रायपुर: कोरोना वायरस के कारण इस साल शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ कम देखने को मिली है. सावन के दूसरे सोमवार को श्रद्धालु शिवालयों में प्रशासन की पाबंदियों के साथ दर्शन करने पहुंचे, लेकिन अन्य वर्षों की अपेक्षा भीड़ कम देखने को मिली. कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरा को देखते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर की गर्भ गृह में प्रवेश नहीं करने दिया गया, भक्तों को दूर से ही शिव भगवान के दर्शन कराए गए. इससे भक्तों में निराशा देखने को मिली, लेकिन प्रशासन के नियमों का पालन भी जरूरी है.
बिलासपुर: सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
सावन के दूसरे सोमवार को भक्तों की संख्या मंदिरों में कम देखने को मिली, जिसके कारण मंदिरों के बाहर पूजन सामग्री का व्यवसाय करने वाले लोगों का व्यवसाय खासा प्रभावित हुआ. लोगों का कहना है कि मुश्किल से ही उनका व्यवसाय हो पा रहा है. न फूल बिक रहे, न नारियल, अगरबत्ती कुछ भी नहीं बिक रहा है. ऐसे में उनके सामने परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया है. उन्हें दो वक्त की रोटी नहीं मिल पा रही है.
सावन का दूसरा सोमवार, शिव मंदिरों में लगा भक्तों का तांता
मंदिरों में नहीं चढ़ाने मिल रहा फूल और नारियल
कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने मंदिरों के गर्भ गृह में प्रवेश वर्जित रखा है. साथ ही श्रद्धालुओं को मंदिरों में फूल और नारियल चढ़ाने की अनुमति नहीं है, हालांकि फिर भी श्रद्धालु मंदिरों में लाए जा रहे फूल और नारियलों को भगवान को अर्पित कर रहे हैं, लेकिन मंदिरों के गर्भ गृह में ले जाना वर्जित है.