ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं: पीसीसी चीफ मोहन मरकाम - पीसीसी चीफ मोहन मरकाम

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस छत्तीसगढ़ में पार्टी को मजबूत करने में जुटी हुई है. कांग्रेस लगातार दूसरी बार सत्ता पर दोबारा कब्जा करने का दम भर रही है. तो वहीं बीजेपी कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के लिए तैयारियां कर रही है.

Congress State President Mohan Markam
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 3:53 PM IST

मोहन मरकाम से खास बातचीत

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर सभी पार्टी चुनावी तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस ने भी चुनाव से पहले कमर कस ली है. बघेल सरकार लोगों से भेंट मुलाकात कर जनता को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने बताया कि, कांग्रेस की चुनावी स्ट्रेटजी क्या है? कांग्रेस किस तरह से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है.

सवाल: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के टिकट वितरण की क्या रणनीति है?

जवाब: संगठन स्तर पर प्रारंभिक तैयारियां शुरू हो गई है. समय-समय पर सर्वे भी किया जाता है. संगठन से फीडबैक भी लिया जाता है. सरकार अपनी तैयारी कर रही है. 2023 के चुनाव को लेकर संगठन स्तर पर लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं. हम लोग बूथ कमेटियों का गठन कर रहे हैं. आम जनता से भी राय ले रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कैसे कांग्रेस की सरकार दोबारा बनेगी हमने इसकी पूरी तैयारियां कर ली है. सर्वे के आधार पर, प्रदेश के नेताओं और आलाकमान से चर्चा कर टिकट बांटे जाएंगे

सवाल: सर्वे में कुछ जगहों पर कांग्रेस की स्थिति कमजोर है. क्या कहेंगे?

जवाब: छत्तीसगढ़ में 71 सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं. हम लोगों की कोशिश है कि यदि कुछ कमी है तो उन कमियों को समय रहते दूर किया जाए. इस पर भी काम किया जा रहा है. सरकार ने भी कई सर्वे कराए हैं. हमारे विधायकों को फीडबैक भी दिया गया है. विधायकों को काम करने के तरीके बताए गए हैं. हमारे पास लगभग 6 माह का समय है. इस बीच कुछ कमियां है, तो उसे दूर करने की कोशिश की जाएगी.

सवाल: जिसने बस्तर को साध लिया, वह सत्ता पर काबिज हो जाता है. वर्तमान में बस्तर की 12 सीट आपके पास है. इन पर दोबारा कब्जा के लिए आपकी क्या रणनीति है?

जवाब: अक्सर कहा जाता है कि बस्तर के रास्ते ही छत्तीसगढ़ में सरकार तक पहुंचा जाता है. साल 2018 चुनाव में 12 में से 11 सीटें हमने जीती थी. एक सीट बची थी. उसे उपचुनाव में हमने जीत लिया. अगली बार भी बस्तर से ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की तैयारी है. सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है. संगठन अपने स्तर पर काम कर रहा है. हमें उम्मीद है कि बस्तर की जनता फिर से कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत दिलाएगी.

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी को विषकन्या कहने पर भड़के बघेल ने मन की बात पर किया कटाक्ष, कहा- 'कब सुनेंगे लोगों के मन की बात'

सवाल: पिछले तीन चुनावों में भाजपा विकास के मुद्दे को लेकर लोगों के बीच गई. लेकिन इस बार धर्मांतरण, हिंदुत्व के मुद्दे पर जोर दे रही है. क्या वजह है?

जवाब: भारतीय जनता पार्टी 15 साल छत्तीसगढ़ सरकार में रही है. यदि विकास किया होता तो विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ते. सिर्फ वोट की राजनीति करते रहे. भाजपा ने बस्तर, सरगुजा और छत्तीसगढ़ को ठगने का काम किया है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी साल 2018 विधानसभा चुनाव में सिर्फ 15 सीटों पर सिमट गई थी. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. मुद्दा विहीन भारतीय जनता पार्टी, जनता के पास कैसे जाएगी. इसलिए कई विवादित मुद्दों को छेड़ने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के बहकावे में छत्तीसगढ़ की जनता नहीं आने वाली है. जनता 2023 चुनाव में कांग्रेस पार्टी पर विश्वास करेगी.

सवाल: भगवान राम के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप भाजपा पर लगते रहे हैं. अब इस मुद्दे को भी आप लोगों ने भाजपा से छीन लिया है. जगह-जगह भगवान राम की बड़ी-बड़ी प्रतिमा स्थापित की जा रही है.?

जवाब: भारतीय जनता पार्टी हमेशा भगवान राम के नाम पर वोट मांगती रही है. गाय-गोबर के नाम पर राजनीति करती रही है. लेकिन हमारी सरकार कहती कुछ नहीं है, काम पर विश्वास करती है. हमने करके दिखाया है. भगवान रामचंद्र जी ने छत्तीसगढ़ की धरती पर पदयात्रा की थी. जहां से वे गुजरे थे, वहां आज राम वन गमन पथ का विकास किया जा रहा है. माता कौशल्या मंदिर का विकास किया जा रहा है. गौ माता की सेवा की जा रही है. गोबर खरीदी कर रहे हैं. लगातार हम काम कर रहे हैं. काम पर विश्वास करते हैं. भारतीय जनता पार्टी की तरह, राम के नाम पर वोट की राजनीति हम लोग नहीं करते हैं.

सवाल: चुनाव में कांग्रेस के लिए कौन-कौन सी बड़ी चुनौतियां है?
जवाब: हम चुनौती किसी को नहीं मानते हैं. काम पर विश्वास करते हैं. हमारी सरकार ने जो काम किया है, उन मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच में जाएंगे. उन मुद्दों के आधार पर हम वोट मांगेगे. हमें उम्मीद है कि जनता उस आधार पर वोट करेगी.

मोहन मरकाम से खास बातचीत

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर सभी पार्टी चुनावी तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस ने भी चुनाव से पहले कमर कस ली है. बघेल सरकार लोगों से भेंट मुलाकात कर जनता को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने बताया कि, कांग्रेस की चुनावी स्ट्रेटजी क्या है? कांग्रेस किस तरह से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है.

सवाल: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के टिकट वितरण की क्या रणनीति है?

जवाब: संगठन स्तर पर प्रारंभिक तैयारियां शुरू हो गई है. समय-समय पर सर्वे भी किया जाता है. संगठन से फीडबैक भी लिया जाता है. सरकार अपनी तैयारी कर रही है. 2023 के चुनाव को लेकर संगठन स्तर पर लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं. हम लोग बूथ कमेटियों का गठन कर रहे हैं. आम जनता से भी राय ले रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कैसे कांग्रेस की सरकार दोबारा बनेगी हमने इसकी पूरी तैयारियां कर ली है. सर्वे के आधार पर, प्रदेश के नेताओं और आलाकमान से चर्चा कर टिकट बांटे जाएंगे

सवाल: सर्वे में कुछ जगहों पर कांग्रेस की स्थिति कमजोर है. क्या कहेंगे?

जवाब: छत्तीसगढ़ में 71 सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं. हम लोगों की कोशिश है कि यदि कुछ कमी है तो उन कमियों को समय रहते दूर किया जाए. इस पर भी काम किया जा रहा है. सरकार ने भी कई सर्वे कराए हैं. हमारे विधायकों को फीडबैक भी दिया गया है. विधायकों को काम करने के तरीके बताए गए हैं. हमारे पास लगभग 6 माह का समय है. इस बीच कुछ कमियां है, तो उसे दूर करने की कोशिश की जाएगी.

सवाल: जिसने बस्तर को साध लिया, वह सत्ता पर काबिज हो जाता है. वर्तमान में बस्तर की 12 सीट आपके पास है. इन पर दोबारा कब्जा के लिए आपकी क्या रणनीति है?

जवाब: अक्सर कहा जाता है कि बस्तर के रास्ते ही छत्तीसगढ़ में सरकार तक पहुंचा जाता है. साल 2018 चुनाव में 12 में से 11 सीटें हमने जीती थी. एक सीट बची थी. उसे उपचुनाव में हमने जीत लिया. अगली बार भी बस्तर से ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की तैयारी है. सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है. संगठन अपने स्तर पर काम कर रहा है. हमें उम्मीद है कि बस्तर की जनता फिर से कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत दिलाएगी.

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी को विषकन्या कहने पर भड़के बघेल ने मन की बात पर किया कटाक्ष, कहा- 'कब सुनेंगे लोगों के मन की बात'

सवाल: पिछले तीन चुनावों में भाजपा विकास के मुद्दे को लेकर लोगों के बीच गई. लेकिन इस बार धर्मांतरण, हिंदुत्व के मुद्दे पर जोर दे रही है. क्या वजह है?

जवाब: भारतीय जनता पार्टी 15 साल छत्तीसगढ़ सरकार में रही है. यदि विकास किया होता तो विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ते. सिर्फ वोट की राजनीति करते रहे. भाजपा ने बस्तर, सरगुजा और छत्तीसगढ़ को ठगने का काम किया है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी साल 2018 विधानसभा चुनाव में सिर्फ 15 सीटों पर सिमट गई थी. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. मुद्दा विहीन भारतीय जनता पार्टी, जनता के पास कैसे जाएगी. इसलिए कई विवादित मुद्दों को छेड़ने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के बहकावे में छत्तीसगढ़ की जनता नहीं आने वाली है. जनता 2023 चुनाव में कांग्रेस पार्टी पर विश्वास करेगी.

सवाल: भगवान राम के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप भाजपा पर लगते रहे हैं. अब इस मुद्दे को भी आप लोगों ने भाजपा से छीन लिया है. जगह-जगह भगवान राम की बड़ी-बड़ी प्रतिमा स्थापित की जा रही है.?

जवाब: भारतीय जनता पार्टी हमेशा भगवान राम के नाम पर वोट मांगती रही है. गाय-गोबर के नाम पर राजनीति करती रही है. लेकिन हमारी सरकार कहती कुछ नहीं है, काम पर विश्वास करती है. हमने करके दिखाया है. भगवान रामचंद्र जी ने छत्तीसगढ़ की धरती पर पदयात्रा की थी. जहां से वे गुजरे थे, वहां आज राम वन गमन पथ का विकास किया जा रहा है. माता कौशल्या मंदिर का विकास किया जा रहा है. गौ माता की सेवा की जा रही है. गोबर खरीदी कर रहे हैं. लगातार हम काम कर रहे हैं. काम पर विश्वास करते हैं. भारतीय जनता पार्टी की तरह, राम के नाम पर वोट की राजनीति हम लोग नहीं करते हैं.

सवाल: चुनाव में कांग्रेस के लिए कौन-कौन सी बड़ी चुनौतियां है?
जवाब: हम चुनौती किसी को नहीं मानते हैं. काम पर विश्वास करते हैं. हमारी सरकार ने जो काम किया है, उन मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच में जाएंगे. उन मुद्दों के आधार पर हम वोट मांगेगे. हमें उम्मीद है कि जनता उस आधार पर वोट करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.