रायपुर: कोरोना काल के दौरान मेडिकल उपकरण थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, स्टीम इनहेलर, इंफ्रारेड थर्मामीटर, मास्क, ग्लबस सैनिटाइजर, रेमडेसीविर इंजेक्शन की याद दिला दी थी. इसके साथ ही कोरोना काल के बाद लोग अपना हेल्थ को ध्यान में रखते हुए अब स्मार्ट वॉच भी खरीदने लगे थे, क्योंकि इसमें हेल्थ मॉनिटरिंग करने की खूबियां थी. लोग स्वास्थ्य से संबंधित सामान्य जानकारी स्मार्ट वॉच के माध्यम से प्राप्त करके डॉक्टर से ट्रीटमेंट करा सकते हैं. Recall of health equipment and smart watch
स्मार्ट वॉच का उपयोग: शिशिर जैन ने बताया कि "कोरोना काल के दौरान लोगों को काफी दिक्कतें आई थी. पल्स बीपी और हार्ट रीडिंग Pulse BP & Heart Reading के लिए लोगों को अलग-अलग गैजेटस खरीदने पड़ रहे थे. ऐसे में स्मार्ट वॉच में इन सभी चीजों का समावेश है. जिसके कारण स्मार्ट वॉच अब लोगों की पसंद भी बन गई है, और लोगों की कलाई पर सामान्य वॉच की जगह स्मार्ट वॉच देखने को मिल रही है. इस तरह की सभी खूबियों को देखने के बाद उपयोगकर्ता ने स्मार्ट वॉच खरीदा है."
दवाई दुकानदारों का क्या है कहना: दवा विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष विनय कृपलानी ने बताया कि "कोविड-19 ने लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना सिखाया, इस दौरान सभी घरों में पल्स ऑक्सीमीटर थर्मामीटर स्टीम इनहेलर जैसी चीजें रखने लगे, मेडिकल के इन उपकरणों से लोग पल्स रेट, ऑक्सीजन और टेंपरेचर को मापने में उपयोग करते हैं. आगे उन्होंने बताया कि कोविड-19 दौरान मास्क और सैनिटाइजर की खपत सामान्य दिनों की तुलना में लगभग 40 गुना बढ़ गई थी, लेकिन वर्तमान समय में कोरोना को लेकर कोई गाइडलाइन या दिशा निर्देश जारी नहीं हुआ है, इस वजह से इन उपकरणों की बिक्री सामान्य है."
गैजेट्स एक्सपर्ट ने भी दी राय: मोबाइल एसेसरीज संघ के जिला अध्यक्ष जय नानवानी ने बताया कि "कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर के बाद लोगों में स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ी है, और लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क और सावधान होने हैं. अब लोगों का रुझान स्मार्ट वॉच की तरफ भी बढ़ा है. साल भर के दौरान स्मार्ट वॉच की बिक्री भी बाजार में लगभग 30 से 40% बढ़ गई है. इस स्मार्ट वॉच में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त कर लोग सीधे डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं. यह भी कहा जा सकता है कि लोग हेल्थ को मॉनिटरिंग करने के लिए स्मार्ट वॉच खरीद रहे हैं. हार्ट बीपी ऑक्सीजन और पल्स मीटर जैसी सुविधाएं इस स्मार्ट वॉच में मौजूद है."