रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. रायपुर जिले में 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक के लिए टोटल लॉकडाउन रहेगा. लॉकडाउन के दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानों को पूरी तरह से बंद रखा गया है. इस दौरान एक अच्छी खहर भी सामने आई है. लॉकडाउन के दौरान रायपुर जिले में अपराध के ग्राफ में कमी आई है. छोटे अपराध को छोड़कर अभी तक कोई भी बड़ा अपराध लॉकडाउन के दौरान नहीं हुआ है.
रायपुर जिले में टोटल लॉकडाउन लगने के बाद ठगी के 4 केस सामने आए हैं. मारपीट के 6 मामले, कोविड-महामारी अधिनियम के 2 केस आए हैं. जिसमें धारा 188 और 270 के तहत कार्रवाई की गई. इसी तरह गांजा और शराब तस्करी के 4 केस आए हैं. जिले में चोरी की 3 घटनाएं सामने आई है. जुआ और सट्टा के 3 मामले दर्ज हुए हैं. इस तरह से जिले में लॉकडाउन के दौरान अपराध के ग्राफ में काफी कमी आई है.
छत्तीसगढ़ के 28 में से 20 जिलों में टोटल लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी
छत्तीसगढ़ में लगातार पांचवें दिन 10 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले. रविवार को यह संख्या थोड़ी कम दिखी क्योंकि राज्य ने शनिवार की तुलना में 10 हजार कम टेस्ट किए गए. रविवार को 40178 संदिग्ध सैंपलो की जांच में 10521 मरीजों में संक्रमण की पहचान हुई. जिसमें से एक बार फिर सर्वाधिक मरीज 2833 राजधानी रायपुर में मिले.बीते 24 घंटे में 82 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया इनमें सर्वाधिक 37 मौत रायपुर में हुई है.