रायपुर: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने असम और पुड्डुचेरी में जीत दर्ज की है. वहीं पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी ने तीन से 70 सीटों का आंकड़ा पार किया है. पश्चिम बंगाल में टीएमसी की आंधी में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं तमिलनाडु में डीएमके सरकार बनाने जा रही है. केरल में LDF सरकार बचाने में कामयाबी रही. असम चुनाव (assam election 2021) के नतीजों में बीजेपी सरकार दमदार तरीके से वापसी करती हुई नजर आ रही है. असम में कांग्रेस 50 का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाई है.
सीएम भूपेश बघेल ने पांचों राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में जीत करने वाले सभी पक्ष विपक्ष के नेताओं को बधाई दी है. सीएम ने यह बधाई ट्विटर के जरिए दी है. सीएम के बधाई वाले ट्वीट पर उनकी ही पार्टी की विधायक शकुंतला साहू ने सवाल खड़ा कर दिया और कांग्रेस पार्टी को आत्ममंथन की सलाह दे डाली.
कांग्रेस विधायक ने सीएम के ट्वीट पर खड़े किए सवाल
शकुंतला साहू साहू ने सीएम भूपेश बघेल से पूछा है कि सीएम के ट्टीट को लेकर उनकी ही पार्टी की विधायक और संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने सवाल खड़े किए हैं. कसडोल से कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू ने सीएम के ट्वीट पर लिखा है कि दूसरों की जीत पर हम लोग कब तक जश्न मनाएंगे...? हमें और हमारी कांग्रेस पार्टी को गहरी आत्म मंथन की जरूरत है..!!
सीएम भूपेश बघेल ने प्रत्याशियों को जीत की दी बधाई
असम चुनाव प्रभारी और सीएम भूपेश बघेल (cm Bhupesh Baghel) ने ट्वीट कर पक्ष-विपक्ष के सभी प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी है. अपने ट्वीट में सीएम भूपेश बघेल ने बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधा है. सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'उनके द्वारा साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण, लोकतंत्र विरोधी षड्यंत्रों, तमाम अनैतिक कोशिशों के बावजूद. इन विधानसभा चुनावों में हमारे कांग्रेस के प्रत्याशी जनता के मुद्दों पर डटे और अड़े रहे, विचलित नहीं हुए, योद्धा की तरह लड़े। हमें इस बात का गर्व है।, पक्ष-विपक्ष के सभी विजेताओं को बधाई.
असम चुनाव में नहीं चला बघेल का करिश्मा, 38 सीटों पर किया प्रचार, 11 पर मिली कामयाबी
बीजेपी की सत्ता असम में बरकरार
दरअसल, असम विधानसभा चुनाव (assam election 2021) में बीजेपी एक बार फिर एकतरफा जीत दर्ज करती नजर आ रही है. बीजेपी गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रहा है. जबकि कांग्रेस जबकि कांग्रेस गठबंधन एक बार फिर अपने पुराने आंकड़े पर सिमटता दिख रहा है. असम विधानसभा चुनाव की कुल 126 सीटों पर चुनाव हुए हैं. बीजेपी गठबंधन 75 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं कांग्रेस 49 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है. वहीं अन्य के खाते में 2 सीटें मिलती नजर आ रही है.
असम चुनाव प्रभारी थे सीएम भूपेश बघेल
असम चुनाव में हार से छत्तीसगढ़ कांग्रेस (chhattisgarh congress) को निराशा हाथ लगी है. दरअसल, इस चुनाव की कमान सीएम भूपेश बघेल (cm Bhupesh Baghel) के पास थी. सीएम भूपेश बघेल ने अपने चुनावी प्रचार के दौरान 38 जनसभाओं को संबोधित किया था. उनमें से 11 ही सीटें कांग्रेस के पक्ष में दिखाई दे रही है. हालांकि चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल असम में 100 से ज्यादा सीट जीतने के दावे मीडिया के सामने करते थे.