ETV Bharat / state

रायपुर पहुंचे पीएल पुनिया, कांग्रेस समन्वय समिति की लेंगे बैठक, निगम मंडल की तीसरी सूची हो सकती है फाइनल - रायपुर दौरे पर पीएल पुनिया

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में शनिवार को प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया रायपुर पहुंच चुके हैं.

congress coordination committee meeting
कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 10:18 AM IST

Updated : Nov 28, 2020, 6:32 PM IST

रायपुर: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया रायपुर पहुंच चुके हैं. पुनिया एयरपोर्ट से सीएम हाउस के लिए रवाना हो गए हैं. पीएल पुनिया शनिवार से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर हैं. इस दौरान वे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे शाम 6 बजे राजीव भवन रायपुर में प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में शामिल होंगे. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन के भीतर बेहतर तालमेल के साथ सत्ता और संगठन में समन्वय शनिवार को होने वाली कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक का प्रमुख एजेंडा होने की उम्मीद जताई जा रही है. मरवाही में पार्टी की शानदार जीत के बाद प्रदेश की राजनैतिक परिस्थितियों पर भी कांग्रेस के फ्रंट लाइन नेता मंथन कर सकते हैं.

पढ़ें: रायपुर: धान खरीदी से पहले भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा संभव

निगम मंडल की तीसरी सूची पर चर्चा संभव

निगम-मंडल अध्यक्षों की सूची कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में फाइनल हो सकती है. निगम मंडलों की दो सूची तो पहले जारी हुई है, लेकिन तीसरी सूची पर सभी की निगाहें टिकी हैं. आज कांग्रेस समन्वय समिति निगम मंडल की तीसरी सूची पर मुहर लगा सकती है.

बचे पदों पर हो सकती है नियुक्ति की चर्चा

बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सह प्रभारी चंदन यादव, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित वरिष्ठ मंत्री और वरिष्ठ विधायक शामिल होंगे. इस बैठक में निगम मंडल के अलावा संगठन में बचे पदों पर नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. कांग्रेस की कोशिश है कि दिसंबर तक सभी पदों पर नियुक्तियां कर ली जाए.

200 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां बाकी

15 साल बाद सत्ता में लौटी कांग्रेस की सरकार 17 दिसंबर को दो साल पूरा करने जा रही है, लेकिन अब तक राज्य सरकार के सभी निगम-मंडल और बोर्ड में नियुक्तियां नहीं हो पाई हैं. जुलाई में एक दर्जन निगम-मंडल और बोर्ड में 32 नेताओं को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य की जिम्मेदारी दी गई, लेकिन अभी भी करीब 50 निगम-मंडल बोर्ड और प्राधिकरण में नियुक्तियां नहीं हुई हैं. इन संस्थाओं में 200 से अधिक पदाधिकारियों की नियुक्ति होनी है.

जांजगीर चांपा के शिवरीनारायण के कार्यक्रम में भी होंगे शामिल

रविवार 29 नवंबर को पुनिया और चंदन यादव सुबह 11 बजे राजधानी रायपुर से जांजगीर चांपा के शिवरीनारायण के लिए रवाना होंगे. जहां वे की स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और शाम 5 बजे रायपुर लौट आएंगे. दोनों शाम 7:30 बजे नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे.

रायपुर: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया रायपुर पहुंच चुके हैं. पुनिया एयरपोर्ट से सीएम हाउस के लिए रवाना हो गए हैं. पीएल पुनिया शनिवार से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर हैं. इस दौरान वे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे शाम 6 बजे राजीव भवन रायपुर में प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में शामिल होंगे. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन के भीतर बेहतर तालमेल के साथ सत्ता और संगठन में समन्वय शनिवार को होने वाली कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक का प्रमुख एजेंडा होने की उम्मीद जताई जा रही है. मरवाही में पार्टी की शानदार जीत के बाद प्रदेश की राजनैतिक परिस्थितियों पर भी कांग्रेस के फ्रंट लाइन नेता मंथन कर सकते हैं.

पढ़ें: रायपुर: धान खरीदी से पहले भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा संभव

निगम मंडल की तीसरी सूची पर चर्चा संभव

निगम-मंडल अध्यक्षों की सूची कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में फाइनल हो सकती है. निगम मंडलों की दो सूची तो पहले जारी हुई है, लेकिन तीसरी सूची पर सभी की निगाहें टिकी हैं. आज कांग्रेस समन्वय समिति निगम मंडल की तीसरी सूची पर मुहर लगा सकती है.

बचे पदों पर हो सकती है नियुक्ति की चर्चा

बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सह प्रभारी चंदन यादव, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित वरिष्ठ मंत्री और वरिष्ठ विधायक शामिल होंगे. इस बैठक में निगम मंडल के अलावा संगठन में बचे पदों पर नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. कांग्रेस की कोशिश है कि दिसंबर तक सभी पदों पर नियुक्तियां कर ली जाए.

200 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां बाकी

15 साल बाद सत्ता में लौटी कांग्रेस की सरकार 17 दिसंबर को दो साल पूरा करने जा रही है, लेकिन अब तक राज्य सरकार के सभी निगम-मंडल और बोर्ड में नियुक्तियां नहीं हो पाई हैं. जुलाई में एक दर्जन निगम-मंडल और बोर्ड में 32 नेताओं को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य की जिम्मेदारी दी गई, लेकिन अभी भी करीब 50 निगम-मंडल बोर्ड और प्राधिकरण में नियुक्तियां नहीं हुई हैं. इन संस्थाओं में 200 से अधिक पदाधिकारियों की नियुक्ति होनी है.

जांजगीर चांपा के शिवरीनारायण के कार्यक्रम में भी होंगे शामिल

रविवार 29 नवंबर को पुनिया और चंदन यादव सुबह 11 बजे राजधानी रायपुर से जांजगीर चांपा के शिवरीनारायण के लिए रवाना होंगे. जहां वे की स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और शाम 5 बजे रायपुर लौट आएंगे. दोनों शाम 7:30 बजे नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे.

Last Updated : Nov 28, 2020, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.