ETV Bharat / state

रमन राज के दौरान थाने में हत्या के बाद भी नहीं होती थी कार्रवाई: सुशील आनंद शुक्ला - Sushil Anand Shukla many accusation against then raman government

सूरजपुर में कलेक्टर द्वारा आम लोगों को मारने का वीडियो वारयल होने के बाद भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा ने भूपेश सरकार में अफसरशाही हावी होने का आरोप लगाते हुए तीखे हमले किए हैं. अब कांग्रेस ने इसपर प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला (Congress spokesperson Sushil Anand Shukla) ने कहा कि रमन राज में थानों में हत्या होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती थी. वहीं भूपेश बघेल सरकार में मारपीट मामले में भी आरोपी पर तुरंत कार्रवाई होती है. इसी का नतीजा है कि सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा (Collector Ranbir Sharma) को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने तुरंत हटा दिया.

Congress spokesperson Sushil Anand Shukla
कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला
author img

By

Published : May 23, 2021, 9:46 PM IST

रायपुर: सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा (Collector Ranbir Sharma) की बदतमीजी के वायरल वीडियो पर सीएम भूपेश बघेल ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई भी काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीएम के इस कार्रवाई पर कांग्रस ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार में मारपीट मामले में भी आरोपी पर तुरंत कार्रवाई होती है. वहीं रमन राज में थानों में हत्या होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती थी. यही भाजपा और कांग्रेस की विचारधारा में बुनियादी फर्क है.

थप्पड़मार' कलेक्टर के बाद 'डंडामार' पुलिस अफसर पर भी एक्शन, सूरजपुर TI बसंत खलखो लाइन अटैच

15 साल का बुनियादी फर्क साफ दिख रहा
शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के राज के ढाई साल और भाजपा के राज के पन्द्रह साल का बुनियादी फर्क साफ दिखने लगा है. सूरजपुर कलेक्टर को हटा कर मुख्यमंत्री ने बता दिया छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक अराजकता और प्रशासनिक आतंक का वह युग बीत चुका है. इसका उल्लेख खुद तत्कालीन भाजपा नेता स्व दिलीप सिंह जूदेव और पूर्व सांसद रमेश बैस अनेक बार कर चुके हैं. रमन राज में जनता से व्यवहार का आलम यह था कि थाने में लोगो की हत्याएं हो जाती थी.

झीरम हमले को याद कर भर आईं चश्मदीद की आंखें, कहा-मेरे सामने महेंद्र कर्मा को गले में नक्सलियों ने मारी थी गोली

मूलमुला घटना को कराया याद

शुक्ला ने कहा कि रमन राज के 15 साल के कुशासन में प्रशासनिक आतंकवाद चरम पर था. मूलमुला की घटना छत्तीसगढ़ के लोग आज तक भूले नहीं हैं. किस प्रकार से सतीश नोरगे नामक युवक को थाने में पीट-पीटकर मार दिया गया था. मुंगेली के धन्नू बांधे, कवर्धा में थाने पीट-पीटकर मारने के बाद बताया गया था कि करंट लगने से मौत हुई है. बलौदा बाजार के सुहेला के राम कुमार ध्रुव की पुलिस प्रताड़ना की मौत भी कोई नहीं भूला है.

रायपुर: सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा (Collector Ranbir Sharma) की बदतमीजी के वायरल वीडियो पर सीएम भूपेश बघेल ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई भी काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीएम के इस कार्रवाई पर कांग्रस ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार में मारपीट मामले में भी आरोपी पर तुरंत कार्रवाई होती है. वहीं रमन राज में थानों में हत्या होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती थी. यही भाजपा और कांग्रेस की विचारधारा में बुनियादी फर्क है.

थप्पड़मार' कलेक्टर के बाद 'डंडामार' पुलिस अफसर पर भी एक्शन, सूरजपुर TI बसंत खलखो लाइन अटैच

15 साल का बुनियादी फर्क साफ दिख रहा
शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के राज के ढाई साल और भाजपा के राज के पन्द्रह साल का बुनियादी फर्क साफ दिखने लगा है. सूरजपुर कलेक्टर को हटा कर मुख्यमंत्री ने बता दिया छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक अराजकता और प्रशासनिक आतंक का वह युग बीत चुका है. इसका उल्लेख खुद तत्कालीन भाजपा नेता स्व दिलीप सिंह जूदेव और पूर्व सांसद रमेश बैस अनेक बार कर चुके हैं. रमन राज में जनता से व्यवहार का आलम यह था कि थाने में लोगो की हत्याएं हो जाती थी.

झीरम हमले को याद कर भर आईं चश्मदीद की आंखें, कहा-मेरे सामने महेंद्र कर्मा को गले में नक्सलियों ने मारी थी गोली

मूलमुला घटना को कराया याद

शुक्ला ने कहा कि रमन राज के 15 साल के कुशासन में प्रशासनिक आतंकवाद चरम पर था. मूलमुला की घटना छत्तीसगढ़ के लोग आज तक भूले नहीं हैं. किस प्रकार से सतीश नोरगे नामक युवक को थाने में पीट-पीटकर मार दिया गया था. मुंगेली के धन्नू बांधे, कवर्धा में थाने पीट-पीटकर मारने के बाद बताया गया था कि करंट लगने से मौत हुई है. बलौदा बाजार के सुहेला के राम कुमार ध्रुव की पुलिस प्रताड़ना की मौत भी कोई नहीं भूला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.