रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब तक एक करोड़ 57 लाख 51 हज़ार 660 लोगों को कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) लग चुकी है. जिसमें से 18 से 44 एज ग्रुप में 58 लाख 52 हजार 268 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज (first dose of vaccine) लगाया जा चुका है. लेकिन 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में दूसरे डोज लगाने वालों की संख्या काफी कम है. अब तक मात्र 9 लाख 54 हजार 274 लोगों को ही दूसरा डोज लग पाया है. प्रदेश में अब तक वैक्सीन का पहला डोज (first dose of vaccine) लगाने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ 19 लाख 83 हजार 096 है. वहीं दूसरा डोज लगाने वालों की संख्या 37 लाख 68 हज़ार 564 है.
कोरोना केसों की संख्या में आई कमी
वैक्सीनेशन की वजह से छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. प्रदेश के पॉजिटिविटी दर की बात करें तो यह भी लगातार घटती जा रही है. प्रदेश में 26 हज़ार 444 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 35 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में 1 की मौत कोरोना से हुई है. कोरबा में आज एक कि मौत कोरोना से हुई है. वही आज प्रदेश में पॉजिटिविटी दर भी 0.13% है। प्रदेश में आज एक हफ्ते बाद बेमेतरा में 1 संक्रमित मिले है लेकिन आज भी कबीरधाम में एक्टिव मरीजों की संख्या 0 ही है.
छत्तीसगढ़ के आधे जिलों में वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लगे ताले, टीका आए तब न लग पाए
छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. बालोद, कबीरधाम, बलोदा बाजार, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, सूरजपुर, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर जिले में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं लंबे समय बाद दुर्ग और रायपुर में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. वहीं प्रदेश में कुल 35 संक्रमित मरीज आज मिले हैं प्रदेश में कोरबा में सबसे ज्यादा 6 और बिलासपुर में 5 संक्रमित मरीज मिले है.
वहीं वैक्सीनेशन की बात की जाए तो प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 57 लाख 51 हजार 660 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. जिसमें से 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में 58 लाख 52 हजार 268 को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. लेकिन 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में दूसरे डोज लगाने वालों की संख्या काफी कम है. अब तक मात्र 9 लाख 54 हजार 274 लोगों को ही दूसरा डोज लग पाया है. वहीं प्रदेश में अब तक वैक्सीन का पहला डोज लगाने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ 19 लाख 83 हज़ार 096 है. वहीं दूसरा डोज लगाने वालों की संख्या 37 लाख 68 हजार 564 है.