ETV Bharat / state

झीरम मामले में सियासी घमासान तेज, बघेल सरकार पर नेता प्रतिपक्ष का पलटवार

author img

By

Published : Jun 22, 2020, 5:18 PM IST

Updated : Jun 22, 2020, 5:47 PM IST

कांग्रेस ने झीरम हमले की NIA जांच को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. जिसपर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि सभी को न्याय मिले, झीरम की घटना हुई थी तब केंद्र में कांग्रेस और यूपीए की सरकार थी और राज्य में बीजेपी की सरकार थी, उस समय केंद्रीय एजेंसी NIA से जांच की गई. यूपीए सरकार की ओर से एनआईए जांच के निर्णय पर इनको भरोसा होना चाहिए.

counter attack of bjp on congress
धरमलाल कौशिक, नेता प्रतिपक्ष

रायपुर : प्रदेश कांग्रेस ने झीरम कांड को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. जिसपर बीजेपी ने पलटवार किया है, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा झीरम हमले में शहीद परिवारों के साथ हमारी हमदर्दी है. हम भी चाहते हैं कि सभी को न्याय मिले और जो दोषी है उसे कड़ी सजा मिले.

बघेल सरकार पर नेता प्रतिपक्ष का पलटवार

उन्होंने कहा कि झीरम की घटना हुई थी तब केंद्र में कांग्रेस यूपीए की सरकार थी और राज्य में बीजेपी की सरकार थी, उस समय केंद्रीय एजेंसी NIA से जांच की गई, प्रदेश में बीजेपी सरकार ने हाईकोर्ट के जस्टिस की अध्यक्षता में मिश्रा कमीशन बनाकर जांच भी करवाई है. अब कांग्रेस की ओर से SIT जांच की बात हो रही है, एसआईटी एनआईए के ऊपर नहीं है. कांग्रेस की यूपीए सरकार की ओर से एनआईए जांच के निर्णय पर इनको भरोसा होना चाहिए. मामला हाईकोर्ट में भी है, प्रतीक्षा करने की जरुरत है. हम भी चाहते हैं कि सभी को न्याय मिले.

पढ़ें- झीरम की NIA जांच पर मंत्रियों का केंद्र पर हमला, बोले- 'छिपाया जा रहा सच'

बता दें कि कांग्रेस ने प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में एक महत्वपूर्ण वार्ता आयोजित की थी. जिसमें मंत्री रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर और शिव डहरिया सहित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम उपस्थित रहे. इस दौरान कांग्रेस सरकार ने झीरम मामले को लेकर केंद्र सरकार पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने पूर्व की रमन सरकार पर भी झीरम मामले की सत्यता छिपाने का आरोप लगाया है.

जांच रिपोर्ट SIT को सौंपने की मांग

राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान रविन्द्र चौबे ने कहा कि झीरम हमले में हमने अपनी पहली पीढ़ी के सभी नेताओं को खोया है. आज भी यह सवाल सबके सामने है कि यह घटना क्या राजनीतिक वारदात थी. बीजेपी की विकास यात्रा के समानांतर कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा चल रही थी, कांग्रेस की यात्रा को सुरक्षा मुहैया क्यों नहीं कराई गई, आज भी इस सवाल का जवाब नहीं मिल सका है. कांग्रेस ने NIA की जांच रिपोर्ट एसआईटी को सौंपे जाने की मांग की है.

रायपुर : प्रदेश कांग्रेस ने झीरम कांड को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. जिसपर बीजेपी ने पलटवार किया है, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा झीरम हमले में शहीद परिवारों के साथ हमारी हमदर्दी है. हम भी चाहते हैं कि सभी को न्याय मिले और जो दोषी है उसे कड़ी सजा मिले.

बघेल सरकार पर नेता प्रतिपक्ष का पलटवार

उन्होंने कहा कि झीरम की घटना हुई थी तब केंद्र में कांग्रेस यूपीए की सरकार थी और राज्य में बीजेपी की सरकार थी, उस समय केंद्रीय एजेंसी NIA से जांच की गई, प्रदेश में बीजेपी सरकार ने हाईकोर्ट के जस्टिस की अध्यक्षता में मिश्रा कमीशन बनाकर जांच भी करवाई है. अब कांग्रेस की ओर से SIT जांच की बात हो रही है, एसआईटी एनआईए के ऊपर नहीं है. कांग्रेस की यूपीए सरकार की ओर से एनआईए जांच के निर्णय पर इनको भरोसा होना चाहिए. मामला हाईकोर्ट में भी है, प्रतीक्षा करने की जरुरत है. हम भी चाहते हैं कि सभी को न्याय मिले.

पढ़ें- झीरम की NIA जांच पर मंत्रियों का केंद्र पर हमला, बोले- 'छिपाया जा रहा सच'

बता दें कि कांग्रेस ने प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में एक महत्वपूर्ण वार्ता आयोजित की थी. जिसमें मंत्री रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर और शिव डहरिया सहित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम उपस्थित रहे. इस दौरान कांग्रेस सरकार ने झीरम मामले को लेकर केंद्र सरकार पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने पूर्व की रमन सरकार पर भी झीरम मामले की सत्यता छिपाने का आरोप लगाया है.

जांच रिपोर्ट SIT को सौंपने की मांग

राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान रविन्द्र चौबे ने कहा कि झीरम हमले में हमने अपनी पहली पीढ़ी के सभी नेताओं को खोया है. आज भी यह सवाल सबके सामने है कि यह घटना क्या राजनीतिक वारदात थी. बीजेपी की विकास यात्रा के समानांतर कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा चल रही थी, कांग्रेस की यात्रा को सुरक्षा मुहैया क्यों नहीं कराई गई, आज भी इस सवाल का जवाब नहीं मिल सका है. कांग्रेस ने NIA की जांच रिपोर्ट एसआईटी को सौंपे जाने की मांग की है.

Last Updated : Jun 22, 2020, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.