रायपुर: Article 370 से हमको और आम आदमी को कोई मतलब नहीं है. तीन तलाक से भी आम आदमी को कोई मतलब नहीं है. इससे आम आदमी का क्या भला होगा. यह कहना है कांग्रेस नेता और रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे का. सोमवार को कांग्रेस नेता ने पार्टी प्रदेश कार्यालय में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे विनिवेश एवं निजीकरण का हम विरोध करते हैं. इस बीच सभापति प्रमोद दुबे ने आर्टिकल-370 और तीन तलाक पर अपनी राय रखी. कांग्रेस का आरोप है कि आर्टिकल- 370 और तीन तलाक हटाए जाने से आम लोगों को कोई भला नहीं हुआ है.
तेलीबांधा मरीन ड्राइव में नहीं वसूला जाएगा पार्किंग शुल्क: महापौर
रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि आज बीजेपी हमारे घोषणा पत्र पर बात करती है. लेकिन केंद्र सरकार को इस बात का भी जवाब देना चाहिए कि 2 साल पहले केंद्र सरकार ने 75 घोषणा की थी, उनमें से कितनी घोषणाएं पूरी हुई है. पीएम मोदी ने कहा था देश में 75 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. 60 साल से ऊपर वाले किसान हो या व्यापारी सबको पेंशन दी जाएगी. लेकिन 75 में से एक वादे को केंद्र सरकार ने पूरा नहीं किया है. उन्होंने तंज कसा कि हमें गंगाजल की याद दिलाने वाले ने खुद अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र बताया था आज उस संकल्प का क्या हुआ?
कांग्रेस नेता ने कहा कि 370 से हमको और आम आदमी को कोई मतलब नहीं है. तीन तलाक से भी आम आदमी को कोई मतलब नहीं है.