ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 15563 नए कोरोना मरीज, 219 की मौत - कोरोना वायरस अपडेट

छत्तीसगढ़ में बुधवार को 15,563 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 14,263 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में बुधवार को कोरोना से 219 मरीजों की मौत हुई. राज्य में एक्टिव केस का आंकड़ा 1,18,846 है.

CORONA CASES IN CHHATTISGARH
कोरोना वायरस अपडेट
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 10:42 PM IST

रायपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिलों में लॉकडाउन है. बावजूद इसके प्रदेश में कोरोना के आंकड़े कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना से मौत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 1 हफ्ते से रोजाना 200 से ज्यादा मरीजों की मौत हो रही है. छत्तीसगढ़ में बुधवार को 219 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. सर्वाधिक 58 लोगों की मौत रायपुर में हुई है. छत्तीसगढ़ में बुधवार को 15,563 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं रायपुर में नए 1458 कोरोना मरीज मिले हैं.

मौत के आंकड़े-

तारीखमौत
16 अप्रैल138
17 अप्रैल138
18 अप्रैल170
19 अप्रैल165
20 अप्रैल181
21 अप्रैल183
22 अप्रैल197
23 अप्रैल219
24 अप्रैल203
25 अप्रैल190
26 अप्रैल215
27 अप्रैल236
28 अप्रैल219

लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या-

तारीखनए मरीज
7 अप्रैल10310
8 अप्रैल10652
9 अप्रैल11447
10 अप्रैल14098
11 अप्रैल10,521
12 अप्रैल13,576
13 अप्रैल15,121
14 अप्रैल14,250
15 अप्रैल15,256
16 अप्रैल14,912
17 अप्रैल16,083
18 अप्रैल12,345
19 अप्रैल13,834
20 अप्रैल15,625
21 अप्रैल14,519
22 अप्रैल16,750
23 अप्रैल17,397
24 अप्रैल16,731
25 अप्रैल12,666
26 अप्रैल15,084
27 अप्रैल14,893
27 अप्रैल15,563

राज्य के टॉप 3 जिले में एक्टिव केस

रायपुर10,812
रायगढ़9883
बलौदाबाजार8461

59,402 लोगों की हुई टेस्टिंग

प्रदेश में जिस तरह लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता चला जा रहा है, उसी तरह प्रदेश में कोरोना टेस्ट भी लगातार बढ़ाए जा रहे हैं. बुधवार को प्रदेश में 59,402 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है, जिसमें प्रदेश में 15,563 कोरोना मरीज पाए गए.

रायपुर में सुधर रहे हालात

पिछले 5 दिनों से रायपुर में कोरोना संक्रमित में मरीजों के आंकड़े कम होते हुए नजर आए हैं. पिछले 5 दिनों के आंकड़े की बात की जाए तो 23 अप्रैल को रायपुर जिले में 3215 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. जिसके बाद लगातार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े कम हुए हैं.26 अप्रैल को जिले में 1394 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं बुधवार को रायपुर जिले में 1458 संक्रमित मरीज मिले हैं. हालांकि जिले में मौत की आकड़ो में कुछ खास कमी देखने को नहीं मिली है.

रायपुर में नए मरीजों के आंकड़े-

तारीखनए मरीजमौत
23 अप्रैल 321557
24 अप्रैल213846
25 अप्रैल163944
26 अप्रैल139462
27 अप्रैल 145654
28 अप्रैल 145858

रायपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिलों में लॉकडाउन है. बावजूद इसके प्रदेश में कोरोना के आंकड़े कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना से मौत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 1 हफ्ते से रोजाना 200 से ज्यादा मरीजों की मौत हो रही है. छत्तीसगढ़ में बुधवार को 219 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. सर्वाधिक 58 लोगों की मौत रायपुर में हुई है. छत्तीसगढ़ में बुधवार को 15,563 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं रायपुर में नए 1458 कोरोना मरीज मिले हैं.

मौत के आंकड़े-

तारीखमौत
16 अप्रैल138
17 अप्रैल138
18 अप्रैल170
19 अप्रैल165
20 अप्रैल181
21 अप्रैल183
22 अप्रैल197
23 अप्रैल219
24 अप्रैल203
25 अप्रैल190
26 अप्रैल215
27 अप्रैल236
28 अप्रैल219

लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या-

तारीखनए मरीज
7 अप्रैल10310
8 अप्रैल10652
9 अप्रैल11447
10 अप्रैल14098
11 अप्रैल10,521
12 अप्रैल13,576
13 अप्रैल15,121
14 अप्रैल14,250
15 अप्रैल15,256
16 अप्रैल14,912
17 अप्रैल16,083
18 अप्रैल12,345
19 अप्रैल13,834
20 अप्रैल15,625
21 अप्रैल14,519
22 अप्रैल16,750
23 अप्रैल17,397
24 अप्रैल16,731
25 अप्रैल12,666
26 अप्रैल15,084
27 अप्रैल14,893
27 अप्रैल15,563

राज्य के टॉप 3 जिले में एक्टिव केस

रायपुर10,812
रायगढ़9883
बलौदाबाजार8461

59,402 लोगों की हुई टेस्टिंग

प्रदेश में जिस तरह लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता चला जा रहा है, उसी तरह प्रदेश में कोरोना टेस्ट भी लगातार बढ़ाए जा रहे हैं. बुधवार को प्रदेश में 59,402 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है, जिसमें प्रदेश में 15,563 कोरोना मरीज पाए गए.

रायपुर में सुधर रहे हालात

पिछले 5 दिनों से रायपुर में कोरोना संक्रमित में मरीजों के आंकड़े कम होते हुए नजर आए हैं. पिछले 5 दिनों के आंकड़े की बात की जाए तो 23 अप्रैल को रायपुर जिले में 3215 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. जिसके बाद लगातार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े कम हुए हैं.26 अप्रैल को जिले में 1394 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं बुधवार को रायपुर जिले में 1458 संक्रमित मरीज मिले हैं. हालांकि जिले में मौत की आकड़ो में कुछ खास कमी देखने को नहीं मिली है.

रायपुर में नए मरीजों के आंकड़े-

तारीखनए मरीजमौत
23 अप्रैल 321557
24 अप्रैल213846
25 अप्रैल163944
26 अप्रैल139462
27 अप्रैल 145654
28 अप्रैल 145858
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.