ETV Bharat / state

रायपुर: मेकाहारा में नर्स के पाॉजिटिव मिलने के बाद मंत्रालय पहुंचा कोरोना का खतरा

राजधानी में अब तक कोरोना के करीब 9 मामले सामने आ चुके हैं. इसी बीच मेकाहारा अस्पताल की एक नर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसका खतरा अब मंत्रालय तक भी पहुंच गया है.

corona virus in mahanadi bhawan
महानदी भवन में कोरोना का खतरा
author img

By

Published : May 27, 2020, 12:09 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शासकीय डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल (मेकाहारा) में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. सोमवार को रायपुर में 9वें कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई. ये मरीज मेकाहारा (मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर) की एक वार्ड नर्स है, जो दूसरे एक्टिव मरीज के इलाज में मदद कर रही थी.

बता दें कि शहर के सड्डू इलाके से सामने आया कोरोना का मरीज 19 मई को अपनी पत्नी की जांच कराने के लिए मेकाहारा पहुंचा था. यहां उसने स्त्री रोग विभाग में अपनी पत्नी का चेकअप करवाया. फिर 20 मई को खुद सांस लेने में तकलीफ की शिकायत लेकर मेकाहारा पहुंचा था. यहां उसका सैंपल लेकर उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवा दिया गया था. इसी दौरान ये नर्स भी संक्रमित हो गई.

नर्स के पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है. अब यह ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है कि ये नर्स अस्पताल में किन-किन लोगों के संपर्क में आई थी. संक्रमित पाई गई नर्स का पति मंत्रालय में काम करता है. ऐसे में वहां भी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि पीड़िता के पति का किन लोगों के साथ सीधा संपर्क रहा है.

पढ़ें: बूढ़ातालाब की देखरेख के लिए होगी 10 गार्डों की नियुक्ति, महापौर एजाज ढेबर से खास बातचीत

सुरक्षा मानकों की अनदेखी !

मेकाहारा में लोगों के ब्लड सैंपल लेने से लेकर आइसोलेशन वार्ड तक में लापरवाही बरतने की जानकारी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक यहां खुले आसमान के नीचे कोविड 19 का टेस्ट किया जा रहा है, साथ ही आइसोलेशन वार्ड में तैनात स्टाफ भी कई बार बिना पीपीई किट के ही वार्ड में इलाज कर रहे हैं.

खतरे को न्योता

बता दें कि मेकाहारा में हर रोज बड़ी तादाद में मरीज पहुंचते हैं. इसके अलावा उनके परिजन भी उनके साथ होते हैं. ऐसे में कोविड आइसोलेशन वार्ड में तैनात नर्स का संक्रमित होना आने वाले समय में बड़ा खतरा बन सकता है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शासकीय डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल (मेकाहारा) में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. सोमवार को रायपुर में 9वें कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई. ये मरीज मेकाहारा (मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर) की एक वार्ड नर्स है, जो दूसरे एक्टिव मरीज के इलाज में मदद कर रही थी.

बता दें कि शहर के सड्डू इलाके से सामने आया कोरोना का मरीज 19 मई को अपनी पत्नी की जांच कराने के लिए मेकाहारा पहुंचा था. यहां उसने स्त्री रोग विभाग में अपनी पत्नी का चेकअप करवाया. फिर 20 मई को खुद सांस लेने में तकलीफ की शिकायत लेकर मेकाहारा पहुंचा था. यहां उसका सैंपल लेकर उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवा दिया गया था. इसी दौरान ये नर्स भी संक्रमित हो गई.

नर्स के पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है. अब यह ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है कि ये नर्स अस्पताल में किन-किन लोगों के संपर्क में आई थी. संक्रमित पाई गई नर्स का पति मंत्रालय में काम करता है. ऐसे में वहां भी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि पीड़िता के पति का किन लोगों के साथ सीधा संपर्क रहा है.

पढ़ें: बूढ़ातालाब की देखरेख के लिए होगी 10 गार्डों की नियुक्ति, महापौर एजाज ढेबर से खास बातचीत

सुरक्षा मानकों की अनदेखी !

मेकाहारा में लोगों के ब्लड सैंपल लेने से लेकर आइसोलेशन वार्ड तक में लापरवाही बरतने की जानकारी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक यहां खुले आसमान के नीचे कोविड 19 का टेस्ट किया जा रहा है, साथ ही आइसोलेशन वार्ड में तैनात स्टाफ भी कई बार बिना पीपीई किट के ही वार्ड में इलाज कर रहे हैं.

खतरे को न्योता

बता दें कि मेकाहारा में हर रोज बड़ी तादाद में मरीज पहुंचते हैं. इसके अलावा उनके परिजन भी उनके साथ होते हैं. ऐसे में कोविड आइसोलेशन वार्ड में तैनात नर्स का संक्रमित होना आने वाले समय में बड़ा खतरा बन सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.