रायपुर: छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर हर पार्टी खुद को मजबूत करने में जुटी हुई है. इस कड़ी में कांग्रेस हाईकमान ने 5 राज्यों के पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) नियुक्त कर दिया है. छत्तीसगढ़ में भी पर्यवेक्षक की नियुक्ति हो गई है. प्रदेश में ये जिम्मेदारी कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह और मीनाक्षी नटराजन को दी गई है. सीनियर ऑब्जर्वर प्रीतम सिंह को बनाया गया है जबकि मीनाक्षी नटराजन को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है.
एमपी में रणदीप सुरजेवाला बने सीनियर ऑब्जर्वर: बता दें कि प्रीमत सिंह उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हैं, जो छठवीं बार विधायक चुने गए हैं. जबकि मीनाक्षी नटराजन मध्य प्रदेश के मंदसौर लोकसभा सीट से सांसद रह चुकी हैं. छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य 4 राज्यों में भी ऑब्जर्वर की नियुक्ति हुई है. मध्यप्रदेश में रणदीप सुरजेवाला सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त हुए हैं तो चंद्रकांत हंडोरे ऑब्जर्वर नियुक्त हुए हैं.
जानिए कौन हैं प्रीतम सिंह: प्रीतम सिंह उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. ये कांग्रेस में सालों से सक्रिय हैं. प्रीतम सिंह 4 मई 2017 से 22 जुलाई 2021 तक उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं. प्रीतम सिंह साल 2002 से 2007 और 2012 से 2017 तक कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.
जानिए कौन हैं मीनाक्षी नटराजन: मीनाक्षी नटराजन मध्यप्रदेश के मंदसौर से कांग्रेस की सांसद रही हैं. मीनाक्षी को पिछले चुनाव में भी कांग्रेस ने मैदान में उतारा था. लेकिन वह सुधीर गुप्ता से हार गई थीं. मीनाक्षी नटराजन इस समय राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वे मंदसौर मध्यप्रदेश के संसदीय क्षेत्र से सांसद भी रही हैं. नटराजन को गांधी परिवार का करीबी माना जाता है.
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की चुनावी तैयारियों की निगरानी के लिए चुनाव पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ये आदेश जारी किया है. कांग्रेस चुनावी तैयारियों के बीच दिग्गज नेताओं का चयन कर रही है. प्रदेश में आगामी चुनाव में विपक्ष को मात देने की कांग्रेस बेहतर प्रयास कर रही है.