रायपुर: धरसीवां के सरकारी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. धरसीवां के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ ने मिलकर महिला की सफल डिलिवरी कराई है. फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं. दोनों को ही राजधानी के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
इस वक्त जहां पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है. मौत के आंकड़ों ने 100 की संख्या को पार कर लिया है. कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला की सफल स्वस्थ डिलीवरी की खबर राहत देने वाली है. खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनके लकरा ने मां और बच्चे दोनों को बधाई दी है. डिलीवरी करवाने वाले चिकित्सक और स्टाफ के कार्य की सराहना की है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि कोरोना काल में चाहे जैसी भी परिस्थिति आए डॉक्टर को हमेशा अपने कर्तव्य को निभाना चाहिए.
पढ़ें: जश्न-ए-आजादी : नक्सलगढ़ मारजुम में आजादी के बाद पहली बार फहरा तिरंगा, सरेंडर नक्सली भी हुए शामिल
बढ़ रहे हैं संक्रमण के मामले
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन सैंकड़ों नए मरीजों की पहचान हो रही है. 14 अगस्त देर रात तक प्रदेश में 14 हजार 500 से भी ज्यादा मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है. 14 अगस्त को 500 से भी ज्यादा संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. साथ ही 13 लोग जिंदगी की जंग हार गए हैं. कुल मिलाकर 130 लोगों की मौत हो चुकी है. शासन-प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.