रायपुर: राजधानी रायपुर से अंतरराज्यीय ट्रक चोर गैंग का एक बड़ा सरगना फरार हो गया है. truck thief gang leader absconded from Raipur Jail हाल ही में रायपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था. पुलिस खुलासा में पता चला था कि जिस गैंग को पुलिस ने पकड़ा था, वह देश का सबसे बड़ा ट्रक चोर गैंग का सरगना है. उसके साथ ही पुलिस ने कुल 12 आरोपियों को अलग-अलग राज्यों से दबोचा था, लेकिन अब इस गैंग का सरगना फरार हो गया है. raipur crime news जिसके बाद पुलिस के अलावा जेल प्रशासन सवालों के घेरे में है.
क्या है पूरा मामला: केंद्रीय जेल रायपुर में अंतरराज्यीय ट्रक चोर गैंग का एक बड़ा सरगना विचाराधीन बंदी था. डॉक्टरी सलाह पर विचाराधीन बंदी शाहबुद्दीन अहमद काजी उर्फ सब्बु काजी को केंद्रीय जेल रायपुर से 31 दिसंबर को अंबेडकर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया था. बंदी के पास ड्यूटी पर जेल प्रहरी को तैनात किया गया. तीन जनवरी की रात लगभग 8.30 बजे विचाराधीन बंदी बाथरूम गया और हथकड़ी निकालकर फरार हो गया. फिलहाल मौदहापारा थाना में फरार बंदी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. वहीं ड्यूटी पर तैनात जेल प्रहरी पर क्या विभागीय कार्रवाई होगी, इसके बारे में रायपुर पुलिस ने अभी कुछ नहीं बताया है.
यह भी पढ़ें: नवा रायपुर में कार के अंदर आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ाए प्रेमी जोड़े
देश के सबसे बड़े ट्रक चोर गैंग का था सरगना: खमतराई थाना पुलिस ने एक माह पहले देश के सबसे बड़े ट्रक चोर गैंग का पर्दाफाश किया था. फरार बंदी सोनू बिहार के बड़े गैंग के साथ मिलकर चोरी के ट्रक को शहर में चेसिस नंबर और इंजन नंबर बदलकर बेच देता था. पुलिस ने मामले में अब तक 12 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिसमें सोनू मुख्य आरोपी था. पुलिस पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार बंदी की तलाश शुरू कर दी है.
क्या कहते हैं अफसर: मौदहापारा थाना प्रभारी नितेश सिंह ने बताया कि "अंबेडकर अस्पताल में इलाज के लिए गया एक विचाराधीन बंदी फरार हो गया है. रायपुर पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. फरार विचाराधीन बंदी की तलाश रायपुर पुलिस ने शुरू कर दी है."