कोरबा: नगर पालिक निगम कोरबा में कांग्रेस ने बोर्ड बनाने में सफलता हासिल की है. कांग्रेस के राजकिशोर प्रसाद ने 1 वोट से बीजेपी की रितु चौरसिया को मात दी है. रितु को 33 और राजकिशोर को 34 मत मिले. प्रदेश के दसवें नगर निगम पर भी कांग्रेस का कब्जा हो गया है.
मेयर पद को लेकर सस्पेंस अब समाप्त हो चुका है. प्रदेश के दसवें नगर निगम में भी कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है. इस तरह प्रदेश के नगर निगमों से भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है. कांग्रेस ने प्रदेश के सभी नगर निगमों पर अपने महापौर बना लिए हैं.
कोरबा में कांग्रेस पहले से ही दावा कर रही थी कि बहुमत का आंकड़ा उनके पास मौजूद है, तो दूसरी तरफ नगर पालिक निगम की 67 में से 31 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी बीजेपी महज 3 पार्षद नहीं जुटा सकी और बहुमत से 1 सीट दूर रह गई. जबकि नगर निगम के चुनाव में 26 सीट जीत कर आई कांग्रेस ने 34 सीटों वाले बहुमत के आंकड़ों को प्राप्त कर सत्ता पर कब्जा कर लिया.
बढ़ा राजस्व मंत्री का कद
राजकिशोर प्रसाद, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के बेहद करीबी माने जाते हैं, जो के शहर अध्यक्ष भी हैं. राजकिशोर प्रसाद को कांग्रेस द्वारा महापौर प्रत्याशी बनाए जाने और चुनाव जीतने के बाद अब जिले में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का कद और भी बढ़ गया है. महापौर पद को लेकर कांग्रेस में खेमेबाजी शुरू हो गई थी. कई गुट बन गए थे, लेकिन अंत में राजकिशोर के नाम पर सहमति बनी और वे चुनाव भी जीते.
सभापति निर्वाचन की होगी प्रक्रिया
महापौर के पद पर निर्वाचन पूर्ण होने के बाद अब सभापति और अपीलीय समिति के 4 सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होगी जो कि देर शाम तक पूरी की जाएगी.