रायपुर: राजधानी में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद लोग बाहर घूम रहे हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन को गलत जानकारी देकर अस्पताल जाने से बच रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ अब पुलिस कार्रवाई कर उनकी तलाश की जा रही है. डीडी नगर इलाके में ऐसे ही संक्रमित लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने प्रशासन को गुमराह किया और छिपते रहे. साथ ही दूसरों को भी संक्रमित करने का जोखिम पैदा किया. इन संक्रमितों की तलाश की जा रही है, जो दोनों शख्स के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि बीते 24 घंटे में रायपुर में 1015 लोक संक्रमित मिले हैं, जिसमें से 278 लोगों की सिर्फ रायपुर में मौत हो चुकी है. जबकि प्रदेश में 588 संक्रमित लोगों की जान अब तक जा चुकी है, इस वक्त रायपुर के 11हजार 371 लोग कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है.
पढ़ें- कोरोना संकट काल में बच्चों को मिड डे मील देने में छत्तीसगढ़ देशभर में अव्वल
नगर निगम जोन 5 के कर्मचारी संजय कुमार बघेल ने लापरवाही करने वालों के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराई है. इसमें आशीष शर्मा और ओमकार देवांगन नाम के 2 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. दोनों को नगर निगम की तरफ से कहा गया है कि निरंतर संक्रमितों से संपर्क कर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती होने के लिए कहा गया है, लेकिन उन्होंने अपना पता छिपाकर मोबाइल फोन पर झूठी जानकारी देकर गुमराह किया. आशीष कोरोना संक्रमित होने के बाद भी दुर्ग तक चला गया था ओंकार देवांगन को भी जब टीम लेने पहुंची तो वह घर पर नहीं मिला. अब इनकी तलाश और परिवार के लोगों से संपर्क करके दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.