ETV Bharat / state

रायपुर में IPL मैच नहीं होने से क्रिकेट प्रेमियों में निराशा - raipur news update

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच और आईपीएल मैच नहीं होने से क्रिकेट प्रेमियों में भारी निराशा है.

sahid veer narayan singh cricket stadium
शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 6:26 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 7:29 PM IST

रायपुर : शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम पूरे देश के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में से एक माना जाता है. जहां करीबन 50 हजार क्रिकेट प्रेमी एक साथ बैठकर क्रिकेट मैच का लुत्फ उठा सकते हैं, लेकिन आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि इतना बड़ा स्टेडियम पिछले कई सालों से अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए तरस रहा है. साल 2015 में आखिरी बार यहां पर आईपीएल मैच खेला गया था. इसके बाद लगातार यहां रणजी ट्रॉफी खेला जा रहा है. अब तक यहां न अंतरराष्ट्रीय मैच हुआ है न ही साल 2015 के बाद आईपीएल का मैच.

शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी राजेश दवे का कहना है कि हमारा स्टेडियम मैच के लिए तैयार है, लेकिन आईपीएल कहां खेला जाना है. यह फ्रेंचाइजी और स्पॉन्सर्स डिसाइड करते हैं. इसके पहले रायपुर स्टेडियम को दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपना होम ग्राउंड बनाया था इसलिए यहां मैच खेला जा रहा था. दिल्ली डेयर डेविल्स की फ्रेंचाइजी चेंज हो गई है, वह दिल्ली कैपिटल्स हो गई है. इसके कारण दिल्ली ने किसी और ग्राउंड को अपना होमग्राउंड बना लिया है.

क्रिकेट प्रेमियों में निराशा

क्रिकेटप्रेमियों ने बताया कि रायपुर में क्रिकेट मैच नहीं होने से उन्हें निराशा है. आईपीएल मैच होने से उन्हें क्रिकेट मैच का रोमांच देखने मिलता था, लेकिन पिछले 5 सालों से रायपुर में कोई आईपीएल मैच नहीं हुआ है, जिससे वह निराश हैं. क्रिकेट प्रेमियों ने बताया कि मैच न होने से यहां के खिलाड़ियों को मोटिवेशन नहीं मिल रहा है.

पढ़े:जांजगीर-चांपा में क्रोकोडाइल पार्क के पास पेट्रोल पंप बनाने के मामले में HC ने की सुनवाई

सूना पड़ा क्रिकेट स्टेडियम

बता दें कि साल 2015 तक दिल्ली डेयरडेविल्स ने रायपुर को अपना होमग्राउंड बनाया था, जिसके कारण रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल का दिल्ली का मैच खेला जाता था. दिल्ली की फ्रेंचाइजी चेंज होने पर दिल्ली ने अपना होमग्राउंड रायपुर से कहीं और शिफ्ट कर लिया है. इसके कारण रायपुर स्टेडियम सूना हो गया है. यहां सिर्फ रणजी मैच यहा खेला जा रहा है. क्रिकेटप्रेमियों को उम्मीद है कि जल्द ही रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में इंटरनेशनल टेस्ट वनडे और T20 मैच खेले जाएंगे, जिससे दोबारा यहां के खेलप्रेमी उत्साहित होंगे और स्टेडियम में जाकर मैच का आनंद ले सकेंगे.

रायपुर : शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम पूरे देश के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में से एक माना जाता है. जहां करीबन 50 हजार क्रिकेट प्रेमी एक साथ बैठकर क्रिकेट मैच का लुत्फ उठा सकते हैं, लेकिन आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि इतना बड़ा स्टेडियम पिछले कई सालों से अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए तरस रहा है. साल 2015 में आखिरी बार यहां पर आईपीएल मैच खेला गया था. इसके बाद लगातार यहां रणजी ट्रॉफी खेला जा रहा है. अब तक यहां न अंतरराष्ट्रीय मैच हुआ है न ही साल 2015 के बाद आईपीएल का मैच.

शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी राजेश दवे का कहना है कि हमारा स्टेडियम मैच के लिए तैयार है, लेकिन आईपीएल कहां खेला जाना है. यह फ्रेंचाइजी और स्पॉन्सर्स डिसाइड करते हैं. इसके पहले रायपुर स्टेडियम को दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपना होम ग्राउंड बनाया था इसलिए यहां मैच खेला जा रहा था. दिल्ली डेयर डेविल्स की फ्रेंचाइजी चेंज हो गई है, वह दिल्ली कैपिटल्स हो गई है. इसके कारण दिल्ली ने किसी और ग्राउंड को अपना होमग्राउंड बना लिया है.

क्रिकेट प्रेमियों में निराशा

क्रिकेटप्रेमियों ने बताया कि रायपुर में क्रिकेट मैच नहीं होने से उन्हें निराशा है. आईपीएल मैच होने से उन्हें क्रिकेट मैच का रोमांच देखने मिलता था, लेकिन पिछले 5 सालों से रायपुर में कोई आईपीएल मैच नहीं हुआ है, जिससे वह निराश हैं. क्रिकेट प्रेमियों ने बताया कि मैच न होने से यहां के खिलाड़ियों को मोटिवेशन नहीं मिल रहा है.

पढ़े:जांजगीर-चांपा में क्रोकोडाइल पार्क के पास पेट्रोल पंप बनाने के मामले में HC ने की सुनवाई

सूना पड़ा क्रिकेट स्टेडियम

बता दें कि साल 2015 तक दिल्ली डेयरडेविल्स ने रायपुर को अपना होमग्राउंड बनाया था, जिसके कारण रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल का दिल्ली का मैच खेला जाता था. दिल्ली की फ्रेंचाइजी चेंज होने पर दिल्ली ने अपना होमग्राउंड रायपुर से कहीं और शिफ्ट कर लिया है. इसके कारण रायपुर स्टेडियम सूना हो गया है. यहां सिर्फ रणजी मैच यहा खेला जा रहा है. क्रिकेटप्रेमियों को उम्मीद है कि जल्द ही रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में इंटरनेशनल टेस्ट वनडे और T20 मैच खेले जाएंगे, जिससे दोबारा यहां के खेलप्रेमी उत्साहित होंगे और स्टेडियम में जाकर मैच का आनंद ले सकेंगे.

Last Updated : Feb 27, 2020, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.