ETV Bharat / state

Corona cases increasing in Chhattisgarh: 8 दिनों में 13 गुना बढ़ा संक्रमण, जानिए प्रदेश के अस्पतालों में कैसी है व्यवस्था ? - arrangements to deal with third wave of Corona in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कोरोना के चपेट में डॉक्टर भी आ रहे हैं. बीते शनिवार को तीन हजार से ज्यादा कोरोना मरीज छत्तीसगढ़ (Corona cases increasing in Chhattisgarh) में मिले हैं. कुल एक्टिव मरीज 13,066 हैं. वहीं अस्पताल की व्यवस्था की बात करें तो 117 सरकारी (arrangements to deal with third wave of Corona in Chhattisgarh) और निजी अस्पतालों में 4 हजार 847 बेड की व्यवस्था की गई है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अधिकारियों के साथ कोरोना के हालातों की समीक्षा भी कर रहे हैं.

arrangements to deal with third wave of Corona in Chhattisgarh
कोरोना से निपटने के लिए क्या हैं व्यवस्थाएं
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 5:11 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल (Corona cases increasing in Chhattisgarh) रहा है. 1 जनवरी को प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1,017 थी और उस दिन 279 लोग संक्रमित मिले थे. अब तक कोरोना 13 गुना तक बढ़ गया है. बीते 8 जनवरी यानी सिर्फ 8 दिनों में टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 13000 तक पहुंच गई है. बीते शनिवार को 3,455 एक्टिव मरीज मिले हैं. जबकि कोरोरना पॉजिटिवटी दर 7.43 फीसदी है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में कितने तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. वहीं, बिलासपुर में एक ओमीक्रोन से संक्रमित मरीज भी मिल चुका है.

यह भी पढ़ें: Third Wave Of Corona In Chhattisgarh: बस्तर में कोरोना की जांच में तेजी, एलर्ट मोड में प्रशासन

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना केस

डेटसंक्रमित मरीजएक्टिव मरीज पॉजिटिविटी दर
1 जनवरी 279 1017 1.18%
2 जनवरी 290 1273 1.18%
3 जनवरी 698 1942 2.52%
4 जनवरी 1059 2977 2.97%
5 जनवरी 1615 4562 4.32%
6 जनवरी 2400 6905 4.91%
7 जनवरी 2827 9684 6.32%
8 जनवरी 3455 13066 7.43%

आकड़ों से साफ पता चलता है कि प्रदेश में 1 जनवरी से 8 जनवरी तक कितनी तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. सिर्फ 8 दिनों में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1017 से 13066 तक पहुंच गई है. प्रदेश में पहली लहर के पीक के समय जितने संक्रमित मरीज प्रदेश में मिल रहे थे उतने संक्रमित मरीज आज सिर्फ 8 दिनों में मिलने लगे हैं.

वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या और भी तेजी से बढ़ सकती है. ऐसे में सभी को सावधान रहने की जरूरत है और गाइडलाइन का पालन करते रहने की जरूरत है.

प्रदेश के प्रमुख शहरों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीज

प्रदेश के कुछ प्रमुख जिलों की बात की जाए तो यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा जैसे शहरों में तो कोरोना मरीजों की संख्या लगाता बढ़ रही है.

1 जनवरी का आंकड़ा

जिला कोरोना संक्रमित मरीज
रायगढ़ 230
रायपुर 216
दुर्ग 82
बिलासपुर 187
कोरबा 59

8 जनवरी को प्रदेश के 5 बड़े शहरों के एक्टिव मरीजों की संख्या

जिला कोरोना संक्रमित मरीज
रायगढ़ 1658
रायपुर 3984
दुर्ग 1471
बिलासपुर 1719
कोरबा 1013

यह भी पढ़ें: lack of CT scan facility in Korba: कोरबा में तीसरी लहर पहुंची लेकिन सरकारी अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन नहीं

रायपुर के 117 सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड की सुविधा

प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिसको देखते हुए प्रदेश में बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. वहीं ऑक्सीजन की कमी ना हो इस वजह से 76 ऑक्सीजन प्लांट भी प्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में लगाए गए हैं. वहीं रायपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ते देख 117 सरकारी और निजी अस्पतालों में 4 हजार 847 बेड की व्यवस्था की गई है. जिसमें से 614 सामान्य बेड, 2 हजार 520 ऑक्सीजन बेड, 541 एचडीयू बेड, 680 आईसीयू बेड, 380 वेंटिलेटर बेड खाली हैं.

कई मंत्री और बीजेपी नेता कोरोना संक्रमित

संक्रमित मरीज अगर तेजी से बढ़ते हैं. तो बेड की संख्या भी और बढ़ाई जाएगी. अभी 111 संक्रमित मरीज रायपुर के अलग-अलग अस्पताल में एडमिट है. तीसरी लहर में लगातार नेता भी संक्रमित हो रहे हैं. पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और भाजपा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक संक्रमित हो चुके हैं. वहीं आज मंत्री गुरु रूद्र कुमार और भाजपा रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. दोनों ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए ट्विटर पर दी है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल (Corona cases increasing in Chhattisgarh) रहा है. 1 जनवरी को प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1,017 थी और उस दिन 279 लोग संक्रमित मिले थे. अब तक कोरोना 13 गुना तक बढ़ गया है. बीते 8 जनवरी यानी सिर्फ 8 दिनों में टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 13000 तक पहुंच गई है. बीते शनिवार को 3,455 एक्टिव मरीज मिले हैं. जबकि कोरोरना पॉजिटिवटी दर 7.43 फीसदी है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में कितने तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. वहीं, बिलासपुर में एक ओमीक्रोन से संक्रमित मरीज भी मिल चुका है.

यह भी पढ़ें: Third Wave Of Corona In Chhattisgarh: बस्तर में कोरोना की जांच में तेजी, एलर्ट मोड में प्रशासन

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना केस

डेटसंक्रमित मरीजएक्टिव मरीज पॉजिटिविटी दर
1 जनवरी 279 1017 1.18%
2 जनवरी 290 1273 1.18%
3 जनवरी 698 1942 2.52%
4 जनवरी 1059 2977 2.97%
5 जनवरी 1615 4562 4.32%
6 जनवरी 2400 6905 4.91%
7 जनवरी 2827 9684 6.32%
8 जनवरी 3455 13066 7.43%

आकड़ों से साफ पता चलता है कि प्रदेश में 1 जनवरी से 8 जनवरी तक कितनी तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. सिर्फ 8 दिनों में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1017 से 13066 तक पहुंच गई है. प्रदेश में पहली लहर के पीक के समय जितने संक्रमित मरीज प्रदेश में मिल रहे थे उतने संक्रमित मरीज आज सिर्फ 8 दिनों में मिलने लगे हैं.

वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या और भी तेजी से बढ़ सकती है. ऐसे में सभी को सावधान रहने की जरूरत है और गाइडलाइन का पालन करते रहने की जरूरत है.

प्रदेश के प्रमुख शहरों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीज

प्रदेश के कुछ प्रमुख जिलों की बात की जाए तो यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा जैसे शहरों में तो कोरोना मरीजों की संख्या लगाता बढ़ रही है.

1 जनवरी का आंकड़ा

जिला कोरोना संक्रमित मरीज
रायगढ़ 230
रायपुर 216
दुर्ग 82
बिलासपुर 187
कोरबा 59

8 जनवरी को प्रदेश के 5 बड़े शहरों के एक्टिव मरीजों की संख्या

जिला कोरोना संक्रमित मरीज
रायगढ़ 1658
रायपुर 3984
दुर्ग 1471
बिलासपुर 1719
कोरबा 1013

यह भी पढ़ें: lack of CT scan facility in Korba: कोरबा में तीसरी लहर पहुंची लेकिन सरकारी अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन नहीं

रायपुर के 117 सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड की सुविधा

प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिसको देखते हुए प्रदेश में बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. वहीं ऑक्सीजन की कमी ना हो इस वजह से 76 ऑक्सीजन प्लांट भी प्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में लगाए गए हैं. वहीं रायपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ते देख 117 सरकारी और निजी अस्पतालों में 4 हजार 847 बेड की व्यवस्था की गई है. जिसमें से 614 सामान्य बेड, 2 हजार 520 ऑक्सीजन बेड, 541 एचडीयू बेड, 680 आईसीयू बेड, 380 वेंटिलेटर बेड खाली हैं.

कई मंत्री और बीजेपी नेता कोरोना संक्रमित

संक्रमित मरीज अगर तेजी से बढ़ते हैं. तो बेड की संख्या भी और बढ़ाई जाएगी. अभी 111 संक्रमित मरीज रायपुर के अलग-अलग अस्पताल में एडमिट है. तीसरी लहर में लगातार नेता भी संक्रमित हो रहे हैं. पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और भाजपा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक संक्रमित हो चुके हैं. वहीं आज मंत्री गुरु रूद्र कुमार और भाजपा रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. दोनों ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए ट्विटर पर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.