ETV Bharat / state

रायपुर में फिर बंद पड़ा 18+ वैक्सीनेशन, निराश होकर घर लौट रहे लोग

author img

By

Published : Jun 13, 2021, 4:18 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 7:46 PM IST

रायपुर में एक बार फिर 18+ वालों का वैक्सीनेशन बंद हो गया (covid vaccination in raipur) है. वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण बंद करना पड़ रहा है. वहीं लोगों का कहना है कि सेंटर में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. पोर्टल में रजिस्ट्रेशन को लेकर भी कई तरह की दिक्कतें हो रही है.

covid vaccination stopped in Raipur
रायपुर में कोविड वैक्सीनेशन

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर कई दावे किए जाते रहे हैं. सरकार का कहना है कि कोविड टीके की व्यवस्था लगातार कराई जा रही है. वहीं राजधानी रायपुर में एक बार फिर 18 से 44 ऐज ग्रुप का टीकाकरण (covid vaccination in raipur) थम गया है. सेंटर्स बंद पड़े हैं. ऑनलाइन भी लोगों को टीकाकरण के लिए स्लॉट नहीं मिल पा रहा है. टीका नहीं होने की जानकारी भी लोगों को नहीं मिल पा रही है. इस वजह से लोग टीकाकरण केंद्र पहुंच रहे हैं. उन्हें निराश होकर वापस घर लौटना पड़ रहा है. पिछले 2 दिनों से यही रायपुर में यही हालात देखने को मिल रहे हैं.

वैक्सीन की किल्लत

वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने आए आदेश पाठक ने बताया कि वैक्सीन का पहला डोज लगे हुए उन्हें 28 दिन से ऊपर हो गए हैं. इसी सेंटर में उन्होंने पहली वैक्सीन लगाई थी इसलिए वे यही वैक्सीन लगाने के लिए पहुंचे थे. आदेश ने बताया कि सेंटर आकर पता चला कि यहां वैक्सीन ही नहीं है. ना ही कोई अधिकारी-कर्मचारी यहां बैठे हैं जो बता सके कि वैक्सीन खत्म हो चुकी है. वैक्सीनेशन कब से शुरू होगा इसकी भी जानकारी देने वाला कोई नहीं है.

कोरबा में वैक्सीनेशन में बड़ी लापरवाही, युवाओं को नहीं पता उन्हें कौन सा वैक्सीन लगा

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में नहीं मिल रहा स्लॉट

आदेश पाठक ने बताया कि रजिस्ट्रेशन को लेकर भी दिक्कत आ रही है. सीजी टीका ऐप और कविन का पोर्टल में दिन में 3 से 4 बार चेक करता हूं, लेकिन कहीं कोई स्लॉट ही नहीं दिखाता है. कभी कभार दूसरे दिन का कोई स्लॉट दिखा देता है, लेकिन ज्यादातर समय स्लॉट ही नहीं दिखाता है. यह भी असमंजस की स्थिति है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अगर नहीं हो पा रहे तो क्या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन होगा ? ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होगा तो हम दूसरा डोज कैसे लगाएंगे ?

वैक्सीन की नहीं मिल रही सही जानकारी

वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने आई रोजा नंदी ने बताया कि 6 जून को मोबाइल में मैसेज आया था कि आप अंबेडकर अस्पताल आ जाए. हम अस्पताल गए लेकिन वहां कोविशील्ड वैक्सीन लग रही थी. लेकिन हमने पहला डोज को-वैक्सीन का लगाया है. वहां मौजूद स्टाफ ने बताया कि कुछ दिन में स्टाक आ जाएगा. उसके बाद हम शुक्रवार को भी आए, लेकिन पता चला कि यहां 2 दिन से सेंटर बंद है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर कई दावे किए जाते रहे हैं. सरकार का कहना है कि कोविड टीके की व्यवस्था लगातार कराई जा रही है. वहीं राजधानी रायपुर में एक बार फिर 18 से 44 ऐज ग्रुप का टीकाकरण (covid vaccination in raipur) थम गया है. सेंटर्स बंद पड़े हैं. ऑनलाइन भी लोगों को टीकाकरण के लिए स्लॉट नहीं मिल पा रहा है. टीका नहीं होने की जानकारी भी लोगों को नहीं मिल पा रही है. इस वजह से लोग टीकाकरण केंद्र पहुंच रहे हैं. उन्हें निराश होकर वापस घर लौटना पड़ रहा है. पिछले 2 दिनों से यही रायपुर में यही हालात देखने को मिल रहे हैं.

वैक्सीन की किल्लत

वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने आए आदेश पाठक ने बताया कि वैक्सीन का पहला डोज लगे हुए उन्हें 28 दिन से ऊपर हो गए हैं. इसी सेंटर में उन्होंने पहली वैक्सीन लगाई थी इसलिए वे यही वैक्सीन लगाने के लिए पहुंचे थे. आदेश ने बताया कि सेंटर आकर पता चला कि यहां वैक्सीन ही नहीं है. ना ही कोई अधिकारी-कर्मचारी यहां बैठे हैं जो बता सके कि वैक्सीन खत्म हो चुकी है. वैक्सीनेशन कब से शुरू होगा इसकी भी जानकारी देने वाला कोई नहीं है.

कोरबा में वैक्सीनेशन में बड़ी लापरवाही, युवाओं को नहीं पता उन्हें कौन सा वैक्सीन लगा

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में नहीं मिल रहा स्लॉट

आदेश पाठक ने बताया कि रजिस्ट्रेशन को लेकर भी दिक्कत आ रही है. सीजी टीका ऐप और कविन का पोर्टल में दिन में 3 से 4 बार चेक करता हूं, लेकिन कहीं कोई स्लॉट ही नहीं दिखाता है. कभी कभार दूसरे दिन का कोई स्लॉट दिखा देता है, लेकिन ज्यादातर समय स्लॉट ही नहीं दिखाता है. यह भी असमंजस की स्थिति है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अगर नहीं हो पा रहे तो क्या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन होगा ? ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होगा तो हम दूसरा डोज कैसे लगाएंगे ?

वैक्सीन की नहीं मिल रही सही जानकारी

वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने आई रोजा नंदी ने बताया कि 6 जून को मोबाइल में मैसेज आया था कि आप अंबेडकर अस्पताल आ जाए. हम अस्पताल गए लेकिन वहां कोविशील्ड वैक्सीन लग रही थी. लेकिन हमने पहला डोज को-वैक्सीन का लगाया है. वहां मौजूद स्टाफ ने बताया कि कुछ दिन में स्टाक आ जाएगा. उसके बाद हम शुक्रवार को भी आए, लेकिन पता चला कि यहां 2 दिन से सेंटर बंद है.

Last Updated : Jun 13, 2021, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.