रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन के बाद रायपुर के जोरा में एक बड़ी आम सभा आयोजित की गई थी. जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पी चिदंबरम सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. इस दौरान एक एक कर मंच पर मौजूद प्रमुख नेताओं ने लोगों को संबोधित किया.
कांग्रेस के दिग्गजों ने जनता को किया संबोधित: इस बीच सबसे पहले पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी बात रखी. बाद में प्रियंका गांधी ने पूरे जोश खरोश के साथ वहां की जनता को संबोधित किया और अपनी बात रखी. बाद में अशोक गहलोत और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोगों को संबोधित किया.
प्रियंका गांधी का भाषण सुनने उमड़ी भीड़: लेकिन इस बीच सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि जब प्रियंका गांधी का भाषण चल रहा था, तो उस दौरान सभा स्थल खचाखच भरा हुआ था. खड़े होने की भी जगह नहीं थी. लोग बड़े उत्साह के साथ प्रियंका गांधी का भाषण सुन रहे थे. उनके भाषण में नारे लगा रहे थे, लेकिन प्रियंका का भाषण समाप्त होते इन लोगों का वहां से जाना शुरु हो गया. आलम यह था कि प्रियंका के बाद भाषण देने पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाषण में लगभग 25% कुर्सियां खाली हो गई. खड़े हुए लोग कार्यक्रम स्थल से बाहर की ओर रवाना होने लगे.
यह भी पढ़ें: Congress Sankalp 2024 हमें एक साथ लड़ने की जरूरत, हमारे संगठन के सामने बड़ी चुनौती: प्रियंका गांधी
मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी किया संबोधित: बाद में जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाषण देना शुरू किया. उसके कुछ देर बाद प्रियंका गांधी भी मंच से जा चुकी थी. प्रियंका के जाते ही सभा स्थल से भारी संख्या में लोगों का निकलना शुरू हो गया और जब मल्लिकार्जुन खड़गे का भाषण समाप्त हुआ. तब तक मैदान में महज 25% लोग ही मौजूद थे, बाकी सारी कुर्सियां खाली थी और मैदान खाली हो चुका था.
मैदान के इस दृश्य को देख कर कह सकते हैं कि आज जो भी लोग सभा स्थल में पहुंचे थे. वे किसी और का भाषण नहीं बल्कि प्रियंका गांधी का भाषण ही सुनना चाहते थे. उनके भाषण के बाद ही वे वहां से रवाना हो गए.