रायपुर: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं. अभनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू के पक्ष में प्रचार करने खड़गे अभनपुर पहुंचे हैं. सभा की शुरुआत छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने की. सीएम भूपेश बघेल ने मंच से भाजपा पर जमकर हमला बोला.
-
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge जी की विशाल जनसभा, अभनपुर #मेरा_वोट_कांग्रेस_को https://t.co/wu6kOA3YZi
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge जी की विशाल जनसभा, अभनपुर #मेरा_वोट_कांग्रेस_को https://t.co/wu6kOA3YZi
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 3, 2023LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge जी की विशाल जनसभा, अभनपुर #मेरा_वोट_कांग्रेस_को https://t.co/wu6kOA3YZi
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 3, 2023
रमन सरकार में छत्तीसगढ़ में हुई बड़ी ठगी: भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में धान खरीदी की रकम लगातार बढ़ती जाएगी. लेकिन इससे पहले 15 साल में रमन सरकार में छत्तीसगढ़ के लोगों को बहुत ठगा गया. भाजपा की बात विश्वास करने लायक नहीं है. मोदी ने कहा था कि हर किसी के खाते में 15 लाख रुपये आएंगे. बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी, लेकिन ना नौकरी मिली ना पैसा मिला. देश के लोगों की महंगाई से कम टूट गई हैं. ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. ट्रेन नहीं चला पा रहे देश क्या चलाएंगे.
पीएम मोदी को सिर्फ अडानी का दिखता है विकास: भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांकेर में पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस और विकास में 36 का आंकड़ा है. पीएम मोदी को विकास कैसे दिखेगा ? क्योंकि यहां के लोगों के खाते में हर 3 महीने में मजदूरों के खाते में कांग्रेस सरकार पैसे डाल रही है जो पीएम को नहीं दिख रहा है. पशुपालकों के खाते में पैसे जा रहे हैं जो उन्हें नहीं दिख रहे हैं. इंगलिश मीडियम स्कूल खोले गए वो उन्हें नहीं दिख रहा. पीएम मोदी को गरीबों का विकास नहीं दिखता है उन्हें सिर्फ अडाणी का विकास दिखता हैं.