रायपुर: कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ता (Congress workers) आपस में भिड़ गए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता एक दूसरे को गाली गलौच और धक्का मुक्की करते हुए देखे गए. यह पूरा वाक्या कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (PCC Chief Mohan Markam) की मौजूदगी में हुआ.
सन्नी अग्रवाल और अमरजीत चावला के बीच हाथापाई
कांग्रेस भवन में गाली गलौज और धक्का-मुक्की मामले में पार्टी ने कार्रवाई की है. इस पूरी घटना में पार्टी ने पूर्व प्रदेश सचिव सुनील सन्नी अग्रवाल को पार्टी से तत्काल निलंबित कर दिया है. सुनील सन्नी अग्रवाल भवन सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष भी हैं.
बेहद नाराज बताए जा रहे हैं मोहन मरकाम
पार्टी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि, सन्नी अग्रवाल के द्वारा प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. उस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद थे. जिस पर मरकाम ने नाराजगी जाहिर की और इसे अनुशासनहीनता माना है. मरकाम की अनुशंसा पर प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष ने यह आदेश जारी किया है.बता दें कि आज पार्टी के दो जिम्मेदार नेता सन्नी अग्रवाल एवं अमरजीत सिंह चावला आपस में इस कदर भिड़ गए कि दोनों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई. इतना ही नहीं दोनों के बीच गालियों की बौछार होने लगी. यह घटनाक्रम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला के सामने हुआ. मोहन मरकाम इस घटनाक्रम को लेकर बेहद नाराज़ बताए जा रहे हैं.
पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मामला राजीव भवन के ठीक गेट के सामने गाड़ी पार्किंग को लेकर हुआ. भवन सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल एवं प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अमरजीत चावला दोनों के बीच पार्किंग को लेकर जो कहा-सुनी शुरु हुई. बात बढ़ते-बढ़ते अश्लील गालियों तक जा पहुंची. दोनों के हाथ एक दूसरे की कॉलर तक पहुंच गए. तभी वहां मौजूद प्रदेश कांग्रेस महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला एवं कुछ अन्य लोगों ने दोनों को अलग किया.