ETV Bharat / state

रायपुर में जन्माष्टमी से पहले फैंसी ड्रेस के दुकानों में लगी भीड़ - Krishna Janmashtami 2022 Date

रायपुर में जन्माष्टमी से पहले फैंसी ड्रेस के दुकानों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इस बीच दुकानदारों को उम्मीद है कि पिछले दो सालों की अपेक्षा इस साल अच्छा कारोबार होगा.

fancy dress
जन्माष्टमी पर फैंसी ड्रेस दुकानों में भीड़
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 8:39 PM IST

रायपुर: कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर फैंसी ड्रेस के दुकानदारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. फैंसी ड्रेस के दुकानदारों को इस साल अच्छे कारोबार की उम्मीद है. बता दें कि बीते 2 सालों से कोरोना की वजह से फैंसी ड्रेस का कारोबार लगभग 15 फीसद पर सिमट गया था. लेकिन इस साल रक्षाबंधन जैसे दूसरे त्यौहार अच्छे से मनाया गए हैं. ठीक उसी तरह जन्माष्टमी का पर्व भी मनाया जाएगा. जन्माष्टमी के अवसर पर स्कूल कॉलेज और दूसरी जगहों पर भी कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसी उम्मीद में फैंसी ड्रेस के दुकानदार भी हैं कि उनका भी कारोबार इस साल बीते सालों की तुलना में अच्छा रहेगा.

बीते 2 सालों तक सादगी से मनाई गई जन्माष्टमी: बता दें कि राजधानी में बीते 2 सालों तक कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया था. लेकिन इस साल कोरोना की रफ्तार कम होने के साथ ही लोगों में कोरोना का भय भी नहीं दिख रहा है. स्कूल, कॉलेज सहित दूसरी जगहों पर जन्माष्टमी के अवसर पर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. ग्राहक भी जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए फैंसी ड्रेस के इन दुकानों से ड्रेस किराए पर लेकर आयोजन में शामिल हो रहे हैं.

फैंसी ड्रेस दुकानों में लगी भीड़

सामान्य दिनों में बिजनेस होता है प्रभावित: एक अनुमान के मुताबिक रायपुर में अलग-अलग पर्व और त्योहारों के लिए फैंसी ड्रेस की लगभग 30 दुकानें हैं. कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को सामान्य दिनों में स्कूल, कॉलेज सहित दूसरी जगहों पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. जिसमें बच्चे और बड़े राधा-कृष्ण बनकर अपनी प्रतिभा मंच पर प्रदर्शित करते हैं. बीते 2 सालों तक स्कूल-कॉलेजों में ऑनलाइन प्रतियोगिता के आयोजन की अनुमति मिली थी, जिसके कारण फैंसी ड्रेस के इन दुकानों से गिने-चुने ग्राहक ही यहां से राधा और कृष्ण के वेशभूषा किराए पर ले रहे थे. लेकिन यह संख्या नहीं के बराबर थी. सामान्य दिनों में एक फैंसी ड्रेस की दुकान से जन्माष्टमी पर्व पर प्रतियोगिता के लिए लगभग 100 से 150 ग्राहक पहुंचते है.

यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण को लगाएं उनका पसंदीदा भोग

राधा कृष्ण की वेशभूषा 150 से लेकर 400 तक मौजूद: फैंसी ड्रेस किराए पर देने वाले दुकानदार बताते हैं कि राधा और कृष्ण की वेशभूषा नए और पुराने दोनों तरह के हैं. इस वेशभूषा में मुकुट, पायल, माला और बांसुरी के साथ दूसरी प्रसाधन की सभी सामग्री उनके पास मौजूद है. फैंसी ड्रेस दुकानदार छोटे से लेकर बड़े बच्चों के लिए राधा और कृष्ण की वेशभूषा को 24 घंटे के लिए किराए पर 150 रुपए से 350 रुपए के किराए पर देते हैं. गिने चुने ग्राहक ही ऐसे होते हैं जो राधा और कृष्ण की वेशभूषा को खरीदते हैं.

कोरोना को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं: बता दें कि बीते 2 सालों तक कोरोना की वजह से कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर किसी तरह की प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हुआ था. यहां तक कि जन्माष्टमी पर्व पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी नहीं हो पाया था. लेकिन इस साल शासन-प्रशासन के द्वारा कोरोना को लेकर किसी तरह की कोई गाइडलाइन अब तक जारी नहीं की गई है, जिसके कारण आगामी दिनों में कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा.

रायपुर: कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर फैंसी ड्रेस के दुकानदारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. फैंसी ड्रेस के दुकानदारों को इस साल अच्छे कारोबार की उम्मीद है. बता दें कि बीते 2 सालों से कोरोना की वजह से फैंसी ड्रेस का कारोबार लगभग 15 फीसद पर सिमट गया था. लेकिन इस साल रक्षाबंधन जैसे दूसरे त्यौहार अच्छे से मनाया गए हैं. ठीक उसी तरह जन्माष्टमी का पर्व भी मनाया जाएगा. जन्माष्टमी के अवसर पर स्कूल कॉलेज और दूसरी जगहों पर भी कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसी उम्मीद में फैंसी ड्रेस के दुकानदार भी हैं कि उनका भी कारोबार इस साल बीते सालों की तुलना में अच्छा रहेगा.

बीते 2 सालों तक सादगी से मनाई गई जन्माष्टमी: बता दें कि राजधानी में बीते 2 सालों तक कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया था. लेकिन इस साल कोरोना की रफ्तार कम होने के साथ ही लोगों में कोरोना का भय भी नहीं दिख रहा है. स्कूल, कॉलेज सहित दूसरी जगहों पर जन्माष्टमी के अवसर पर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. ग्राहक भी जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए फैंसी ड्रेस के इन दुकानों से ड्रेस किराए पर लेकर आयोजन में शामिल हो रहे हैं.

फैंसी ड्रेस दुकानों में लगी भीड़

सामान्य दिनों में बिजनेस होता है प्रभावित: एक अनुमान के मुताबिक रायपुर में अलग-अलग पर्व और त्योहारों के लिए फैंसी ड्रेस की लगभग 30 दुकानें हैं. कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को सामान्य दिनों में स्कूल, कॉलेज सहित दूसरी जगहों पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. जिसमें बच्चे और बड़े राधा-कृष्ण बनकर अपनी प्रतिभा मंच पर प्रदर्शित करते हैं. बीते 2 सालों तक स्कूल-कॉलेजों में ऑनलाइन प्रतियोगिता के आयोजन की अनुमति मिली थी, जिसके कारण फैंसी ड्रेस के इन दुकानों से गिने-चुने ग्राहक ही यहां से राधा और कृष्ण के वेशभूषा किराए पर ले रहे थे. लेकिन यह संख्या नहीं के बराबर थी. सामान्य दिनों में एक फैंसी ड्रेस की दुकान से जन्माष्टमी पर्व पर प्रतियोगिता के लिए लगभग 100 से 150 ग्राहक पहुंचते है.

यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण को लगाएं उनका पसंदीदा भोग

राधा कृष्ण की वेशभूषा 150 से लेकर 400 तक मौजूद: फैंसी ड्रेस किराए पर देने वाले दुकानदार बताते हैं कि राधा और कृष्ण की वेशभूषा नए और पुराने दोनों तरह के हैं. इस वेशभूषा में मुकुट, पायल, माला और बांसुरी के साथ दूसरी प्रसाधन की सभी सामग्री उनके पास मौजूद है. फैंसी ड्रेस दुकानदार छोटे से लेकर बड़े बच्चों के लिए राधा और कृष्ण की वेशभूषा को 24 घंटे के लिए किराए पर 150 रुपए से 350 रुपए के किराए पर देते हैं. गिने चुने ग्राहक ही ऐसे होते हैं जो राधा और कृष्ण की वेशभूषा को खरीदते हैं.

कोरोना को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं: बता दें कि बीते 2 सालों तक कोरोना की वजह से कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर किसी तरह की प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हुआ था. यहां तक कि जन्माष्टमी पर्व पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी नहीं हो पाया था. लेकिन इस साल शासन-प्रशासन के द्वारा कोरोना को लेकर किसी तरह की कोई गाइडलाइन अब तक जारी नहीं की गई है, जिसके कारण आगामी दिनों में कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.