य निर्णय हैं. मोदी जी एक तरफ बोलते हैं कि हम किसानों की आय दुगनी करेंगे, लेकिन जिस आधुनिक क्वालिटी का हाइब्रिड बीज और खाद दिया जा रहा है. इससे पैदावारी तो बढ़ रही है, लेकिन इससे अच्छी क्वालिटी का चावल नहीं बन सकता. मिलिंग के दौरान इसका चावल टूट जाता है. ऐसे में इसे उसना के माध्यम से ही मिलिंग की जाती है.मगर एकाएक केंद्र की सरकार ने इसे लेने से मना कर दिया. ऐसे में हमने धान के अतिरिक्त अन्य फसल जैसे दलहन, तिलहन, कोदो, कुटकी की खेती को प्रोत्साहित करने का फैसला लिया है. इसके लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है, ताकि किसान धान से अलग दूसरी फसल की ओर शिफ्ट हो सकें.

यह भी पढ़ेंः Face to face : आगामी चुनाव में नहीं गलेगी भाजपा की दाल, कांग्रेस की ही होगी जीत : फूलो देवी नेताम

सवालः क्या यही वजह मानते हैं कि केंद्र सरकार के फैसले से ही मिलर धान का उठाव उस गति से नहीं कर पा रहे हैं, जितने उठाव की आवश्यकता है.

जवाबः धान खरीदी में राज्य सरकारें एजेंसी का काम करती है. केंद्र सरकार ने दूसरे राज्यों से शत-प्रतिशत चावल खरीदने का फैसला लिया, लेकिन छत्तीसगढ़ के साथ उन्होंने अड़ंगा लगा दिया, जबकि जो-जो शर्तें हमारे सामने रखी गई थी, हम उसे पूरा करने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं. फिलहाल हमें कहा गया कि सेंट्रल पूल में साढ़े 61 लाख मिट्रिक टन चावल देना है. इस दिशा में भी हम काम कर रहे हैं, लेकिन अब हमें उतनी रैक की व्यवस्था नहीं करवाई जा रही है, जिसकी हमें जरूरत है. राज्य सरकार की ओर से 114 रेक की मांग केंद्र सरकार से की गई, लेकिन व्यवस्था केवल 81 रैक की ही की गई. ऐसे में कैसे उठाव संभव होगा और गोडाउन में स्पेस कैसे मिलेगा? लेकिन केंद्र सरकार के अगेंस्ट होने के बाद भी हम इन चुनौतियों का मुकाबला कर रहे हैं.

सवालः क्या आपको लगता है कि मिलर्स को अगर डायरेक्ट एक्सपोर्ट की अनुमति दे दी जाए, तो उसना चावल वाली समस्या का हल निकल सकता है?

जवाबः सभी काम के लिए सेंट्रल, ब्रेकर है. केंद्र सरकार की अनुमति के बिना आप न तो एथेनॉल बना सकते हो और न ही डायरेक्ट एक्सपोर्ट की अनुमति दे सकते हैं. अगर धान या चावल का परपरस बदलेगा तो केंद्र से अनुमति लेनी आवश्यक हो जाती है. एथेनॉल बनाने के लिए हमने अनुमति की मांग की, लेकिन एफसीआई को अनुमति दी गई. इस कार्य में भी ब्रेकर का काम सेंट्रल गवर्नमेंट ने किया. इन्हीं कुछ पाबंदियों की वजह से सीधे तौर पर हम कुछ फैसले नहीं ले पाते हैं.

सवालः 2022 में संस्कृति विभाग में क्या खास रहेगा?

जवाबः 2022 संस्कृति विभाग के लिए उपलब्धियों से भरा हुआ रहेगा. कलाकारों और फिल्म जगत से जुड़े हुए लोगों के लिए हमने 2021 में नई फिल्म नीति बनाई, जिसका लाभ भी उन्हें मिलने लगा है. 2022 में कोशिश है कि प्रदेश में फिल्म सिटी बन जाए और अगर यह काम हुआ तो फिल्म निर्माण की दिशा में इसकी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी. फिल्म सिटी के लिए जमीन अलॉटमेंट का काम चल रहा है, यह बन जाएगा तो यह छत्तीसगढ़ राज्य के लिए ऐसा लैंड मार्क होगा, जो अपने आप में अपनी अलग पहचान बनाएगा.इस रीजन में इसकी सबसे अलग पहचान होगी.

रायपुरः संस्कृति और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने लंबे समय से प्रदेश में फिल्म सिटी की राह देख रहे फिल्मकारों के लिए अच्छा संकेत दिया है. भगत ने कहा कि आने वाले वर्ष 2022 में फिल्म सिटी निर्माण करने की दिशा में सकारात्मक कोशिश की जाएगी. इस कार्य के लिए अभी से जमीन तलाशने का काम सरकार ने शुरू कर दिया गया है. भगत का मानना है कि फिल्म सिटी की पहचान राज्य में एक अलग और खास रहेगी. साल 2022 में छत्तीसगढ़ के फिल्मकारों को फिल्म सिटी का तोहफा मिल सकता है. फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा. साल 2022 में खाद्य विभाग की क्या चुनौतियां रहेंगी? इस विषय में मंत्री अमरजीत भगत ने अपनी राय ईटीवी भारत से किए खास बातचीत के दौरान रखी...आइए जानते हैं उन्होंने बातचीत के दौरान क्या कहा...

सवालः यूं तो 2021 खाद्य विभाग के लिए काफी उपलब्धियों से भरा रहा, लेकिन वर्ष के अंत में बेमौसम हुई बारिश ने विभाग द्वारा धान खरीदी केंद्रों में की गई व्यवस्था पर पानी फेर दिया. धान खरीदी केंद्रों में बेमौसम बारिश से कितना नुकसान हुआ, क्या इसका आंकलन कर रहे हैं?

जवाबः इस बारिश ने सब का जीना दूभर कर दिया. बेमौसम हुई बरसात से धान खरीदी केंद्रों में भी थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है. हालांकि हमने सभी परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयारियां कर रखी थी, लेकिन समुचित व्यवस्था के बावजूद बेमौसम बारिश से नुकसान स्वभाविक है. जो धान एक दिन पहले खरीदा जाता है उसके रखरखाव के लिए समय लगता है और इस बारिश से 1 दिन पहले खरीदे गए धान को ही ज्यादा नुकसान हुआ है.

अमरजीत भगत से खास बातचीत

यह भी पढ़ेंः अंग्रेजों ने जो चाल चली, बीजेपी कर रही वही खेल: सत्यनारायण शर्मा

सवालः 2022 की चुनौतियों से निपटने के लिए क्या आपके विभाग ने कोई रोडमैप बनाया है?

जवाबः हम जबसे सरकार में आए हैं, तबसे समय हमारे प्रतिकूल रही है. शुरू से हमारे सामने कई चुनौतियां रहीं, जिनमें सबसे बड़ी चुनौती किसानों के डिप्रेशन को लेकर रही है. क्योंकि पिछली सरकार ने इनके लिए कोई ठोस काम नहीं किया था. लेकिन हमने सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया. 2500 रुपये में धान की खरीदी की. केंद्र के असहयोग के बावजूद राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ किसानों को दिया. तब किसानों का आकर्षण खेती के प्रति बढ़ा. किसान बीजेपी शासन काल में खेती को नुकसान का सौदा समझते थे. उनकी इस सोच को भी हमने बदला.यही वजह है कि इस बार पहले से ज्यादा पंजीयन और धान के रकबे में इजाफा हुआ. व्यवस्था की बात करें तो किसानों के लिए पिछली सरकार ने कोई व्यवस्था 15 साल में नहीं की थी. ना तो धान खरीदी केंद्रों में प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए चबूतरे और शेड का निर्माण किया. अगर यह काम हो चुका होता तो धान खरीदी केंद्रों में ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होती. पिछली सरकार धान की खरीदी राज्य की आवश्यकता के हिसाब से करती थी. मगर हमारी सरकार बनने के बाद हमने 70 हजार मीट्रिक टन की आवश्यकता होने के बाद भी धान खरीदी की शुरूआत 82 लाख मीट्रिक टन से की. इसे बढ़ाते हुए तीसरे साल में हम इस बार 1 लाख 5 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी कर रहे हैं.

सवालः आपने कहा कि पिछली सरकार ने 15 सालों में कुछ नहीं किया, क्या आप 2022 में इस दिशा में कोई ठोस काम करने वाले हैं.

जवाबः जी हां हम हर साल काम करते हैं। हम धान खरीदी केंद्रों में लगातार चबूतरा निर्माण करवा रहे हैं.शेड बनाने का काम भी चल रहा है और आने वाले दो-तीन सालों में हम इस काम को पूरे प्रदेश में पूरा कर लेंगे.

सवालः केंद्र की सरकार ने उसना चावल न खरीदने का जो फैसला लिया है. ऐसे में राज्य के किसान उसना क्वालिटी के चावल की पैदावारी ही न करें. इसको लेकर क्या कोई योजना 2022 में आप लोगों की है.

जवाबः परिस्थिति जन्य निर्णय हैं. मोदी जी एक तरफ बोलते हैं कि हम किसानों की आय दुगनी करेंगे, लेकिन जिस आधुनिक क्वालिटी का हाइब्रिड बीज और खाद दिया जा रहा है. इससे पैदावारी तो बढ़ रही है, लेकिन इससे अच्छी क्वालिटी का चावल नहीं बन सकता. मिलिंग के दौरान इसका चावल टूट जाता है. ऐसे में इसे उसना के माध्यम से ही मिलिंग की जाती है.मगर एकाएक केंद्र की सरकार ने इसे लेने से मना कर दिया. ऐसे में हमने धान के अतिरिक्त अन्य फसल जैसे दलहन, तिलहन, कोदो, कुटकी की खेती को प्रोत्साहित करने का फैसला लिया है. इसके लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है, ताकि किसान धान से अलग दूसरी फसल की ओर शिफ्ट हो सकें.

यह भी पढ़ेंः Face to face : आगामी चुनाव में नहीं गलेगी भाजपा की दाल, कांग्रेस की ही होगी जीत : फूलो देवी नेताम

सवालः क्या यही वजह मानते हैं कि केंद्र सरकार के फैसले से ही मिलर धान का उठाव उस गति से नहीं कर पा रहे हैं, जितने उठाव की आवश्यकता है.

जवाबः धान खरीदी में राज्य सरकारें एजेंसी का काम करती है. केंद्र सरकार ने दूसरे राज्यों से शत-प्रतिशत चावल खरीदने का फैसला लिया, लेकिन छत्तीसगढ़ के साथ उन्होंने अड़ंगा लगा दिया, जबकि जो-जो शर्तें हमारे सामने रखी गई थी, हम उसे पूरा करने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं. फिलहाल हमें कहा गया कि सेंट्रल पूल में साढ़े 61 लाख मिट्रिक टन चावल देना है. इस दिशा में भी हम काम कर रहे हैं, लेकिन अब हमें उतनी रैक की व्यवस्था नहीं करवाई जा रही है, जिसकी हमें जरूरत है. राज्य सरकार की ओर से 114 रेक की मांग केंद्र सरकार से की गई, लेकिन व्यवस्था केवल 81 रैक की ही की गई. ऐसे में कैसे उठाव संभव होगा और गोडाउन में स्पेस कैसे मिलेगा? लेकिन केंद्र सरकार के अगेंस्ट होने के बाद भी हम इन चुनौतियों का मुकाबला कर रहे हैं.

सवालः क्या आपको लगता है कि मिलर्स को अगर डायरेक्ट एक्सपोर्ट की अनुमति दे दी जाए, तो उसना चावल वाली समस्या का हल निकल सकता है?

जवाबः सभी काम के लिए सेंट्रल, ब्रेकर है. केंद्र सरकार की अनुमति के बिना आप न तो एथेनॉल बना सकते हो और न ही डायरेक्ट एक्सपोर्ट की अनुमति दे सकते हैं. अगर धान या चावल का परपरस बदलेगा तो केंद्र से अनुमति लेनी आवश्यक हो जाती है. एथेनॉल बनाने के लिए हमने अनुमति की मांग की, लेकिन एफसीआई को अनुमति दी गई. इस कार्य में भी ब्रेकर का काम सेंट्रल गवर्नमेंट ने किया. इन्हीं कुछ पाबंदियों की वजह से सीधे तौर पर हम कुछ फैसले नहीं ले पाते हैं.

सवालः 2022 में संस्कृति विभाग में क्या खास रहेगा?

जवाबः 2022 संस्कृति विभाग के लिए उपलब्धियों से भरा हुआ रहेगा. कलाकारों और फिल्म जगत से जुड़े हुए लोगों के लिए हमने 2021 में नई फिल्म नीति बनाई, जिसका लाभ भी उन्हें मिलने लगा है. 2022 में कोशिश है कि प्रदेश में फिल्म सिटी बन जाए और अगर यह काम हुआ तो फिल्म निर्माण की दिशा में इसकी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी. फिल्म सिटी के लिए जमीन अलॉटमेंट का काम चल रहा है, यह बन जाएगा तो यह छत्तीसगढ़ राज्य के लिए ऐसा लैंड मार्क होगा, जो अपने आप में अपनी अलग पहचान बनाएगा.इस रीजन में इसकी सबसे अलग पहचान होगी.

Last Updated : Dec 31, 2021, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.