रायपुरः राजधानी में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. लंदन से वापस लौटी एक महिला का 18 मार्च को ब्लड सैम्पल लिया गया, जांच में कोविड-19 पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.
बताया जा रहा है कि वायरस से ग्रसित महिला अपने परिवार के साथ लंदन से वापस लौटी थी. पीड़ित को इलाज के लिए रायपुर AIIMS में भर्ती करवाया गया है. साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों को भी आइसोलेट किया जा रहा है.
भारत में कोरोना ने अब तक 150 से ज्यादा लोगों को चपेट में लिया है. वहीं तीन लोगों की मौत हो चुकी है.